हमीरपुर: विधानसभा उपचुनाव में हमीरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा निर्दलीय विधायक होना बड़े सौभाग्य की बात होती है क्योंकि निर्दलीय विधायक किसी भी पार्टी को अपना समर्थन दे सकता है. उन्होंने समर्थन तो नहीं दिया मगर इस्तीफा जरूर दिया है.
पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा यह लोग व्यापारिक मानसिकता वाले लोग हैं. इन लोगों ने लोकतंत्र की हत्या की है जिन्हें हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इस बार हमीरपुर की जनता धनबल के आगे झुकने वाली नहीं है.
इस बार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से जन बल की जीत होगी. यह हमीरपुर के स्वाभिमान की लड़ाई है. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जमकर तारीफ की. उन्होंने मुख्यमंत्री को वीर योद्धा बताया जिन्होंने ऑपरेशन लोटस को हिमाचल में फेल किया.
कांग्रेस प्रत्याशी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं जिसमें ग्रीन हमीरपुर बनाने की बात कही. इसके अलावा हमीरपुर में इंडस्ट्री लगाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा बच्चों के लिए खेल मैदान और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात कही.
बता दें कि हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का नाम फाइनल कर दिया है. अब हमीरपुर में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और आशीष शर्मा ही एक बार फिर आमने-सामने होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर तिकोना मुकाबला था.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने 12 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. इस बार मुकाबला सीधा होगा इसलिए मुकाबला दिलचस्प होगा. कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के पिता रणजीत सिंह वर्मा भी विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: "सीएम से नहीं कांग्रेस प्रत्याशी से होगा मेरा मुकाबला, जनता फिर देगी आशीर्वाद"