ETV Bharat / state

बीकानेर के चुनावी कुरुक्षेत्र में 'अर्जुन' के रथ को रोकने के लिए 'गोविंद' आए मुकाबले में - Govind Ram Meghwal

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने जहां चौथी बार केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल पर भरोसा जताया है. वहीं चार बार से बीकानेर लोकसभा सीट से जीत से दूर कांग्रेस ने इस बार पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल पर दांव खेला है.

ex minister Govind Ram Meghwal
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 8:52 PM IST

पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने अर्जुन मेघवाल पर साधा निशाना

बीकानेर. लोकसभा चुनावों को लेकर बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पूर्व में जहां भाजपा ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को चौथी बार अपना प्रत्याशी घोषित किया, तो वहीं कांग्रेस ने भी 2 दिन पहले पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट की घोषणा होने के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल पहली बार बीकानेर पहुंचे. इस दौरान डूंगरगढ़, लूणकरणसर सहित अन्य स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोविंद मेघवाल का स्वागत किया. बिश्नोई धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मेघवाल के साथ ही दूसरे कांग्रेसी नेता भी पहुंचे.

15 सालों में क्या किया बताएं अर्जुन?: इस दौरान अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल ने कहा कि 15 सालों में बीकानेर के विकास को लेकर अर्जुन मेघवाल ने क्या किया? उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर पिछले 15 सालों में बीकानेर में अर्जुन मेघवाल ने कोई प्रयास नहीं हुआ. जबकि पिछले 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और वह सरकार में मंत्री भी हैं.

पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे गोविंद मेघवाल पर कांग्रेस ने लगाया दांव, भाजपा के 'अर्जुन' को देंगे चुनौती

केंद्र सरकार पर साधा निशाना: इस दौरान गोविंद मेघवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि किसानों की पीड़ा को केंद्र सरकार ने कभी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है. प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए गोविंद मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना था कि जब रुपया गिरता है तो समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री भ्रष्ट है. लेकिन अब जब पूरे विश्व में हमारे रुपए का मूल्य गिर रहा है, तो कोई बोलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. मणिपुर की घटना को लेकर आज तक किसी भी भाजपा नेता और प्रधानमंत्री का कोई बयान नहीं आया.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बोले- मुझे बीकानेर की जनता पर भरोसा, पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे

कांग्रेस के एकजुट होने का दावा: कांग्रेस में बिखराव के सवाल पर गोविंद मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी बिखराव नहीं है. जो लोग विधानसभा चुनाव में पार्टी से बागी हो गए थे, उन सब लोगों को वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं. जो पार्टी का वोट बैंक बिखरा था, उसको वापस पार्टी की तरफ लाने का प्रयास सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टिकट मांगा, वे लोग भी आज साथ हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और इस बार के दावेदार मदन गोपाल मेघवाल नहीं आए. हालांकि मदन गोपाल मेघवाल का कहना था कि वह बीकानेर से बाहर हैं और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते बीकानेर में नहीं थे, लेकिन वह पार्टी के साथ हैं.

पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने अर्जुन मेघवाल पर साधा निशाना

बीकानेर. लोकसभा चुनावों को लेकर बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पूर्व में जहां भाजपा ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को चौथी बार अपना प्रत्याशी घोषित किया, तो वहीं कांग्रेस ने भी 2 दिन पहले पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट की घोषणा होने के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल पहली बार बीकानेर पहुंचे. इस दौरान डूंगरगढ़, लूणकरणसर सहित अन्य स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोविंद मेघवाल का स्वागत किया. बिश्नोई धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मेघवाल के साथ ही दूसरे कांग्रेसी नेता भी पहुंचे.

15 सालों में क्या किया बताएं अर्जुन?: इस दौरान अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल ने कहा कि 15 सालों में बीकानेर के विकास को लेकर अर्जुन मेघवाल ने क्या किया? उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर पिछले 15 सालों में बीकानेर में अर्जुन मेघवाल ने कोई प्रयास नहीं हुआ. जबकि पिछले 10 सालों से केंद्र में भाजपा की सरकार है और वह सरकार में मंत्री भी हैं.

पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे गोविंद मेघवाल पर कांग्रेस ने लगाया दांव, भाजपा के 'अर्जुन' को देंगे चुनौती

केंद्र सरकार पर साधा निशाना: इस दौरान गोविंद मेघवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि किसानों की पीड़ा को केंद्र सरकार ने कभी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है. प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए गोविंद मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना था कि जब रुपया गिरता है तो समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री भ्रष्ट है. लेकिन अब जब पूरे विश्व में हमारे रुपए का मूल्य गिर रहा है, तो कोई बोलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. मणिपुर की घटना को लेकर आज तक किसी भी भाजपा नेता और प्रधानमंत्री का कोई बयान नहीं आया.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बोले- मुझे बीकानेर की जनता पर भरोसा, पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे

कांग्रेस के एकजुट होने का दावा: कांग्रेस में बिखराव के सवाल पर गोविंद मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी बिखराव नहीं है. जो लोग विधानसभा चुनाव में पार्टी से बागी हो गए थे, उन सब लोगों को वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं. जो पार्टी का वोट बैंक बिखरा था, उसको वापस पार्टी की तरफ लाने का प्रयास सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टिकट मांगा, वे लोग भी आज साथ हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी और इस बार के दावेदार मदन गोपाल मेघवाल नहीं आए. हालांकि मदन गोपाल मेघवाल का कहना था कि वह बीकानेर से बाहर हैं और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते बीकानेर में नहीं थे, लेकिन वह पार्टी के साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.