ETV Bharat / state

गाज़ियाबाद: कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने किया नामांकन, कहा- स्थानीय मुद्दों पर लड़ूंगी चुनाव - Dolly Sharma filed nomination - DOLLY SHARMA FILED NOMINATION

Dolly Sharma filed nomination: गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ूंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 4:01 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने किया नामांकन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार को INDIA गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. गठबंधन के तहत गाजियाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में आई थी. कांग्रेस ने डॉली शर्मा को गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा जिस सोच के साथ हमारे नेताओं ने INDIA गठबंधन बनाया था. उसी सोच के साथ आज गठबंधन की तमाम पार्टियां हमारे साथ हैं. डॉली शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी की नहीं बल्कि देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

डॉली शर्मा ने अन्य उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए कहा कि गाजियाबाद के लोग अब गाजियाबाद के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेंगे. वह व्यक्ति जिसने गाजियाबाद की सांसें छीनी आज उसको जवाब देने का वक्त आ गया है. डॉली शर्मा ने कहा कि अगर जनता उन्हें जिताकर संसद में भेजती है तो उनकी प्राथमिकता गाजियाबाद की जनता की परेशानियां को सुलझाना होगी. खोड़ा में लोग लंबे समय से पीने के पानी की परेशानी झेल रहे हैं. लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा में जनसंख्या के हिसाब से स्कूल-कॉलेज नहीं हैं. गाजियाबाद में सरकारी अस्पतालों की भी बेहद कमी है.

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए डॉली शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए आज रोजगार सबसे बड़ी समस्या है. महिलाएं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. आए दिन गाजियाबाद में छिनैती आदि की घटनाएं सामने आती रहती हैं. मौजूदा समय में प्रत्येक वर्ग के साथ जो अन्याय हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं है.

गाजियाबाद से फिलहाल सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने ही नामांकन दाखिल किया है. भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं बहुजन समाज पार्टी द्वारा गाजियाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदलने की खबरें सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का गढ़, जनता ने दिया साथ, नये चेहरे से क्या इस बार बनेगी बात? जानिये गाजियाबाद सीट से जुड़े कुछ हॉट सवालों के जवाब



कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने किया नामांकन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार को INDIA गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. गठबंधन के तहत गाजियाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस के हिस्से में आई थी. कांग्रेस ने डॉली शर्मा को गाजियाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा जिस सोच के साथ हमारे नेताओं ने INDIA गठबंधन बनाया था. उसी सोच के साथ आज गठबंधन की तमाम पार्टियां हमारे साथ हैं. डॉली शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी की नहीं बल्कि देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने डॉली शर्मा पर फिर जताया भरोसा, टिकट देकर चला 'ब्राह्मण कार्ड'

डॉली शर्मा ने अन्य उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए कहा कि गाजियाबाद के लोग अब गाजियाबाद के मुद्दों पर ही चुनाव लड़ेंगे. वह व्यक्ति जिसने गाजियाबाद की सांसें छीनी आज उसको जवाब देने का वक्त आ गया है. डॉली शर्मा ने कहा कि अगर जनता उन्हें जिताकर संसद में भेजती है तो उनकी प्राथमिकता गाजियाबाद की जनता की परेशानियां को सुलझाना होगी. खोड़ा में लोग लंबे समय से पीने के पानी की परेशानी झेल रहे हैं. लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा में जनसंख्या के हिसाब से स्कूल-कॉलेज नहीं हैं. गाजियाबाद में सरकारी अस्पतालों की भी बेहद कमी है.

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए डॉली शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए आज रोजगार सबसे बड़ी समस्या है. महिलाएं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. आए दिन गाजियाबाद में छिनैती आदि की घटनाएं सामने आती रहती हैं. मौजूदा समय में प्रत्येक वर्ग के साथ जो अन्याय हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं है.

गाजियाबाद से फिलहाल सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने ही नामांकन दाखिल किया है. भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं बहुजन समाज पार्टी द्वारा गाजियाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदलने की खबरें सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का गढ़, जनता ने दिया साथ, नये चेहरे से क्या इस बार बनेगी बात? जानिये गाजियाबाद सीट से जुड़े कुछ हॉट सवालों के जवाब



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.