देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया. साथ ही रैली के बाद रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया, लेकिन कांग्रेस ने सीएम धामी के इस कार्यक्रम पर चुटकी ली है. कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली थी. जिस पर बीजेपी ने पलटवार कर जवाब दिया है.
गरिमा दसौनी ने कसा तंज: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि बीजेपी के खोखले भाषणों का असर आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में देखने को मिला. जहां पर मुख्यमंत्री के मंच पर होने के बावजूद भी दो तिहाई कुर्सियां खाली थी. गरिमा का कहना था कि भीड़ को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन भीड़ को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए. साथ ही कहा कि अंकिता भंडारी हो या महिला खिलाड़ी हो या फिर मणिपुर की घटना. ये बीजेपी को नजर नहीं आती है.
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार: वहीं, कांग्रेस के इस बयान के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट साझा की गई. जिसमें मुख्यमंत्री की रैली में बेतहाशा भीड़ और जन सैलाब तस्वीरों के माध्यम से साझा किया गया. वहीं, पार्टी की तरफ से बीजेपी प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को यदि कार्यक्रम में भीड़ नजर नहीं आ रही थी तो वो कल के अखबारों को पढ़ लें.
कल के अखबारों में तस्वीर देख लें कि कितनी भीड़ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में थी. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस खिसियाई हुई है, इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ नजर नहीं आ रही है. उन्हें लोगों और नारी शक्ति पर पूरा भरोसा है, जिन्होंने अपना अपार समर्थन आज के कार्यक्रम में सरकार और बीजेपी को दिया है.
ये भी पढ़ें-