ETV Bharat / state

हरिद्वार सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, हरीश रावत के बेटे को मिला टिकट, नैनीताल से ये हैं चेहरा - Congress Lok Sabha candidates - CONGRESS LOK SABHA CANDIDATES

Haridwar Lok Sabha Seat Congress Candidate आखिरकार तमाम माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिसके तहत हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है तो वहीं प्रकाश जोशी को नैनीताल से टिकट दिया है.

CONGRESS LOK SABHA CANDIDATES
कांग्रेस ने हरिद्वार, नैनीताल के लिए घोषित किए कैंडिडेट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 23, 2024, 10:57 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 9:04 AM IST

देहरादून: कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया है. जबकि, नैनीताल से प्रकाश जोशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बता दें कि कांग्रेस पहले ही उत्तराखंड के 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी. इसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट दिया है तो टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला चुनावी मैदान में है. जबकि, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है, लेकिन कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी.

हरिद्वार से वीरेंद्र रावत और नैनीताल से प्रकाश जोशी को टिकट: वहीं, अब कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. जिसके तहत हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर वीरेंद्र रावत का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार से होगा. लिहाजा, हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से यहां चुनाव रोचक हो गया है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी के प्रत्याशी: ऐसे में अब प्रकाश जोशी का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट से होगा. वहीं, बीजेपी प्रत्याशियों की बात करें तो गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है. टिहरी से बीजेपी ने एक बार फिर राजपरिवार की बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है. राज्यलक्ष्मी शाह 3 बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं.

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है. जबकि, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है. वहीं, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा साल 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुने जा चुके हैं.

यूकेडी के प्रत्याशी: वहीं, अगर क्षेत्रीय दलों की बात करें तो उत्तराखंड क्रांति दल ने 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. यूकेडी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से आशुतोष नेगी, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर अर्जुन कुमार देव और नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर शिव सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, टिहरी लोकसभा सीट पर यूकेडी ने निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया है.

ये भी पढे़ं-

देहरादून: कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया है. जबकि, नैनीताल से प्रकाश जोशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बता दें कि कांग्रेस पहले ही उत्तराखंड के 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी. इसमें गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को टिकट दिया है तो टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला चुनावी मैदान में है. जबकि, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है, लेकिन कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी.

हरिद्वार से वीरेंद्र रावत और नैनीताल से प्रकाश जोशी को टिकट: वहीं, अब कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. जिसके तहत हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर वीरेंद्र रावत का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार से होगा. लिहाजा, हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से यहां चुनाव रोचक हो गया है. नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी के प्रत्याशी: ऐसे में अब प्रकाश जोशी का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट से होगा. वहीं, बीजेपी प्रत्याशियों की बात करें तो गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है. टिहरी से बीजेपी ने एक बार फिर राजपरिवार की बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है. राज्यलक्ष्मी शाह 3 बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं.

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है. जबकि, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है. वहीं, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा साल 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुने जा चुके हैं.

यूकेडी के प्रत्याशी: वहीं, अगर क्षेत्रीय दलों की बात करें तो उत्तराखंड क्रांति दल ने 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. यूकेडी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से आशुतोष नेगी, अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर अर्जुन कुमार देव और नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर शिव सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, टिहरी लोकसभा सीट पर यूकेडी ने निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया है.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Mar 24, 2024, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.