शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान में भाजपा नेतृत्व के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मशाल जुलूस निकाला. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए. यहां सोमवार को यह कैंडल मार्च कथित तौर पर असंवैधानिक तरीकों से राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों के लिए भाजपा नेतृत्व के खिलाफ निकाला गया. जो अंबडेकर चौक, चौड़ा मैदान में संपन्न हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए.
'भाजपा कर रही लोकतंत्र की हत्या का प्रयास'
इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जनता वोटों से चुनकर जो सरकार बनाती है. भाजपा ने उसको तोड़कर लोकतंत्र को हत्या का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपानीत केन्द्र सरकार ने सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राज्य सरकार को आघात पहुंचा कर जनमत की अनदेखी करने की कोशिश की गई.
'पूर्व बीजेपी सरकार ने बढ़ाया प्रदेश पर कर्ज का बोझ'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सत्ता में रहते हुए राज्य के संसाधनों का जम कर दुरूपयोग किया और उनके आर्थिक कुप्रबंधन से प्रदेशवासियों पर कर्ज का भारी बोझ बढ़ता गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता सुख को भोगने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है. वर्तमान सरकार ने इसी भावना से कार्य करते हुए अपने एक वर्ष के कार्यकाल में राजस्व बढ़ाने के सफल प्रयास किए हैं. जिसमें सरकार सफल रही है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार ने अपनी पांच चुनावी गारंटियों को पूरा करते हुए युवा, महिला, किसान व कर्मचारियों सहित हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है. उन्होंने दोहराया कि जनता द्वारा चुनी गई कांग्रेस सरकार अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी. इस मशाल जुलूस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह सहित कैबिनेट मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, मुख्य संसदीय सचिव, विधायक विभिन्न पार्टी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढे़ं- अटल टनल के आगे बनेगी एक और टनल, 12 महीने लेह जाना होगा संभव- अनुराग ठाकुर