ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना को कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना देगी चुनौती, कौन बनेगा 24 में चैंपियन - Mahalaxmi Nari Nyaya Guarantee - MAHALAXMI NARI NYAYA GUARANTEE

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की महतारी वंदन योजना हिट रही. बीजेपी ने सिर्फ सरकार ही नहीं बनाई, कांग्रेस को कई संभागों से साफ कर दिया. बीजेपी के इसी फार्मूले को जीत का हथियार बनाने में कांग्रेस जुट गई है. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के महतारी वंदन योजना को काउंटर करने की तैयारी शुरु कर दी है. पार्टी ने बीजेपी के मुकाबले महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना देने का वादा किया है.

Congress on path of BJP
कौन बनेगा 24 में चैंपियन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 7:54 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 8:04 PM IST

कौन बनेगा 24 में चैंपियन
कौन बनेगा 24 में चैंपियन
कौन बनेगा 24 में चैंपियन

रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा चुनाव में मात खाने वाली कांग्रेस इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी भी महिला वोटरों को लुभाने के लिए अब बीजेपी की राह पर चल पड़ी है. पार्टी ने बीजेपी को काउंटर करने के लिए अपनी योजना लॉन्च कर दी है. बीजेपी की महतारी वंदन योजना के मुकाबले कांग्रेस ने महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना लॉन्च की है. जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये तो चुनाव नतीजों में पता चलेगा. इतना तय है कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला शानदार होने जा रहा है.

महतारी वंदन योजना Vs महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना: छत्तीसगढ़ में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. यही कारण है की इन महिला मतदाताओं को साधने की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है. कांग्रेस अपनी महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी को लेकर घर-घर पहुंचने की रणनीति बना चुकी है. पार्टी ने इसकी शुरुआत आज से शुरु भी कर दी है.

बीजेपी को काउंटर करने की तैयारी: विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह देने का एलान किया. चुनाव के वक्त से ही फॉर्म भरवाने शुरु कर दिए. विवाद बढ़ा तो फॉर्म भरने पर रोक लगी. सरकार बनते ही बीजेपी ने अभियान चलाकर महिलाओं के फार्म भरवाए. अब कांग्रेस ने भाजपा के इसी गारंटी की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के तहत एक लाख प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है.

चुनावी योजना का कितना मिलेगा कांग्रेस को फायदा: बीजेपी ने जहां कांग्रेस की इस योजना को बेवकूफ बनाने वाला बताया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पहले भी इस तरह के जाल में जनता को फंसाती आई है. सियासी मामलों के जानकारों का कहना है कि योजना ठीक है. लेकिन इसका फायदा कैसे जनता तक पहुंचेगा ये बड़ा मुद्दा होगा. कांग्रेस की योजना जब जनता को पता चलेगी तो वो उसे अपनी चर्चा का विषय जरूर बनाएंगे.जनता भरोसा किसपर करेगी ये एक अलग बात है. मोदी की गारंटी और कांग्रेस का दावा दोनों के बीच जनता चुनाव के वक्त ही अपना फैसला वोटों के जरिए देगी.

पहले भी कांग्रेस ने कई घोषणाएं की, जिसे पूरा नहीं किया गया और यही वजह है कि अब कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ₹500 महिलाओं को देने का वादा किया था और सत्ता पर काबिज हुई लेकिन ₹5 भी नहीं दिए गए. ऐसे में 1 लाख कैसे देंगे, इसलिए लोगों का कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस की यह घोषणा उनके लिए आत्मघाती साबित होगी. जबकि भाजपा पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. - अमित चिमनानी, मीडिया प्रमुख, भाजपा छत्तीसगढ़

कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना महतारी वंदन योजना से 8 गुना ज्यादा बेहतर है. महतारी वंदन योजना की 3 महीने में से मात्र एक महीने राशि दी गई है. वह भी लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी. कांग्रेस एक लाख रुपये प्रतिवर्ष यानी की 8333 रुपए प्रति महीने सरकार बनते ही गरीब महिलाओं को देगी. भाजपा मात्र ₹1000 महतारी वंदन योजना के तहत दे रही है. इतने कम पैसों में महीने भर की सब्जी भी नहीं आती है. भाजपा ने महिलाओं को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया है. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग, कांग्रेस

सभी राजनीतिक दल जानते हैं कि 50% महिलाएं हैं. यदि उन्हें कोई योजना नहीं देते हैं तो सक्सेस होने की संभावना कम होगी. विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो महिलाओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने शराबबंदी की घोषणा की थी. जिसका असर भी चुनाव में देखने को मिला. कांग्रेस को करीब 50% वोट मिले, और कांग्रेस की सरकार बनी. जबकि भाजपा को महज 38 से 39% वोट पर संतोष करना पड़ा. उसी तरह 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महिलाओं को आकर्षित करने के लिए महतारी वंदन योजना की घोषणा की. प्रति महीने महिलाओं को ₹1000 दिया जाना था. भाजपा की घोषणा चुनाव में गेम चेंजर का काम कर गई और एक बार फिर भाजपा ने सत्ता में वापसी की. इसके अलावा गैस ओर बिजली पर सब्सिडी, महिलाओं के खाते में सीधे पैसे का भुगतान, महिला वोटरो को आकर्षित करने में काफी कारगर साबित हुआ है. - उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी में घोषणाओं की प्रतियोगिता चल रही है. भाजपा ने ₹12000 साल यानी की ₹1000 प्रतिमाह देने की घोषणा की थी. अब कांग्रेस ने भी मतदान के कुछ दिन पहले पहले ₹15000 देने की घोषणा साल में की. बावजूद इसके इस चुनाव में बीजेपी के हाथ में सत्ता की चाभी चली गई. यदि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो उसमें कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल की. लोकसभा चुनाव 2019 में नतीजे काफी बदल चुके थे. ऐसे में कांग्रेस की घोषणा कितनी प्रभावशाली होगी ये तो नतीजों में पता चलेगा. मतदाता के मन में मोदी ने भी जो काम किए हैं उनकी योजनाएं हैं और आने वाले समय में जो वे काम करने का दावा कर रहे हैं वो वोटरों के दिमाग में होंगे. लिहाजा किसकी योजना कितनी कारगर रहेगी ये तो वक्त ही बताएगा. - अनिरुद्ध दुबे, वरिष्ठ पत्रकार

नतीजे बताएंगे कौन मारेगी बाजी: कांग्रेस जरुर चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के रास्ते पर चल पड़ी है. पर इतना तय है कि लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर बड़ा मुद्दा रहेगा. मोदी की कही बातें और मोदी की दी गई गारंटी वोटरों के मन पर गहरा असर छोड़ती हैं. कांग्रेस की योजना जो बीजेपी को काउंटर करने के लिए लाई गई है उसका असर आने वाले नतीजों में दिखेगा.

छत्तीसगढ़ में ईवीएम बनाम बैलेट की जंग में 'दूल्हे' की एंट्री, बीजेपी का कांग्रेस पर अटैक, 'इलेक्शन से पहले बघेल ने हार स्वीकार की'
बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी, 50 घंटे में छूटे कांग्रेसियों के पसीने - Jagdish Kaushik fast ends
बस्तर लोकसभा सीट पर महिलाएं हो सकती हैं गेम चेंजर, वोटिंग प्रतिशत और चुनावी आंकड़ों से समझिए समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024

कौन बनेगा 24 में चैंपियन
कौन बनेगा 24 में चैंपियन
कौन बनेगा 24 में चैंपियन

रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा चुनाव में मात खाने वाली कांग्रेस इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी भी महिला वोटरों को लुभाने के लिए अब बीजेपी की राह पर चल पड़ी है. पार्टी ने बीजेपी को काउंटर करने के लिए अपनी योजना लॉन्च कर दी है. बीजेपी की महतारी वंदन योजना के मुकाबले कांग्रेस ने महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना लॉन्च की है. जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये तो चुनाव नतीजों में पता चलेगा. इतना तय है कि इस बार लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला शानदार होने जा रहा है.

महतारी वंदन योजना Vs महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना: छत्तीसगढ़ में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. यही कारण है की इन महिला मतदाताओं को साधने की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है. कांग्रेस अपनी महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी को लेकर घर-घर पहुंचने की रणनीति बना चुकी है. पार्टी ने इसकी शुरुआत आज से शुरु भी कर दी है.

बीजेपी को काउंटर करने की तैयारी: विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह देने का एलान किया. चुनाव के वक्त से ही फॉर्म भरवाने शुरु कर दिए. विवाद बढ़ा तो फॉर्म भरने पर रोक लगी. सरकार बनते ही बीजेपी ने अभियान चलाकर महिलाओं के फार्म भरवाए. अब कांग्रेस ने भाजपा के इसी गारंटी की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के तहत एक लाख प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है.

चुनावी योजना का कितना मिलेगा कांग्रेस को फायदा: बीजेपी ने जहां कांग्रेस की इस योजना को बेवकूफ बनाने वाला बताया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पहले भी इस तरह के जाल में जनता को फंसाती आई है. सियासी मामलों के जानकारों का कहना है कि योजना ठीक है. लेकिन इसका फायदा कैसे जनता तक पहुंचेगा ये बड़ा मुद्दा होगा. कांग्रेस की योजना जब जनता को पता चलेगी तो वो उसे अपनी चर्चा का विषय जरूर बनाएंगे.जनता भरोसा किसपर करेगी ये एक अलग बात है. मोदी की गारंटी और कांग्रेस का दावा दोनों के बीच जनता चुनाव के वक्त ही अपना फैसला वोटों के जरिए देगी.

पहले भी कांग्रेस ने कई घोषणाएं की, जिसे पूरा नहीं किया गया और यही वजह है कि अब कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ₹500 महिलाओं को देने का वादा किया था और सत्ता पर काबिज हुई लेकिन ₹5 भी नहीं दिए गए. ऐसे में 1 लाख कैसे देंगे, इसलिए लोगों का कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस की यह घोषणा उनके लिए आत्मघाती साबित होगी. जबकि भाजपा पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. - अमित चिमनानी, मीडिया प्रमुख, भाजपा छत्तीसगढ़

कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना महतारी वंदन योजना से 8 गुना ज्यादा बेहतर है. महतारी वंदन योजना की 3 महीने में से मात्र एक महीने राशि दी गई है. वह भी लोकसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी. कांग्रेस एक लाख रुपये प्रतिवर्ष यानी की 8333 रुपए प्रति महीने सरकार बनते ही गरीब महिलाओं को देगी. भाजपा मात्र ₹1000 महतारी वंदन योजना के तहत दे रही है. इतने कम पैसों में महीने भर की सब्जी भी नहीं आती है. भाजपा ने महिलाओं को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया है. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग, कांग्रेस

सभी राजनीतिक दल जानते हैं कि 50% महिलाएं हैं. यदि उन्हें कोई योजना नहीं देते हैं तो सक्सेस होने की संभावना कम होगी. विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो महिलाओं को आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने शराबबंदी की घोषणा की थी. जिसका असर भी चुनाव में देखने को मिला. कांग्रेस को करीब 50% वोट मिले, और कांग्रेस की सरकार बनी. जबकि भाजपा को महज 38 से 39% वोट पर संतोष करना पड़ा. उसी तरह 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महिलाओं को आकर्षित करने के लिए महतारी वंदन योजना की घोषणा की. प्रति महीने महिलाओं को ₹1000 दिया जाना था. भाजपा की घोषणा चुनाव में गेम चेंजर का काम कर गई और एक बार फिर भाजपा ने सत्ता में वापसी की. इसके अलावा गैस ओर बिजली पर सब्सिडी, महिलाओं के खाते में सीधे पैसे का भुगतान, महिला वोटरो को आकर्षित करने में काफी कारगर साबित हुआ है. - उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी में घोषणाओं की प्रतियोगिता चल रही है. भाजपा ने ₹12000 साल यानी की ₹1000 प्रतिमाह देने की घोषणा की थी. अब कांग्रेस ने भी मतदान के कुछ दिन पहले पहले ₹15000 देने की घोषणा साल में की. बावजूद इसके इस चुनाव में बीजेपी के हाथ में सत्ता की चाभी चली गई. यदि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो उसमें कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल की. लोकसभा चुनाव 2019 में नतीजे काफी बदल चुके थे. ऐसे में कांग्रेस की घोषणा कितनी प्रभावशाली होगी ये तो नतीजों में पता चलेगा. मतदाता के मन में मोदी ने भी जो काम किए हैं उनकी योजनाएं हैं और आने वाले समय में जो वे काम करने का दावा कर रहे हैं वो वोटरों के दिमाग में होंगे. लिहाजा किसकी योजना कितनी कारगर रहेगी ये तो वक्त ही बताएगा. - अनिरुद्ध दुबे, वरिष्ठ पत्रकार

नतीजे बताएंगे कौन मारेगी बाजी: कांग्रेस जरुर चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के रास्ते पर चल पड़ी है. पर इतना तय है कि लोकसभा चुनाव में मोदी फैक्टर बड़ा मुद्दा रहेगा. मोदी की कही बातें और मोदी की दी गई गारंटी वोटरों के मन पर गहरा असर छोड़ती हैं. कांग्रेस की योजना जो बीजेपी को काउंटर करने के लिए लाई गई है उसका असर आने वाले नतीजों में दिखेगा.

छत्तीसगढ़ में ईवीएम बनाम बैलेट की जंग में 'दूल्हे' की एंट्री, बीजेपी का कांग्रेस पर अटैक, 'इलेक्शन से पहले बघेल ने हार स्वीकार की'
बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी, 50 घंटे में छूटे कांग्रेसियों के पसीने - Jagdish Kaushik fast ends
बस्तर लोकसभा सीट पर महिलाएं हो सकती हैं गेम चेंजर, वोटिंग प्रतिशत और चुनावी आंकड़ों से समझिए समीकरण - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : Mar 29, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.