चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सोहना से रोहताश खटाना, उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने पांचवी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया. सभी 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भिवानी की सीट कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के लिए छोड़ दी है.
Haryana elections | Congress fields Naresh Selwal from Uklana constituency. Jasbir Singh (Jessi Petwar) to contest from Narnaund. pic.twitter.com/MclPeV7vAk
— ANI (@ANI) September 12, 2024
90 में से 89 उम्मीदवारों का किया ऐलान: पांचवी लिस्ट में अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण सचिन कुंडू, नरवाना से सतीश दुबलैन, रानियां से सर्व मित्र कंबोज और तिंगाव से रोहित नागर का नाम शामिल है. इससे पहले बुधवार की रात कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की थी. जिसमें में कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था. फिलहाल कांग्रेस 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
Rohtash Khatana to be the Congress candidate for the Haryana Assembly elections.
— ANI (@ANI) September 12, 2024
Party allocates Bhiwani Assembly Constituency to CPI-M. pic.twitter.com/UHmOvD43kE
रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा मुलाना आरक्षित विधानसभा सीट पर लोकसभा सांसद वरुण चौधरी की पत्नी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले वरुण चौधरी इस सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए थे.
चौथी लिस्ट में किसे मिला टिकट? पंचकूला विधानसभा सीट से चंद्र मोहन, अंबाला सिटी से निर्मल सिंह, मुलाना (एससी) से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पिहोवा से मनदीप सिंह चठा, गुहला (एससी) से देविंदर हंस, कलायत से विकास सहारण, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला, पूंडरी से सुल्तान सिंह जडोला और इंद्री से राकेश कुमार कंबोज को टिकट मिला है.
करनाल से सुमिता विर्क, घरौंडा से वीरेंद्र सिंह राठौर, पानीपत सिटी से वरिंदर कुमार शाह, राई से जय भगवान अंतिल, जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया से जरनैल सिंह, सिरसा से गोकुल सेतिया, ऐलनाबाद से भारत सिंह बेनीवाल, आदमपुर से चंद्र प्रकाश, हांसी से राहुल मक्कर, बरवाला से राम निवास घोरेला, हिसार से राम निवास रारा, नलवा से अनिल मान और लोहारू से राजबीर सिंह फर्तिया को टिकट मिला है.
बाढ़डा से सोमबीर सिंह श्योरण, दादरी से डॉक्टर मनीषा सांगवान, बावानी खेड़ा (एससी) से प्रदीप नारवाल, अटेली से अनीता यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बावल (एससी) से डॉक्टर एमएल रंगा, कोसली से जगदीश यादव, पटौदी (एससी) से पर्ल चौधरी, हथीन से मोहम्मद इसराइल, पलवल से करण दलाल, पृथला से रघुबीर तेवतिया, बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा, फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है.
6 महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल: चौथी लिस्ट में 6 महिला उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है. आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए निर्मल सिंह को अंबाला शहर से टिकट मिला है.