ETV Bharat / state

कांग्रेस ने 89 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, भिवानी सीट सीपीआई (एम) के लिए छोड़ी, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Congress candidates List - CONGRESS CANDIDATES LIST

Congress Candidates List: कांग्रेस हरियाणा की कुल 90 में विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस सीपीआई (एम ) से गठबंधन के तहत भिवानी सीट छोड़ दी है. सीपीआई (एम ) ने भिवानी से ओमप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है.

Congress candidates List
Congress candidates List (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 2:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सोहना से रोहताश खटाना, उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने पांचवी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया. सभी 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भिवानी की सीट कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के लिए छोड़ दी है.

90 में से 89 उम्मीदवारों का किया ऐलान: पांचवी लिस्ट में अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण सचिन कुंडू, नरवाना से सतीश दुबलैन, रानियां से सर्व मित्र कंबोज और तिंगाव से रोहित नागर का नाम शामिल है. इससे पहले बुधवार की रात कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की थी. जिसमें में कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था. फिलहाल कांग्रेस 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा मुलाना आरक्षित विधानसभा सीट पर लोकसभा सांसद वरुण चौधरी की पत्नी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले वरुण चौधरी इस सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए थे.

Congress candidates List
कांग्रेस उम्मीदवारों की 5वीं सूची (Congress)

चौथी लिस्ट में किसे मिला टिकट? पंचकूला विधानसभा सीट से चंद्र मोहन, अंबाला सिटी से निर्मल सिंह, मुलाना (एससी) से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पिहोवा से मनदीप सिंह चठा, गुहला (एससी) से देविंदर हंस, कलायत से विकास सहारण, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला, पूंडरी से सुल्तान सिंह जडोला और इंद्री से राकेश कुमार कंबोज को टिकट मिला है.

Congress candidates List
कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी (Congress)

करनाल से सुमिता विर्क, घरौंडा से वीरेंद्र सिंह राठौर, पानीपत सिटी से वरिंदर कुमार शाह, राई से जय भगवान अंतिल, जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया से जरनैल सिंह, सिरसा से गोकुल सेतिया, ऐलनाबाद से भारत सिंह बेनीवाल, आदमपुर से चंद्र प्रकाश, हांसी से राहुल मक्कर, बरवाला से राम निवास घोरेला, हिसार से राम निवास रारा, नलवा से अनिल मान और लोहारू से राजबीर सिंह फर्तिया को टिकट मिला है.

Congress candidates List
कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी (Congress)

बाढ़डा से सोमबीर सिंह श्योरण, दादरी से डॉक्टर मनीषा सांगवान, बावानी खेड़ा (एससी) से प्रदीप नारवाल, अटेली से अनीता यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बावल (एससी) से डॉक्टर एमएल रंगा, कोसली से जगदीश यादव, पटौदी (एससी) से पर्ल चौधरी, हथीन से मोहम्मद इसराइल, पलवल से करण दलाल, पृथला से रघुबीर तेवतिया, बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा, फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है.

6 महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल: चौथी लिस्ट में 6 महिला उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है. आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए निर्मल सिंह को अंबाला शहर से टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, उचाना से बृजेंद्र सिंह को टिकट, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी मैदान में - Haryana Congress candidates List

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सोहना से रोहताश खटाना, उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने पांचवी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया. सभी 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भिवानी की सीट कांग्रेस ने सीपीआई (एम) के लिए छोड़ दी है.

90 में से 89 उम्मीदवारों का किया ऐलान: पांचवी लिस्ट में अंबाला कैंट से परिमल परी, पानीपत ग्रामीण सचिन कुंडू, नरवाना से सतीश दुबलैन, रानियां से सर्व मित्र कंबोज और तिंगाव से रोहित नागर का नाम शामिल है. इससे पहले बुधवार की रात कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की थी. जिसमें में कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था. फिलहाल कांग्रेस 89 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा मुलाना आरक्षित विधानसभा सीट पर लोकसभा सांसद वरुण चौधरी की पत्नी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले वरुण चौधरी इस सीट से कांग्रेस विधायक चुने गए थे.

Congress candidates List
कांग्रेस उम्मीदवारों की 5वीं सूची (Congress)

चौथी लिस्ट में किसे मिला टिकट? पंचकूला विधानसभा सीट से चंद्र मोहन, अंबाला सिटी से निर्मल सिंह, मुलाना (एससी) से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान, यमुनानगर से रमन त्यागी, पिहोवा से मनदीप सिंह चठा, गुहला (एससी) से देविंदर हंस, कलायत से विकास सहारण, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला, पूंडरी से सुल्तान सिंह जडोला और इंद्री से राकेश कुमार कंबोज को टिकट मिला है.

Congress candidates List
कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी (Congress)

करनाल से सुमिता विर्क, घरौंडा से वीरेंद्र सिंह राठौर, पानीपत सिटी से वरिंदर कुमार शाह, राई से जय भगवान अंतिल, जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया से जरनैल सिंह, सिरसा से गोकुल सेतिया, ऐलनाबाद से भारत सिंह बेनीवाल, आदमपुर से चंद्र प्रकाश, हांसी से राहुल मक्कर, बरवाला से राम निवास घोरेला, हिसार से राम निवास रारा, नलवा से अनिल मान और लोहारू से राजबीर सिंह फर्तिया को टिकट मिला है.

Congress candidates List
कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी (Congress)

बाढ़डा से सोमबीर सिंह श्योरण, दादरी से डॉक्टर मनीषा सांगवान, बावानी खेड़ा (एससी) से प्रदीप नारवाल, अटेली से अनीता यादव, नारनौल से राव नरेंद्र सिंह, बावल (एससी) से डॉक्टर एमएल रंगा, कोसली से जगदीश यादव, पटौदी (एससी) से पर्ल चौधरी, हथीन से मोहम्मद इसराइल, पलवल से करण दलाल, पृथला से रघुबीर तेवतिया, बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा, फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है.

6 महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल: चौथी लिस्ट में 6 महिला उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है. आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए निर्मल सिंह को अंबाला शहर से टिकट मिला है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, उचाना से बृजेंद्र सिंह को टिकट, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी मैदान में - Haryana Congress candidates List

Last Updated : Sep 12, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.