ETV Bharat / state

Rajasthan: दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन, बोले- हमें बड़े नेताओं की जरूरत नहीं, हम चुनाव जीतने में खुद सक्षम - CONGRESS CANDIDATE FILED NOMINATION

दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Congress Candidate Filed Nomination
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा में मौजूद लोग (Photo ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 6:16 PM IST

दौसा: विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उनके नामांकन में बड़ी संख्या में प्रदेश और जिले के बड़े नेता शामिल हुए. इस मौके पर बैरवा ने कहा कि प्रदेश सरकार के 10 महीने के कामकाज को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ लोगों के बीच वोट मांगने जाऊंगा'. कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलेट, गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश के कई बड़े नेता सभा में शामिल होंगे.

बड़े नेताओं की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी: कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पूरे चुनाव में सचिन पायलट और कई नेताओं की दो से तीन बड़ी सभाएं करवाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता इतने सक्षम हैं कि हमें किसी बड़े नेता की जरूरत नहीं है. हम खुद ही हमारे स्तर पर इस चुनाव को जीतेंगे.

दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा में मौजूद लोग (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें: डोटासरा बोले- किरोड़ी की भवानी जाग गई है, सीएम की कुर्सी पर खतरा प्रबल

गहलोत की होगी सभा: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलेट और गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता शुक्रवार को सभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमघट लगा हुआ है.

एक दिन पहले सीएम ने की सभा: गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान नामांकन के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने दौसा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ सहित बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

दौसा: विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उनके नामांकन में बड़ी संख्या में प्रदेश और जिले के बड़े नेता शामिल हुए. इस मौके पर बैरवा ने कहा कि प्रदेश सरकार के 10 महीने के कामकाज को लेकर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस की विचारधारा के साथ लोगों के बीच वोट मांगने जाऊंगा'. कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलेट, गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश के कई बड़े नेता सभा में शामिल होंगे.

बड़े नेताओं की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी: कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पूरे चुनाव में सचिन पायलट और कई नेताओं की दो से तीन बड़ी सभाएं करवाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता इतने सक्षम हैं कि हमें किसी बड़े नेता की जरूरत नहीं है. हम खुद ही हमारे स्तर पर इस चुनाव को जीतेंगे.

दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा में मौजूद लोग (ETV Bharat Dausa)

पढ़ें: डोटासरा बोले- किरोड़ी की भवानी जाग गई है, सीएम की कुर्सी पर खतरा प्रबल

गहलोत की होगी सभा: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलेट और गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता शुक्रवार को सभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमघट लगा हुआ है.

एक दिन पहले सीएम ने की सभा: गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान नामांकन के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने दौसा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. जनसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ सहित बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.

Last Updated : Oct 25, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.