भिवानी: कांग्रेस के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार राव दान सिंह ने आज भिवानी में अपना चुनावी कार्यालय खोला. टिकट मिलने के बाद वो पहली बार इलाके में पहुंचे थे. इस दौरान उनसे श्रुति चौधरी को टिकट ना मिलने के कारण उनकी और किरण चौधरी की नाराजगी पर सवाल किया गया, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात किरण चौधरी जी से हुई है और वो उनकी मदद करेंगी.
'किरण चौधरी मेरी मदद करेंगी'
अनिरुद्ध सिंह (बंसीलाल के पोते) जी मेरे साथ हैं. मैंने बंसीलाल जी की कर्मस्थली से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की है. वो हरियाणा के निर्माता के रूप में जाने-जाते हैं. हमने उनकी (किरण चौधरी) मदद की है. टिकट तो एक ही आदमी को मिलता है. बाकी सब उसका साथ देते हैं. हमारे विचारों में भिन्नता हो सकती है, मन में भिन्नता नहीं है. मेरी मुलाकात आज सुबह भी किरण जी से हुई थी, उन्होंने कहा है कि वो मेरी मदद करेंगी. राव दान सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार, भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा उम्मीदवार
बंसीलाल का आधा परिवार दिखा राव दान सिंह के साथ
टिकट मिलने के बाद पहली बार लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे राव दान सिंह के साथ बंसीलाल के बड़े बेटे का परिवार मौजूद रहा. बंसीलाल के बड़े बेटे रणबीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध राव दान सिंह के साथ नजर आये. इसके अलावा बंसीलाल के दामाद और लोहारू के पूर्व विधायक सोमबीर सिंह भी मौजूद रहे. राव दान सिंह ने बताया कि 3 मई को वो अपना नामांकन दर्ज करेंगे. नामांकन के मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और केंद्रीय नेतृत्व के नेता पहुंचेंगे.
'अग्निवीर योजना खत्म करेगी कांग्रेस सरकार'
इस दौरान राव दान सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए लोगों से कई वादे किए. उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. खासकर पानी की समस्या को दूर करने की जरूरत है. राव दान सिंह ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैनिक और भूतपूर्व सैनिक रहते है तथा यहां के युवा सेना में भर्ती होने के लिए तत्पर रहते हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अग्निवीर योजना को कांग्रेस की सरकार बनने पर समाप्त करके पहली की तरह नियमित सैनिकों की भर्ती करने की घोषणा की है.
कांग्रेस ने काटा श्रुति चौधरी का टिकट
भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट ना मिलने से वो नाराज बताये जा रहे हैं. टिकट की घोषणा के बाद भी श्रुति चौधरी लगातार जनसभा कर रही हैं. कई जगह कार्यकर्ताओं के साथ वो भावुक नजर आईं. हलांकि राव दान सिंह ने उनके नाराजगी की खबरों को गलत बताया. श्रुति चौधरी 2009 में भिवानी सीट से सांसद बनीं थी. पिछले दो चुनाव, 2014 और 2019 में वो हार गईं.
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर 2 चुनाव से बीजेपी का कब्जा
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी ने अपने सिटिंग सांसद धर्मबीर सिंह को टिकट दिया है. जेजेपी ने पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं नारनौल से विधायक राव दान सिंह को कांग्रेस ने अपना कैंडिडेट बनाया है. भिवानी सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह जीत रहे हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी को हराया था. हरियाणा में 25 मई को मतदान है.