ETV Bharat / state

'जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे', फरीदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का वीडियो वायरल - Congress Candidate Lakhan Singla - CONGRESS CANDIDATE LAKHAN SINGLA

Congress Candidate Lakhan Singla: फरीदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Congress Candidate Lakhan Singla
Congress Candidate Lakhan Singla (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Sep 29, 2024, 11:50 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. लिहाजा हर पार्टी का उम्मीदवार और नेता लोगों के बीच जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं. इस बीच कुछ नेताओं के विवादित बयान भी सामने आए हैं. जो चर्चा का विषय बने हैं. ताजा मामला फरीदाबाद विधानसभा सीट से सामने आया है. फरीदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार का वीडियो वायरल: वीडियो में लखन सिंगला कह रहे हैं कि 'हमारा घोषणा पत्र है, जो ज्यादा बोलेगा. उसकी पेंशन कटवा देंगे. चुप रहो शांति से सुनो'. इस बयान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. फरीदाबाद विधानसभा के लोग यहां तक कह रहे हैं कि लखन सिंगला अभी विधायक बने नहीं हैं. उनको कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. वो चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन टिकट मिलने के बाद उनकी सोच बदल गई.

'जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे', फरीदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल (Etv Bharat)

स्थानीय लोगों में भी रोष: स्थानीय लोगों ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को लगता है कि अब वो विधायक बन गए हैं. जो व्यक्ति टिकट मिलने के बाद इस तरह का बयान बाजी कर रहा है. अगर वो गलती से विधायक बन गया, तो आगे जनता का क्या हाल होगा. अगर उनका यही रवैया रहा, तो वो जिंदगी में कभी भी विधायक क्या पार्षद भी नहीं बन सकते.

नीरज शर्मा का वीडियो भी हुआ था वायरल: इस वीडियो पर अभी तक उनकी कोई सफाई नहीं आई है. इससे पहले फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के उम्मीदवार नीरज शर्मा का नौकरी देने वाला बयान वायरल हुआ था. जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर सफाई दी थी. इससे पहले फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा नौकरी देने के बयान के मामले में घिर गए थे. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सारा ठीकड़ा भाजपा के आईटी सेल पर फोड़ा था.

ये भी पढ़ें- वोट के बदले नौकरी के वीडियो पर विवाद, कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने दी सफाई, बीजेपी ने उठाए सवाल - Congress candidate Neeraj Sharma

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान, बोले- 'कुनबे के हिसाब से लगाऊंगा नौकरी, कान मरोड़कर करवाऊंगा बीजेपी की जांच' - Congress candidate job controversy

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. लिहाजा हर पार्टी का उम्मीदवार और नेता लोगों के बीच जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं. इस बीच कुछ नेताओं के विवादित बयान भी सामने आए हैं. जो चर्चा का विषय बने हैं. ताजा मामला फरीदाबाद विधानसभा सीट से सामने आया है. फरीदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार का वीडियो वायरल: वीडियो में लखन सिंगला कह रहे हैं कि 'हमारा घोषणा पत्र है, जो ज्यादा बोलेगा. उसकी पेंशन कटवा देंगे. चुप रहो शांति से सुनो'. इस बयान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला का वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. फरीदाबाद विधानसभा के लोग यहां तक कह रहे हैं कि लखन सिंगला अभी विधायक बने नहीं हैं. उनको कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. वो चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन टिकट मिलने के बाद उनकी सोच बदल गई.

'जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे', फरीदाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल (Etv Bharat)

स्थानीय लोगों में भी रोष: स्थानीय लोगों ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को लगता है कि अब वो विधायक बन गए हैं. जो व्यक्ति टिकट मिलने के बाद इस तरह का बयान बाजी कर रहा है. अगर वो गलती से विधायक बन गया, तो आगे जनता का क्या हाल होगा. अगर उनका यही रवैया रहा, तो वो जिंदगी में कभी भी विधायक क्या पार्षद भी नहीं बन सकते.

नीरज शर्मा का वीडियो भी हुआ था वायरल: इस वीडियो पर अभी तक उनकी कोई सफाई नहीं आई है. इससे पहले फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के उम्मीदवार नीरज शर्मा का नौकरी देने वाला बयान वायरल हुआ था. जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर सफाई दी थी. इससे पहले फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा नौकरी देने के बयान के मामले में घिर गए थे. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सारा ठीकड़ा भाजपा के आईटी सेल पर फोड़ा था.

ये भी पढ़ें- वोट के बदले नौकरी के वीडियो पर विवाद, कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने दी सफाई, बीजेपी ने उठाए सवाल - Congress candidate Neeraj Sharma

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान, बोले- 'कुनबे के हिसाब से लगाऊंगा नौकरी, कान मरोड़कर करवाऊंगा बीजेपी की जांच' - Congress candidate job controversy

Last Updated : Sep 29, 2024, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.