कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 31 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कुरुक्षेत्र की शाहबाद विधानसभा से रामकरण काला को प्रत्याशी बनाया गया है. रामकरण काला ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हैं. जिन्होंने उनको इस काबिल समझा कि शाहबाद विधआनसभा की जनता के बीच में एक बार फिर से प्रत्याशी बनाकर भेजा है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता के समर्थन से हम जीत हासिल करेंगे और उसके साथ ही आने वाले समय में हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार : कांग्रेस प्रत्याशी रामकरण काला ने कहा कि ऐसे कई काम है जो यहां पर लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि शाहबाद मारकंडा नदी के आसपास बरसात के दिनों में जल भराव हो जाता है. जो एक बड़ी समस्या है. इसको हल करने का काम किया जाएगा. ताकि वहां के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो. उन्होंने शाहबाद की जनता का भी धन्यवाद करते हुए कहा है कि पिछले 5 सालों से मैं यहां पर विधायक हूं.
'जनता ने पहले भी जताया विश्वास': यहां की जनता ने 5 साल पहले भी मुझ पर अपना विश्वास जताया था और मुझे अपना विधायक चुना था. मैं सिर्फ पिछले 5 सालों से ही नहीं कई सालों से यहां की जनता के बीच में रहकर समाज सेवा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरा सबसे पहले यही प्रयास रहेगा कि शाहबाद की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, जो यहां कि छोटे-मोटे सड़के, नालियां-गलियां या अन्य काम होते हैं सभी को पूरा किया जा सके.
'सभी पार्टी और कार्यकर्ताओं का सम्मान': वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि आप कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और आपको पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है. तो ऐसे में क्या पार्टी के दूसरे नेताओं में कोई रोष है? इस पर उन्होंने कहा कि इसमें सभी हमारे साथ हैं. क्योंकि पार्टी सिर्फ एक को ही टिकट दे सकती है. लेकिन मैं सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करता हूं और हमेशा ही आगे भी करता रहूंगा.