देहरादून: दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस बची हुई सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है, जिसमें उत्तराखंड की दो सीटों के नाम भी हो सकते हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. बीजेपी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस ने दो सीटों पर अभीतक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है. इनके लिए नामांकन 27 मार्च को होना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उत्तराखंड की दो सीटों पर आज प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है.
बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने जिन दो लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, उनमें एक तो हरिद्वार लोकसभा सीट है और दूसरी नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट. हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय भट्ट को फिर से मौका दिया है. साल 2019 में बीजेपी के अजय भट्ट ने कांग्रेस के हरीश रावत को पटखनी दी थी.
वहीं, कांग्रेस ने जिन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरे हैं, उनमें टिहरी लोकसभा सीट है, जहां से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला का उतारा है. जोत सिंह गुनसोला का सीधा मुकाबला बीजेपी की तीन बार से लगातार सांसद माला राजलक्ष्मी शाह से है. वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को उतारा है. गणेश गोदियाल की सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी से है.
इसके अलावा बात की जाए अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट की तो, यहां से कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदीप टम्टा बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा से हार गए थे. बीजेपी ने इस बार भी अजय टम्टा को ही टिकट दिया है.
पढ़ें---