नई दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह शुक्रवार को राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे. इस्कॉन मंदिर पहुंचकर वीके सिंह ने दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर की साफ सफाई की. इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत के दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि, "देशभर में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभियान चल रहा है. जिसके तहत अपने क्षेत्र के मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है. स्वच्छ तीर्थ के नाम से अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस अभियान को शुरू किया गया है. पूरे देश का माहौल राममय हो चुका है. 20 जनवरी को गाजियाबाद में बड़े स्तर पर भजन संध्या का आयोजन होगा."
एक तरफ देश भक्ति के माहौल में डूबा है, तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता लगातार अयोध्या को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. हाल ही में शिवपाल यादव ने इटावा में एक बयान में कहा था कि, "संविधान की रक्षा के लिए कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थी." शिवपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वीके सिंह ने कहा की, "अपनी बात को सही ठहरने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. जबकि सब जानते हैं कि गोली चलवाना पूरी तरह से गलत था. मैं कहना चाहूंगा जो लोग इस चीज पर राजनीति कर रहे हैं वह बिल्कुल भी राजनीति न करें. प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेताओं का शामिल न होना वीके सिंह ने उनकी बदनसीबी बताया है."
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए वीके सिंह ने कहा कि, "2019 में भी गठबंधन हुआ था. नतीजा क्या रहा यह सबके सामने है. भाजपा लगातार जनता के हित में बेहतर काम कर रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं का गरीबों को लाभ मिल रहा है. किसी भी क्षेत्र में अगर देखा जाए तो भाजपा सरकार बेहतर काम कर रही है. वहीं वीके सिंह से जब सवाल किया गया कि अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा का क्या 2024 में भाजपा को फायदा मिलेगा तो इस पर उनका जवाब था कि इसको चुनाव के साथ ना जोड़ा जाए ये दिल की बात है."