रांची: सोमवार को रांची लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की पुत्री यशस्विनी सहाय से नामांकन किया. नामांकन के बाद मोरहाबादी मैदान में जनसभा आयोजित की गयी. इस जनसभा में भाजपा का विरोध करते करते कई बार कांग्रेस के नेता शब्दों की मर्यादा लांघते नजर आए. किसी ने पीएम को मदारी तो किसी ने उनकी तुलना यमराज से कर दी. इस बीच सभी नेताओं ने एकसुर में कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया दलों का जीतना जरूरी है.
पूर्व मंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रांची और आसपास के गांव से आये लोग, यह जानें कि देश के हालात क्या हैं?
पंडित नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह तक जितने भी प्रधानमंत्री बने वह प्रधानमंत्री मोदी जैसे नहीं थे. विगत 10 वर्षों से जो पीएम हैं, वे झूठ और जुमला बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं.
कोरोना के समय में जब झारखंड सरकार अपने मजदूरों को हवाई जहाज से वापस ला रही थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन सर्टिफिकेट पर यमराज की तरह अपनी तस्वीर लगवा रहे थे और लोगों से थाली बजवा रहे थे. कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि जल जंगल जमीन बचाने की लड़ाई लड़नी है. अपना बूथ कैसे जीतना है यह सभी को सुनिश्चित कर लेना है. बंधु तिर्की ने आज के राजनीतिक हालात को करो या मरो की स्थिति वाला बताया.
अपने मन की सरकार चुनने का मौका देता है हमारा संविधान- आलमगीर आलम
ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आप और हम जानते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 कितना महत्वपूर्ण है. तीसरे चरण का मतदान होने वाला है. झारखंड में रांची में 25 में को मतदान होना है यह मतदान का अधिकार संविधान ने हमें दिया है ताकि हम और आप अपने मन से सरकार चुन सके. यह बहुत बड़ा अधिकार है.
ऐसे में आपको सोचना होगा कि 2014 से 2024 तक आपको धोखा के अलावा क्या मिला है. किसान के खिलाफ काला कानून बना और विरोध करने वाले 700 किसानों की मौत हुई. 10 वर्ष में 20 करोड़ नौकरी और रोजगार कितने को मिला, यह बड़ा सवाल है. बीजेपी के नेताओं के मुंह से रोजगार की बात शोभा नहीं देता.
हर कोई एक दूसरे को शक की नजर से देखता है- राजेश ठाकुर
इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. ऐसे लड़ेगा झारखंड जीतेगा इंडिया के नारे के साथ भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश काआज क्या हालत बना दिया गया है कि हर कोई एक दूसरे को शक की नजर देखता है. पीएम मुद्दों की बात नहीं करते हैं. हम जनता की सेवा करने की बात करते हैं और वह नफरत फैलाते हैं. किसी के लिए अच्छे दिन नहीं आये उल्टे मूलभूत अधिकार खतरे में है.
मैं आपकी बेटी और बहन हूं, आपकी आवाज बनना चाहती हूं- यशस्विनी सहाय
रांची लोकसभा सीट से नामांकन के बाद मोरहाबादी मैदान में आयोजित जनसभा को कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 05 न्याय और 25 गारंटी दी है. इसमें नारी सम्मान, युवा सम्मान, जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, श्रमिक न्याय सबका का जिक्र है. यशस्विनी सहाय ने कहा कि जनता का साथ मिलेगा तो रांची और झारखंड की आवाज दिल्ली में बुलंद करेंगे. मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगी.
मोदी के विदाई की घंटी बज चुकी है- सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सब यशस्विनी सहाय के पिता सुबोधकांत सहाय ने अपनी पुत्री के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की केंद्र से विदाई की घंटी बज चुकी है, 2024 में न्याय होगा. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अब तो गांव गांव के लोग कहने लगे कि यह आदमी डेंजर हो गया है, संविधान बदलने में लगा है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को मदारी भी कहा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मेरी बेटी आपकी सेवादार बनेगी. झारखंड का बेटा हेमंत सोरेन को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए 06 घंटे के लिए छोड़ा गया, यह बहुत अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी जनसभा में आना था लेकिन उन्हें हेमंत सोरेन के चाचा के श्राद्धकर्म में जाना पड़ गया, इसलिए बेटी यशस्विनी सहाय को आशीर्वाद देकर नेमरा गए हैं.
प्रथम दो चरण में I.N.D.I.A जीत रही है 125 सीटें- गुलाम अहमद मीर
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि वह महीनों से झारखंड के अलग अलग लोकसभा क्षेत्र के लोगों से बात की है. जब पूरे देश पर नजर डालते हैं तो प्रथम चरण में 102 और दूसरे चरण में 82 सीट पर चुनाव हो चुका है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार कई प्रदेशों में वोटिंग हुई है. पहले और दूसरे चरण के 184 सीटों में से इंडिया गठबंधन 125 सीट जीत रही है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अब झारखंड की बारी आ रही है, राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन की झोली में डालनी है. झारखंड झारखंडियों का ही रहेगा, बाहरी लोग आपके मसले को लोकसभा में नहीं उठाते हैं. यशस्विनी में बेटी का चेहरा देखिए और 25 मई को वोट वाले दिन जोरदार मतदान करें. इस जनसभा में गुलाम अहमद मीर के अलावा शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, यशस्विनी सहाय, सुबोधकांत सहाय, कैलाश यादव, राजेश कच्छप, अनादि ब्रह्म, राकेश सिन्हा, अजयनाथ शाहदेव, राजेश यादव, सोनाल शांति सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, राजद, झामुमो और आप के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने भरा नामांकन, पिता सुबोधकांत सहाय रहे साथ - Lok Sabha Election 2024