रायपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कांग्रेस ने अब तक छत्तीसगढ़ की पांच लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जबकि एक लोकसभा सीट बस्तर के लिए कल चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने में हो रही देरी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
आज आ सकती है कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान उम्मीदवारों की सूची के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा, "आज किसी भी समय कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.
अपनी दावेदारी पर बोले दीपक बैज: बस्तर लोकसभा सीट से उनकी दावेदारी के सवाल पर दीपक बैज ने कहा, "सवाल मेरा नहीं हैं. आप लोग हमेशा यही सवाल पूछते हैं और मेरा यही जवाब होता है. सवाल दीपक बैज का नहीं, सवाल है 11 सीटों का, छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता का है."
"पार्टी सभी 11 सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरेगी. 6 सीट पर मजबूत उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. पांच और मजबूत उम्मीदवार लोकसभा चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे. इस पर लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीतेगी. हमें भी लिस्ट का इंतजार है. हम भी चाह रहे हैं कि जल्दी नाम की घोषणा हो जाए. आज संभवत लिस्ट आ जाएगी." - दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
पांट सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय नहीं : दरअसल, भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उसके बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया. लेकिन अब तक पांच लोकसभा सीटों पर नाम की घोषणा नहीं की गई है. जबकि पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना भी जारी हो जाएगी.
पहले चरण में बस्तर सीट होगा चुनाव: पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर चुनाव होने हैं और बस्तर से अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. वर्तमान में बस्तर लोकसभा सीट से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहे हैं कि दीपक बैज को पार्टी दोबारा मौका दे सकती है या फिर दीपक बैज को किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ए जाने की भी संभावना है.