अजमेर : शहर की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पार्षदों का आरोप है कि प्रशासन सरकार को खुश करने के लिए बड़े आयोजन करवाता है, जबकि जनता की तकलीफ से प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेसी पार्षदों ने चेतावनी दी है कि परेशान जनता उनके साथ है. जल्द ही सड़क पर बने गड्ढों को नहीं भरवाया गया तो प्रशासन के खिलाफ जनांदोलन होगा.
अजमेर की बदहाल सड़कों के हैं दूर तक चर्चे : कांग्रेसी पार्षद नरेश सत्याना ने कहा कि स्मार्ट शहर अजमेर में विकास की पोल यहां की सड़कें खोल रही हैं. स्मार्ट सिटी की बदहाल सड़कों पर चलने का बुरा अनुभव स्थानीय लोग रोज ले रहे हैं. अब स्मार्ट सिटी अजमेर की सड़कों की बदहाली के चर्चे देश के कोने-कोने तक भी पहुंच रहे हैं. अजमेर में दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी बदहाल सड़कों से होकर ही गुजरना पड़ता है. ये श्रद्धालु वापस लौटते वक्त बदहाल सड़कों वाली अजमेर की छवि लेकर लौट रहे हैं. शहर की प्रमुख सड़क ही बदल नहीं है, बल्कि शहर के कई वार्ड की सड़कों का हाल इससे भी बुरा है.
कांग्रेस के पार्षद ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कुछ पार्षद अर्धनग्न भी हो गए और नंगे पैर गड्ढों वाली सड़क पर घूमने का अनुभव लेते नजर आए. कांग्रेसी पार्षद नरेश सत्याना ने कहा कि प्रशासन को एक वर्ष से लगातार ज्ञापन देखकर शहर की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं नही रेंग रही है. सत्यवान ने कहा कि अजमेर की जनता बदहाल सड़कों से परेशान है और वह हमारे साथ है. जल्द ही सड़कों पर बने गड्ढों को नहीं भरा गया तो जन आंदोलन होगा.