ETV Bharat / state

कांग्रेस ने की लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, इन्हें मिला मौका - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कांग्रेस ने झारखंड में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जहां से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है वे लोकसभा सीट हैं खूंटी, हजारीबाग और लोहरदगा.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 11:05 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 9:40 AM IST

रांची: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है, लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट दिया गया है. जबकि हजारीबाग से जेपी पटेल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में बैठक के बाद इसकी घोषणा की है. इस बैठक के बाद 4 राज्यों के 14 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया. जिसमें झारखंड के तीन उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम जेपी पटेल का है, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्हें हजारीबाग से टिकट दिया गया है.

वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को मौका दिया गया है. वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खूंटी से कालीचरण मुंडा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. खूंटी में कालीचरण मुंडा का मुकाबला बीजेपी के अर्जुन मुंडा से होगा. 2019 के चुनाव में इन्होंने अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी और बेहद कम मार्जिन से इन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस से पहले बीजेपी ने भी झारखंड में अपने सभी 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एक सीट उन्होंने अपने सहयोगी दल आजसू के लिए छोड़ा है, जिसपर अभी पार्टी ने किसी के नाम की घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की 14 उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी

झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

रांची: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए खूंटी, लोहरदगा और हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. खूंटी से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है, लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट दिया गया है. जबकि हजारीबाग से जेपी पटेल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में बैठक के बाद इसकी घोषणा की है. इस बैठक के बाद 4 राज्यों के 14 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया. जिसमें झारखंड के तीन उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम जेपी पटेल का है, जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्हें हजारीबाग से टिकट दिया गया है.

वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोहरदगा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को मौका दिया गया है. वहीं, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित खूंटी से कालीचरण मुंडा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. खूंटी में कालीचरण मुंडा का मुकाबला बीजेपी के अर्जुन मुंडा से होगा. 2019 के चुनाव में इन्होंने अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी और बेहद कम मार्जिन से इन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस से पहले बीजेपी ने भी झारखंड में अपने सभी 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. एक सीट उन्होंने अपने सहयोगी दल आजसू के लिए छोड़ा है, जिसपर अभी पार्टी ने किसी के नाम की घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की 14 उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी

झारखंड में भी तार-तार हुआ इंडिया ब्लॉक, अब सीपीआई ने ठोकी ताल, चार सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

Last Updated : Mar 28, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.