ETV Bharat / state

विकासनगर तहसील में कांग्रेस का प्रदर्शन, नशे के व्यापार पर रोक लगाने की मांग

Nasha Chhodo Bharat Jodo in Vikasnagar विकासनगर में कांग्रेस नेता नवप्रभात ने 'नशा छोड़ो भारत जोड़ो' की मुहिम चलाई है. इसी कड़ी में नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेसी विकासनगर तहसील पहुंचे और नशे पर रोक लगाने की मांग की.

Vikasnagar Congress Protest
विकासनगर तहसील में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 10:46 PM IST

विकासनगर: कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज तहसील परिसर में गरजे. जहां उन्होंने नशे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही तहसील प्रशासन के माध्यम से सीएम धामी को एक ज्ञापन भी भेजा. वहीं, कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि नशे के व्यापारियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस पर रोक लगाया जाना जरूरी है.

बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने बीती 26 जनवरी से 'नशा छोड़ो भारत जोड़ो' सत्याग्रह के नाम से बढ़ते नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाई हुई है. जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही नशे के खिलाफ जंग में उनके हस्ताक्षर लेकर लोगों का समर्थन भी हासिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में नवप्रभात के नेतृत्व में हजारों लोगों के हस्ताक्षर से भरा एक ज्ञापन तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजा.

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि उत्तराखंड में नशे का उत्पादन नहीं होता है. क्योंकि, यहां बाहरी राज्यों से भारी मात्रा में नशे की खेप लाई जाती है. जिसकी रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो नशे के तस्करी और कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. कांग्रेस का लक्ष्य है कि वो हर परिवार को इस सत्याग्रह से जोड़ें. कई परिवार इस व्यापार की चपेट में आने से नष्ट हो गए.

नवप्रभात ने कहा कि जब एक नौजवान नशे की चपेट में आता है तो उसका पूरा का पूरा परिवार प्रभावित होता है. वो नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी के साथ अन्य अपराध से भी जुड़ जाता है. इसलिए ज्यादा चिंतित है कि युवा नशे की ओर जा रहे हैं. असली अपराधी वो लोग हैं, जो इस व्यापार को कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज तहसील परिसर में गरजे. जहां उन्होंने नशे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही तहसील प्रशासन के माध्यम से सीएम धामी को एक ज्ञापन भी भेजा. वहीं, कांग्रेस नेता नवप्रभात ने कहा कि नशे के व्यापारियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. इस पर रोक लगाया जाना जरूरी है.

बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने बीती 26 जनवरी से 'नशा छोड़ो भारत जोड़ो' सत्याग्रह के नाम से बढ़ते नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाई हुई है. जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही नशे के खिलाफ जंग में उनके हस्ताक्षर लेकर लोगों का समर्थन भी हासिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में नवप्रभात के नेतृत्व में हजारों लोगों के हस्ताक्षर से भरा एक ज्ञापन तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजा.

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि उत्तराखंड में नशे का उत्पादन नहीं होता है. क्योंकि, यहां बाहरी राज्यों से भारी मात्रा में नशे की खेप लाई जाती है. जिसकी रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो नशे के तस्करी और कारोबार पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. कांग्रेस का लक्ष्य है कि वो हर परिवार को इस सत्याग्रह से जोड़ें. कई परिवार इस व्यापार की चपेट में आने से नष्ट हो गए.

नवप्रभात ने कहा कि जब एक नौजवान नशे की चपेट में आता है तो उसका पूरा का पूरा परिवार प्रभावित होता है. वो नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी के साथ अन्य अपराध से भी जुड़ जाता है. इसलिए ज्यादा चिंतित है कि युवा नशे की ओर जा रहे हैं. असली अपराधी वो लोग हैं, जो इस व्यापार को कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.