ETV Bharat / state

इमरान मसूद बोले- इस बार लड़ाई संविधान बचाने की, भाजपा की B टीम है बसपा - lok sabha election 2024

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसी के साथ यहां का चुनावी पारा चढ़ गया है. मायावती ने जहां कांग्रेस को भाजपा की B पार्टी कहा है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बसपा को भाजपा की बी टीम कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 7:03 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बसपा को भाजपा की बी टीम कहा है.

सहारनपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसी के साथ यहां का चुनावी तापमान गर्मा गया है. मायावती ने जहां कांग्रेस को भाजपा की B पार्टी कहा है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बसपा को भाजपा की बी टीम कहा है. जबकि भाजपा मसूद को उनके दस पहले दिए गए बयान पर घेर रही है. इस पर इमरान मसूद का कहना है कि इस बार लड़ाई रोजी-रोटी के साथ संविधान बचाने की है. ETV भारत से बातचीत में इमरान मसूद ने भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगाया.

इमरान मसूद का कहना है कि भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है. यही वजह है कि इस बार भाजपा "इस बार, 400 पार" के नारे साथ चुनाव मैदान में है. वहीं बसपा लगातार भाजपा के पक्ष में खड़ी हो रही है. जिससे यह साबित हो रहा है बसपा भाजपा की B टीम बनकर उनके लिए काम कर रही है. इमरान मसूद ने कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा संविधान बचाने का है. अगर संविधान बचेगा तो देश और लोकतंत्र बचेगा. ये दोनों बचेंगे तो हम लोग बचेंगे.

स्थानीय मुद्दों को लेकर कहा कि सहारनपुर में सबसे बड़ा मुद्दा मेडिकल सेवाएं न होना है. अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसको लेकर इलाज के लिए चंडीगढ़ और देहरादून भागना पड़ता है. जबकि सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज बना हुआ है लेकिन वहां न तो डॉक्टर हैं और न ही उपकरण. ऐसा मेडिकल किस काम का है. लगातार चुनाव हारने पर कहा कि देखिए जब लड़ते हैं तो हारते भी हैं और जीतते भी हैं. लेकिन इस बार हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. सभी धर्मों और बिरादरियों का खुलकर समर्थन मिल रहा है. इस बार सहारनपुर में ध्रुवीकरण का चुनाव नही हो रहा है. हिन्दू-मुस्लिम का कोई मतलब ही नहीं है. सभी को एक ही चिंता है कि हमारा संविधान बच जाए.

इमरान मसूद ने कहा कि राजपूत समाज इस वक्त उनके साथ है. राजपूत समाज के बीच उनकी जनसभाएं हो रही हैं. मुकाबले की बात करें तो उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा से है, लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा नहीं है. इस बार के चुनाव में स्तिथि बदली हुई है जिसके चलते भाजपा से बहुत आगे हैं. कहा कि इस बार चुनाव में बसपा कहीं नही हैं. सब जानते है बसपा भाजपा की सहयोगी के रूप में काम कर रही है. जहां भाजपा को जरूरत होती है, वहां बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम मोदी का समर्थन कर देती हैं. जब संसद में तीन तलाक का बिल फंसता है तो वे पीएम मोदी के साथ खड़ी हो जाती हैं. भाजपा की B टीम के रूप में बसपा काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : मायावती ने सहारनपुर से किया चुनावी शंखनाद, बोलीं- पश्चिमी यूपी को बनाएंगे अलग राज्य, हाईकोर्ट की बेंच भी होगी स्थापित - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : सपा की एक और लिस्ट जारी: जौनपुर से NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट, हरिशंकर तिवारी के बेटे को भी मौका - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बसपा को भाजपा की बी टीम कहा है.

सहारनपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसी के साथ यहां का चुनावी तापमान गर्मा गया है. मायावती ने जहां कांग्रेस को भाजपा की B पार्टी कहा है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बसपा को भाजपा की बी टीम कहा है. जबकि भाजपा मसूद को उनके दस पहले दिए गए बयान पर घेर रही है. इस पर इमरान मसूद का कहना है कि इस बार लड़ाई रोजी-रोटी के साथ संविधान बचाने की है. ETV भारत से बातचीत में इमरान मसूद ने भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगाया.

इमरान मसूद का कहना है कि भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है. यही वजह है कि इस बार भाजपा "इस बार, 400 पार" के नारे साथ चुनाव मैदान में है. वहीं बसपा लगातार भाजपा के पक्ष में खड़ी हो रही है. जिससे यह साबित हो रहा है बसपा भाजपा की B टीम बनकर उनके लिए काम कर रही है. इमरान मसूद ने कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा संविधान बचाने का है. अगर संविधान बचेगा तो देश और लोकतंत्र बचेगा. ये दोनों बचेंगे तो हम लोग बचेंगे.

स्थानीय मुद्दों को लेकर कहा कि सहारनपुर में सबसे बड़ा मुद्दा मेडिकल सेवाएं न होना है. अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसको लेकर इलाज के लिए चंडीगढ़ और देहरादून भागना पड़ता है. जबकि सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज बना हुआ है लेकिन वहां न तो डॉक्टर हैं और न ही उपकरण. ऐसा मेडिकल किस काम का है. लगातार चुनाव हारने पर कहा कि देखिए जब लड़ते हैं तो हारते भी हैं और जीतते भी हैं. लेकिन इस बार हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. सभी धर्मों और बिरादरियों का खुलकर समर्थन मिल रहा है. इस बार सहारनपुर में ध्रुवीकरण का चुनाव नही हो रहा है. हिन्दू-मुस्लिम का कोई मतलब ही नहीं है. सभी को एक ही चिंता है कि हमारा संविधान बच जाए.

इमरान मसूद ने कहा कि राजपूत समाज इस वक्त उनके साथ है. राजपूत समाज के बीच उनकी जनसभाएं हो रही हैं. मुकाबले की बात करें तो उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा से है, लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा नहीं है. इस बार के चुनाव में स्तिथि बदली हुई है जिसके चलते भाजपा से बहुत आगे हैं. कहा कि इस बार चुनाव में बसपा कहीं नही हैं. सब जानते है बसपा भाजपा की सहयोगी के रूप में काम कर रही है. जहां भाजपा को जरूरत होती है, वहां बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम मोदी का समर्थन कर देती हैं. जब संसद में तीन तलाक का बिल फंसता है तो वे पीएम मोदी के साथ खड़ी हो जाती हैं. भाजपा की B टीम के रूप में बसपा काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : मायावती ने सहारनपुर से किया चुनावी शंखनाद, बोलीं- पश्चिमी यूपी को बनाएंगे अलग राज्य, हाईकोर्ट की बेंच भी होगी स्थापित - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : सपा की एक और लिस्ट जारी: जौनपुर से NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट, हरिशंकर तिवारी के बेटे को भी मौका - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.