हल्द्वानी: नैनीताल लोकसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी के तहत आज कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के अलावा विधायक सुमित हृदयेश के साथ-साथ पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी के साथ नगर में जनसंपर्क किया.
कार्यक्रम में प्रत्याशी प्रकाश जोशी सहित कई विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने को लेकर व्यापक रणनीति पर चर्चा की. कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और जिस तरह का कार्यकाल वर्तमान सांसद का रहा है, उससे लोग बेहद खफा हैं. लिहाजा उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा.
पढ़ें-नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कराया नामांकन, जीत का किया दावा
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को भ्रमित करने वाली बयानबाजी कर रही है. लेकिन जनता अब भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीतियों को पहचान चुकी है और अब आम जनता भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने भाजपा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों को डमी प्रत्याशी बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि आम जनता केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को पिछले 10 सालों से देख रही है और अब लोगों ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी केवल घोषणाओं की पार्टी है. उनके वर्तमान सांसद अपने 40% सांसद निधि भी खर्च नहीं कर पाए हैं. प्रकाश जोशी ने कहा कि आने वाले चुनाव में आम जनता भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देगी.