ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद बैचेन कांग्रेस, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को बताए ये कारण - Congress Fact Finding Committee - CONGRESS FACT FINDING COMMITTEE

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में मिली हार का मंथन किया. मध्य प्रदेश में दो दिनों तक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में चुनाव में मिली हार के कारणों पर चर्चा की गई.

CONGRESS FACT FINDING COMMITTEE
मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद बैचेन कांग्रेस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 6:37 PM IST

भोपाल। एमपी में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों ने हारे हुए प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा कर हार के कारणों की जानकारी ली. इस दौरान प्रत्याशियों ने कमेटी के सामने खुलकर हार के कारणों का खुलासा किया. बता दें कि यह बैठक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चाव्हण, सप्तगिरी उल्का और जिग्नेश मेवाड़ी की अध्यक्षता में हुई.

फूल सिंह बरैया ने लगाए आरोप (ETV Bharat)

फूल सिंह ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप

लोकसभा चुनाव में भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूल सिंह ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कमेटी को बताया कि वो 2 लाख वोटों से जीत रहे थे, लेकिन भाजपा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सेट कर लिया था. कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को थाने में बिठा लिया था. इसके बाद बड़े स्तर पर बूथ कैप्चरिंग कराई गई. जिससे कांग्रेस हार गई.

बरैया बोले, कांग्रेस लड़ने में कमजोर

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को अपना जबाव देने के बाद मीडिया से बता करते हुए फूल सिंह बरैया ने बताया कि 'कांग्रेस लड़ने में कमजोर है. वह भाजपा की तरह मुद्दा नहीं उठा पाती है. वो बोले कि मनमोहन सरकार में बेहतर काम हुए, लेकिन भाजपा ने टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले को बढ़ा-चढ़ा कर बताया. जबकि बाद में पता चला कि यह तो घोटाला था ही नहीं. बरैया ने बताया कि यदि भाजपा लोकसभा चुनाव में बूथ कैप्चरिंग नहीं कराती, तो कांग्रेस पार्टी भिंड से जीत रही थी.'

विधायक और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से नुकसान

मुरैना से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस से 6 बार के विधायक रहे रामनिवास रावत और सूमावली से पूर्व विधायक के पार्टी छोड़ने से संगठन कमजोर हुआ. इस बीच बहुत से कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी. यही मुरैना में कांग्रेस की हार का कारण बना.

ग्वालियर प्रत्याशी बोले, मैं अपनी गलती मानता हूं

ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रवीण पाठक ने बताया कि 'हमारे यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत-हार का मामूली अंतर रहा. चुनाव प्रचार के दौरान सभी कांग्रेस के बड़े नेताओं का सहयोग मिला. ऐसे में हार का जिम्मा किसी और पर थोपने की बजाय, हम खुद अपनी हार का चिंतन कर रहे हैं. इसमें मैं अपनी गलती मानता हूं.'

बैठक में कमलनाथ और नकुल नाथ नहीं हुए शामिल

इस बैठक में लोकसभा चुनाव हारने वाले सभी प्रत्याशियों को बुलाया था. जिसमें करीब 26 प्रत्याशी बैठक में पहुंचे. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ इस बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि दोनों ही विदेश दौरे पर हैं, जिस कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके.

यहां पढ़ें...

नर्सिंग घोटाले पर एमपी विधानसभा में जंग, कैलाश विजयवर्गीय बोले- सदन मंडी नहीं, विपक्ष का करार तंज

5 जून से अगले चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस, संगठन को मजबूत करने 15 जून से होगा मंथन अभियान

दो दिन चली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक दो दिन हुई. पहले दिन लोकसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक हुई. जबकि दूसरे दिन यानि रविवार को पॉलिटिकल अफेयरर्स कमेटी की बैइक होगी. इसमें फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर संगठन को मजबूत करने के लिए मंथन करेंगे.

भोपाल। एमपी में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्यों ने हारे हुए प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा कर हार के कारणों की जानकारी ली. इस दौरान प्रत्याशियों ने कमेटी के सामने खुलकर हार के कारणों का खुलासा किया. बता दें कि यह बैठक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चाव्हण, सप्तगिरी उल्का और जिग्नेश मेवाड़ी की अध्यक्षता में हुई.

फूल सिंह बरैया ने लगाए आरोप (ETV Bharat)

फूल सिंह ने भाजपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप

लोकसभा चुनाव में भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूल सिंह ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कमेटी को बताया कि वो 2 लाख वोटों से जीत रहे थे, लेकिन भाजपा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सेट कर लिया था. कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को थाने में बिठा लिया था. इसके बाद बड़े स्तर पर बूथ कैप्चरिंग कराई गई. जिससे कांग्रेस हार गई.

बरैया बोले, कांग्रेस लड़ने में कमजोर

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को अपना जबाव देने के बाद मीडिया से बता करते हुए फूल सिंह बरैया ने बताया कि 'कांग्रेस लड़ने में कमजोर है. वह भाजपा की तरह मुद्दा नहीं उठा पाती है. वो बोले कि मनमोहन सरकार में बेहतर काम हुए, लेकिन भाजपा ने टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले को बढ़ा-चढ़ा कर बताया. जबकि बाद में पता चला कि यह तो घोटाला था ही नहीं. बरैया ने बताया कि यदि भाजपा लोकसभा चुनाव में बूथ कैप्चरिंग नहीं कराती, तो कांग्रेस पार्टी भिंड से जीत रही थी.'

विधायक और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने से नुकसान

मुरैना से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस से 6 बार के विधायक रहे रामनिवास रावत और सूमावली से पूर्व विधायक के पार्टी छोड़ने से संगठन कमजोर हुआ. इस बीच बहुत से कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी. यही मुरैना में कांग्रेस की हार का कारण बना.

ग्वालियर प्रत्याशी बोले, मैं अपनी गलती मानता हूं

ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रवीण पाठक ने बताया कि 'हमारे यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत-हार का मामूली अंतर रहा. चुनाव प्रचार के दौरान सभी कांग्रेस के बड़े नेताओं का सहयोग मिला. ऐसे में हार का जिम्मा किसी और पर थोपने की बजाय, हम खुद अपनी हार का चिंतन कर रहे हैं. इसमें मैं अपनी गलती मानता हूं.'

बैठक में कमलनाथ और नकुल नाथ नहीं हुए शामिल

इस बैठक में लोकसभा चुनाव हारने वाले सभी प्रत्याशियों को बुलाया था. जिसमें करीब 26 प्रत्याशी बैठक में पहुंचे. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ इस बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि दोनों ही विदेश दौरे पर हैं, जिस कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके.

यहां पढ़ें...

नर्सिंग घोटाले पर एमपी विधानसभा में जंग, कैलाश विजयवर्गीय बोले- सदन मंडी नहीं, विपक्ष का करार तंज

5 जून से अगले चुनाव की तैयारी में जुटेगी कांग्रेस, संगठन को मजबूत करने 15 जून से होगा मंथन अभियान

दो दिन चली फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक दो दिन हुई. पहले दिन लोकसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक हुई. जबकि दूसरे दिन यानि रविवार को पॉलिटिकल अफेयरर्स कमेटी की बैइक होगी. इसमें फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर संगठन को मजबूत करने के लिए मंथन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.