ETV Bharat / state

स्पीड ब्रेकर हटाने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी का बयान, प्रोटोकॉल के तहत मिली थी सब चीजें - Speed Breaker Remove case - SPEED BREAKER REMOVE CASE

Speed Breaker Remove case: बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के घर के सामने रोड पर स्पीड ब्रेकर हटाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीजेपी प्रत्याशी इस मामले को लेकर लोगों की सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Speed Breaker Remove case
आशीष शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी और पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 7:42 AM IST

आशीष शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी और पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी (ETV Bharat)

हमीरपुर: पूर्व विधायक व बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के घर के बाहर रविवार को मेन रोड पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर को लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी की मदद से हटा दिया है. इस मामले में अब कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा और बीजेपी प्रत्याशी आमने-सामने आ गए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा प्रदेश में तुच्छ राजनीति चल रही है. उनके घर के सामने स्पीड ब्रेकर इसलिए लगाए गए थे क्योंकि वहां मोड़ था और गाड़ियां तेज गति से आती हैं. ऐसे में कोई हादसा ना हो इसलिए यह स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को सरकार का पपेट बताया. उन्होंने कहा इन सब कृत्यों का जवाब जनता दस जुलाई को मतदान कर देगी.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा पूर्व विधायक इस मामले को तूल देकर जनता की सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं. जब वह विधायक थे तो उन्हें प्रोटोकॉल के चलते यह सुविधा मिली थी और अब वह पूर्व विधायक हो गए हैं इसलिए स्पीड ब्रेकर को हटाया गया है. ऐसे में पूर्व विधायक को इस मामले को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आशीष शर्मा ने हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी लेकिन 22 मार्च 2024 को आशीष शर्मा ने अन्य दो निर्दलीय विधायकों के साथ विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा ज्वाइन कर ली जिसे 3 जून को विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. वहीं, अब प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस बार भाजपा ने टिकट देकर आशीष शर्मा को उपचुनाव में हमीरपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. प्रदेश में 10 जुलाई को हमीरपुर समेत 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.

ये भी पढ़ें: "कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चल रही गोलियां, क्या यही है CM का व्यवस्था परिवर्तन?"

आशीष शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी और पुष्पेंद्र वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी (ETV Bharat)

हमीरपुर: पूर्व विधायक व बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के घर के बाहर रविवार को मेन रोड पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर को लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी की मदद से हटा दिया है. इस मामले में अब कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा और बीजेपी प्रत्याशी आमने-सामने आ गए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा प्रदेश में तुच्छ राजनीति चल रही है. उनके घर के सामने स्पीड ब्रेकर इसलिए लगाए गए थे क्योंकि वहां मोड़ था और गाड़ियां तेज गति से आती हैं. ऐसे में कोई हादसा ना हो इसलिए यह स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को सरकार का पपेट बताया. उन्होंने कहा इन सब कृत्यों का जवाब जनता दस जुलाई को मतदान कर देगी.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा पूर्व विधायक इस मामले को तूल देकर जनता की सहानुभूति पाने की कोशिश कर रहे हैं. जब वह विधायक थे तो उन्हें प्रोटोकॉल के चलते यह सुविधा मिली थी और अब वह पूर्व विधायक हो गए हैं इसलिए स्पीड ब्रेकर को हटाया गया है. ऐसे में पूर्व विधायक को इस मामले को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में आशीष शर्मा ने हमीरपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी लेकिन 22 मार्च 2024 को आशीष शर्मा ने अन्य दो निर्दलीय विधायकों के साथ विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और भाजपा ज्वाइन कर ली जिसे 3 जून को विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. वहीं, अब प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस बार भाजपा ने टिकट देकर आशीष शर्मा को उपचुनाव में हमीरपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. प्रदेश में 10 जुलाई को हमीरपुर समेत 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.

ये भी पढ़ें: "कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े चल रही गोलियां, क्या यही है CM का व्यवस्था परिवर्तन?"

Last Updated : Jun 24, 2024, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.