जींद: जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विनेश फोगाट बाहरी उम्मीदवार है. इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने खुद को जुलाना की बहू बताया. विनेश ने कहा "हम मान-सम्मान से जीने वाले लोग हैं. संस्कारी बेटी हैं, संस्कारी बहू हैं. हम अपने बच्चों को संस्कार और संस्कृति सिखाएंगे. बच्चों के भविष्य का सवाल है और साथ ही तुम्हारी बेटी (विनेश फोगाट) की इज्जत का भी सवाल है. विनेश ने कहा कि मुझे जिताने काम करें, ताकि दिल्ली वालों के कानों पर तमाचा लगे"
विनेश फोगाट का बीजेपी पर निशाना: विनेश ने कहा सबकी नज़रें जुलाना पर हैं. बहुत लोग चाह रहे है कि एक बार विनेश को मार दें, क्योंकि उन लोगों को डर है कि अगर विनेश जीत गई, तो यहीं जम जाएगी. विनेश ने कहा कि अब आपके हाथ में है कि इस पौधे को पानी देकर वृक्ष बनाना है. अगर आपको ये लगे कि ये वृक्ष छांव दे सकता है, तो पूरा जोर लगाकर 5 अक्टूबर को हाथ का बटन देना, ताकि दिल्ली वालों के कानों पर तमाचा लगे.
लोगों से की समर्थन की अपील: जनसंपर्क अभियान के तहत विनेश ठेठ हरियाणवी में वोट मांग रही हैं. वो गांव की महिलाओं के साथ काम करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. अपने जनसंपर्क अभियान के तहत एक गांव में विनेश फोगाट ने महिला के साथ कपास चुनी. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्तूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 अक्तूबर को होगी. इसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.