ETV Bharat / state

राहुल गांधी के नेतृत्व में चंदौली पहुंचेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', 'इंडिया' गठबंधन के बड़े नेता होंगे शामिल - भारत जोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyaya Yatra) बिहार से होते हुए शुक्रवार को यूपी में प्रवेश कर रही है. राहुल गांधी चंदौली जिले के सैयदराजा में नेशनल इंटर काॅलेज परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 7:11 AM IST

राहुल गांधी के नेतृत्व में चंदौली पहुंचेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

चंदौली/कानपुर देहात/प्रयागराज : भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को बिहार से चंदौली की सीमा में दाखिल होगी. इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर काॅलेज में सभा में कांग्रेसियों व स्थानीय जन से रूबरू होंगे. इसे लेकर गुरुवार को पूरे दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपनी टीम के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

शहीद स्मारक तक होगी पैदल यात्रा : बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रियंका गांधी, पल्लवी पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत तमाम समाजवादी पार्टी के अन्य बड़े शामिल होंगे. कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चंदौली आगमन पर देश व प्रदेश के नेता नौबतपुर में यात्रा का स्वागत करेंगे. इसके बाद यात्रा सभास्थल सैयदराजा पहुंचेगी, जहां सभा को संबोधित करने के बाद शहीद स्मारक तक पैदल यात्रा होगी. वहां शहीदों को नमन करते हुए यह रोड शो आगे पड़ाव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी. इसके बाद अगली सुबह यह यात्रा वाराणसी के तमाम जगहों से होते हुए भदोही, प्रयागराज, रायबरेली, अमेठी व लखनऊ होते हुए कानपुर के रास्ते पहुंचेगी, जहां इसका प्रथम चरण का समापन होगा. देश में युवाओं, महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों समेत तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर कांग्रेस की यह यात्रा चल रही है जिसे ध्यान भटकने व दबाने के लिए भाजपा के लोग मंदिर, मस्जिद व हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, ताकि उन्हें वास्तविक समस्याओं से रूबरू ना होना पड़े. इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में जन जागरुकता फैलाना है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का होगा स्वागत : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बाबा कीनाराम की धरती पर राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. यात्रा शहीद स्मारक पर पहुंचकर 1942 की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को नमन करते हुए आगे बढ़ेगी. पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी, जहां विभिन्न जगहों पर रोड शो और जनसभा के दौरान भदोही पहुंचेगी. इसके बाद प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ होते हुए कानपुर पहुंचकर प्रथम चरण का ब्रेक होगा. दो दिन के ब्रेक के बाद यात्रा मुरादाबाद से शुरु होकर आगरा होते हुए राजस्थान और फिर आगे मध्य प्रदेश के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी साथियों को निमंत्रण भेजा गया है, उम्मीद है कि सभी लोग जगह-जगह जुड़कर इस यात्रा को ऐतिहासिक और मजबूती प्रदान करेंगे.

बड़े दलों के नेता होंगे शामिल : इस यात्रा में इंडिया गठबंधन से जुड़े तमाम बड़े दलों के नेता शामिल होंगे, जिसमें पलवी पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नाम शामिल शामिल हैं. इसके अलावा संभावना है कि प्रियंका गांधी भी चंदौली के दौर में शामिल हो सकती हैं. हम सभी का उद्देश्य एक ही है कि भारतीय जनता पार्टी के सामने मिलकर एक ही उम्मीदवार खड़ा करें, इसको लेकर बसपा समेत तमाम छोटे दलों से बातचीत जा रही है.

राहुल गांधी से मिलेगा मड़ौली कांड मामले में पीड़ित परिवार : उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर से होते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला 21 फरवरी को यूपी के जनपद कानपुर देहात पहुंचेगा. मड़ौली कांड का पीड़ित परिवार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर सरकार से इंसाफ की मांग करेगा. बताते चलें कि 13 फरवरी 2023 को कानपुर देहात के मड़ौली कांड ने सरकार को हिलाकर रख दिया था. जिसमें पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से मां बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी.

यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे कांग्रेसी : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश में राहुल की यह यात्रा चंदौली के रास्ते वाराणसी होते हुए प्रयागराज तक आएगी. गांधी परिवार के पैतृक शहर में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह समेत राज्य स्तर के पदाधिकारी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा 18 फरवरी को प्रयागराज आएगी और 19 फरवरी को सोरांव क्षेत्र से होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेगी. इस दौरान राहुल गांधी गंगापार इलाके में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे. 18 फरवरी को पहुंचने वाली राहुल की इस यात्रा के स्वागत की तैयारी तेजी से चल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता पूरी तेजी से तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में पहुंचने पर राहुल गांधी की इस यात्रा को नई ऊर्जा मिलेगी. वाराणसी से प्रयागराज आने पर राहुल गांधी एक रात्रि विश्राम भी करेंगे. सोरांव इलाके में रात रुकने के बाद मऊआइमा होते हुए राहुल गांधी की यात्रा 19 फरवरी को प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी.


राहुल की यात्रा का प्रयागराज में क्या रुट है : कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा गंगापार के हंडिया इलाके से प्रवेश करेगी. भदोही के गोपीगंज से यात्रा हंडिया इलाके में आएगी, जहां से प्रयागराज में एंट्री हंडिया से होगी. हंडिया के बाद बरौत से होते हुए जगतपुर, हनुमानगंज, सराय इनायत, अन्दावा झूंसी होते हुए सरदार पटेल संस्थान से होकर शहर उत्तरी में दाखिल होगी. जहां से अलोपीबाग, आनंद भवन, कटरा, नेतराम चौराहा से लख्मी टॉकीज चौराहा होते हुए तेलियरगंज जाएगी. तेलियरगंज से यात्रा फाफामऊ और सोरांव जाएगी. सोरांव में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी और उसके बाद 19 फरवरी की सुबह मऊआइमा से होकर प्रतापगढ़ रवाना हो जाएगी. राहुल गांधी की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जहां कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक कर सफलता की रणनीति बना रहे हैं, जबकि राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के कई पूर्व अध्यक्ष और दूसरे लोगों ने समर्थन का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें : लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले- इंडिया गठबंधन टूट चुका है, यूपी में अब दो ही दल होंगे भाजपा के खिलाफ

यह भी पढ़ें : लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग का दल सिक्किम पहुंचा

राहुल गांधी के नेतृत्व में चंदौली पहुंचेगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'

चंदौली/कानपुर देहात/प्रयागराज : भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को बिहार से चंदौली की सीमा में दाखिल होगी. इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर काॅलेज में सभा में कांग्रेसियों व स्थानीय जन से रूबरू होंगे. इसे लेकर गुरुवार को पूरे दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे. राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपनी टीम के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

शहीद स्मारक तक होगी पैदल यात्रा : बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रियंका गांधी, पल्लवी पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत तमाम समाजवादी पार्टी के अन्य बड़े शामिल होंगे. कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चंदौली आगमन पर देश व प्रदेश के नेता नौबतपुर में यात्रा का स्वागत करेंगे. इसके बाद यात्रा सभास्थल सैयदराजा पहुंचेगी, जहां सभा को संबोधित करने के बाद शहीद स्मारक तक पैदल यात्रा होगी. वहां शहीदों को नमन करते हुए यह रोड शो आगे पड़ाव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी. इसके बाद अगली सुबह यह यात्रा वाराणसी के तमाम जगहों से होते हुए भदोही, प्रयागराज, रायबरेली, अमेठी व लखनऊ होते हुए कानपुर के रास्ते पहुंचेगी, जहां इसका प्रथम चरण का समापन होगा. देश में युवाओं, महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों समेत तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर कांग्रेस की यह यात्रा चल रही है जिसे ध्यान भटकने व दबाने के लिए भाजपा के लोग मंदिर, मस्जिद व हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, ताकि उन्हें वास्तविक समस्याओं से रूबरू ना होना पड़े. इस यात्रा का उद्देश्य लोगों में जन जागरुकता फैलाना है.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का होगा स्वागत : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बाबा कीनाराम की धरती पर राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा. यात्रा शहीद स्मारक पर पहुंचकर 1942 की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए लोगों को नमन करते हुए आगे बढ़ेगी. पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी, जहां विभिन्न जगहों पर रोड शो और जनसभा के दौरान भदोही पहुंचेगी. इसके बाद प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ होते हुए कानपुर पहुंचकर प्रथम चरण का ब्रेक होगा. दो दिन के ब्रेक के बाद यात्रा मुरादाबाद से शुरु होकर आगरा होते हुए राजस्थान और फिर आगे मध्य प्रदेश के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी साथियों को निमंत्रण भेजा गया है, उम्मीद है कि सभी लोग जगह-जगह जुड़कर इस यात्रा को ऐतिहासिक और मजबूती प्रदान करेंगे.

बड़े दलों के नेता होंगे शामिल : इस यात्रा में इंडिया गठबंधन से जुड़े तमाम बड़े दलों के नेता शामिल होंगे, जिसमें पलवी पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नाम शामिल शामिल हैं. इसके अलावा संभावना है कि प्रियंका गांधी भी चंदौली के दौर में शामिल हो सकती हैं. हम सभी का उद्देश्य एक ही है कि भारतीय जनता पार्टी के सामने मिलकर एक ही उम्मीदवार खड़ा करें, इसको लेकर बसपा समेत तमाम छोटे दलों से बातचीत जा रही है.

राहुल गांधी से मिलेगा मड़ौली कांड मामले में पीड़ित परिवार : उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर से होते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला 21 फरवरी को यूपी के जनपद कानपुर देहात पहुंचेगा. मड़ौली कांड का पीड़ित परिवार राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर सरकार से इंसाफ की मांग करेगा. बताते चलें कि 13 फरवरी 2023 को कानपुर देहात के मड़ौली कांड ने सरकार को हिलाकर रख दिया था. जिसमें पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से मां बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी.

यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे कांग्रेसी : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज में पहुंचेगी. उत्तर प्रदेश में राहुल की यह यात्रा चंदौली के रास्ते वाराणसी होते हुए प्रयागराज तक आएगी. गांधी परिवार के पैतृक शहर में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह समेत राज्य स्तर के पदाधिकारी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा 18 फरवरी को प्रयागराज आएगी और 19 फरवरी को सोरांव क्षेत्र से होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेगी. इस दौरान राहुल गांधी गंगापार इलाके में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे. 18 फरवरी को पहुंचने वाली राहुल की इस यात्रा के स्वागत की तैयारी तेजी से चल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता पूरी तेजी से तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में पहुंचने पर राहुल गांधी की इस यात्रा को नई ऊर्जा मिलेगी. वाराणसी से प्रयागराज आने पर राहुल गांधी एक रात्रि विश्राम भी करेंगे. सोरांव इलाके में रात रुकने के बाद मऊआइमा होते हुए राहुल गांधी की यात्रा 19 फरवरी को प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी.


राहुल की यात्रा का प्रयागराज में क्या रुट है : कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा गंगापार के हंडिया इलाके से प्रवेश करेगी. भदोही के गोपीगंज से यात्रा हंडिया इलाके में आएगी, जहां से प्रयागराज में एंट्री हंडिया से होगी. हंडिया के बाद बरौत से होते हुए जगतपुर, हनुमानगंज, सराय इनायत, अन्दावा झूंसी होते हुए सरदार पटेल संस्थान से होकर शहर उत्तरी में दाखिल होगी. जहां से अलोपीबाग, आनंद भवन, कटरा, नेतराम चौराहा से लख्मी टॉकीज चौराहा होते हुए तेलियरगंज जाएगी. तेलियरगंज से यात्रा फाफामऊ और सोरांव जाएगी. सोरांव में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी और उसके बाद 19 फरवरी की सुबह मऊआइमा से होकर प्रतापगढ़ रवाना हो जाएगी. राहुल गांधी की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जहां कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक कर सफलता की रणनीति बना रहे हैं, जबकि राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के कई पूर्व अध्यक्ष और दूसरे लोगों ने समर्थन का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें : लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले- इंडिया गठबंधन टूट चुका है, यूपी में अब दो ही दल होंगे भाजपा के खिलाफ

यह भी पढ़ें : लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग का दल सिक्किम पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.