ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर सस्पेंस होगा खत्म, कांग्रेस आज कर सकती है लिस्ट जारी - Congress Candidates List

Chhattisgarh Congress Candidates List छत्तीसगढ़ की छह सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं. लेकिन बाकी पांच सीटों को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने कहा है कि आज कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. उन्होंने मजबूत उम्मीदवार को टिकट दिये जाने की बात कही है. साथ ही दीपक बैज ने खुद की देवदारी पर भी बड़ा बयान दिया है. Lok Sabha Poll 2024

Chhattisgarh Congress Candidates List
छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 19, 2024, 5:01 PM IST

पांच सीटों को लेकर बोले पीसीसी प्रमुख दीपक बैज

रायपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कांग्रेस ने अब तक छत्तीसगढ़ की पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जबकि एक लोकसभा सीट बस्तर के लिए कल चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने में हो रही देरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

आज आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान उम्मीदवारों की सूची के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा, "आज किसी भी समय कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

अपनी दावेदारी पर बोले दीपक बैज: बस्तर लोकसभा सीट से उनकी दावेदारी के सवाल पर दीपक बैज ने कहा, "सवाल मेरा नहीं हैं. आप लोग हमेशा यही सवाल पूछते हैं और मेरा यही जवाब होता है. सवाल दीपक बैज का नहीं, सवाल है 11 सीटों का, छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता का है."

"पार्टी सभी 11 सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरेगी. 6 सीट पर मजबूत उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पांच और मजबूत उम्मीदवार लोकसभा चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे. इस पर लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीतेगी. हमें भी लिस्ट का इंतजार है. हम भी चाह रहे हैं कि जल्दी नाम की घोषणा हो जाए. आज संभवत लिस्ट आ जाएगी." - दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

पांट सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय नहीं : दरअसल, भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उसके बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया. लेकिन अब तक पांच लोकसभा सीटों पर नाम की घोषणा नहीं की गई है. जबकि पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना भी जारी हो जाएगी.

पहले चरण में बस्तर सीट होगा चुनाव: पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर चुनाव होने हैं और बस्तर से अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वर्तमान में बस्तर लोकसभा सीट से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहे हैं कि दीपक बैज को पार्टी दोबारा मौका दे सकती है या फिर दीपक बैज को किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ए जाने की भी संभावना है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लेटर बम, पूर्व महासचिव ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष पर लगाए 5 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप
इलेक्टोरल बॉन्ड केस में बीजेपी की मान्यता हो खत्म, रायपुर में बोले दीपक बैज, पीएम केयर फंड की भी मांगी जानकारी
राजनांदगांव में भूपेश बघेल के मंच पर छलका जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाउ का दर्द

पांच सीटों को लेकर बोले पीसीसी प्रमुख दीपक बैज

रायपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कांग्रेस ने अब तक छत्तीसगढ़ की पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जबकि एक लोकसभा सीट बस्तर के लिए कल चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने में हो रही देरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

आज आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान उम्मीदवारों की सूची के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा, "आज किसी भी समय कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

अपनी दावेदारी पर बोले दीपक बैज: बस्तर लोकसभा सीट से उनकी दावेदारी के सवाल पर दीपक बैज ने कहा, "सवाल मेरा नहीं हैं. आप लोग हमेशा यही सवाल पूछते हैं और मेरा यही जवाब होता है. सवाल दीपक बैज का नहीं, सवाल है 11 सीटों का, छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता का है."

"पार्टी सभी 11 सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरेगी. 6 सीट पर मजबूत उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पांच और मजबूत उम्मीदवार लोकसभा चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे. इस पर लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीतेगी. हमें भी लिस्ट का इंतजार है. हम भी चाह रहे हैं कि जल्दी नाम की घोषणा हो जाए. आज संभवत लिस्ट आ जाएगी." - दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

पांट सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय नहीं : दरअसल, भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उसके बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया. लेकिन अब तक पांच लोकसभा सीटों पर नाम की घोषणा नहीं की गई है. जबकि पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना भी जारी हो जाएगी.

पहले चरण में बस्तर सीट होगा चुनाव: पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर चुनाव होने हैं और बस्तर से अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वर्तमान में बस्तर लोकसभा सीट से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहे हैं कि दीपक बैज को पार्टी दोबारा मौका दे सकती है या फिर दीपक बैज को किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ए जाने की भी संभावना है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लेटर बम, पूर्व महासचिव ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष पर लगाए 5 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप
इलेक्टोरल बॉन्ड केस में बीजेपी की मान्यता हो खत्म, रायपुर में बोले दीपक बैज, पीएम केयर फंड की भी मांगी जानकारी
राजनांदगांव में भूपेश बघेल के मंच पर छलका जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाउ का दर्द
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.