हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा उपुचनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा को कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत राणा ने पटखनी दे दी है. कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत राणा 2174 मतों से जीत गए हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी आमने-सामने थे. उस समय रंजीत सिंह राणा बीजेपी और राजेंद्र राणा ने कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राजेंद्र राणा ने रंजीत सिंह राणा को कड़े मुकाबले में 399 वोटों के अंतर से हराया था. 16 माह के अंदर रंजीत सिंह राणा ने अपनी हार को जीत में बदल दिया है.
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव | |||||
प्रत्याशी | राजेंद्र राणा (बीजेपी) | रिजल्ट | रंजीत राणा (कांग्रेस) | रिजल्ट | मार्जिन |
वोट | 26403 | हार | 28577 | जीत | 2174 |
2022 | सुजानपुर विधानसभा चुनाव | ||||
प्रत्याशी | राजेंद्र राणा (कांग्रेस) | रिजल्ट | रंजीत राणा (बीजेपी) | रिजल्ट | मार्जिन |
वोट | 27,679 | हार | 27280 | जीत | 399 |
राजेंद्र राणा का चुनावी सफर:
राजेंद्र राणा हिमाचल प्रदेश व देश की राजनीति में एक जाना पहचाना नाम है. साल 2012 में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुजानपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे. साल 2014 में राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा इस चुनाव में वह हार गए थे. इसके बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राणा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और उन्होंने अपने ही गुरु व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को पटखनी दी थी. इस चुनाव में धूमल बीजेपी का सीएम चेहरा थे और उन्हें सदर हमीरपुर सीट को छोड़कर बीजेपी ने सुजानपुर से चुनाव लड़वाया था. साल 2022 का विधानसभा चुनाव राजेंद्र राणा ने दोबारा कांग्रेस के टिकट पर लड़कर जीत हासिल की. प्रदेश में सुक्खू की सरकार बनते ही उन्हें मंत्री पद मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और राज्यसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर अपना विरोध जताया.
रंजीत सिंह राणा का चुनावी सफर:
सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर रंजीत सिंह राणा को चुनावी मैदान में उतारा है. रंजीत सिंह राणा 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर राजेंद्र राणा से महज 399 मतों से चुनाव हारे थे. रंजीत सिंह राणा दो बार भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का विधानसभा चुनाव का जिम्मा भी संभाल चुके हैं. धूमल से प्रभावित होकर ही वह बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी द्वारा कांग्रेस से निष्कासित राजेंद्र राणा को उपचुनाव में टिकट देने से वह नाराज हो गए और कांग्रेस में शामिल होकर सुजानपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि दोनों नेता पूर्व सीएम प्रेम कुमरा धूमल के शिष्य हैं.