ETV Bharat / state

देहरा में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, सीएम सुक्खू ने निकाला पत्नी की राह से 'कांटा' - Dehra by election - DEHRA BY ELECTION

देहरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा के प्रत्यशी होशयार सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. देहरा से टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस से बगावत का झंडा उठाए डॉ. राजेश ने अब चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में कूद गई है.

DEHRA BY ELECTION
नामांकन भरते बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 7:30 PM IST

देहरा में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन (ईटीवी भारत)

कांगड़ा: देहरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा के प्रत्यशी होशयार सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर के नामांकन के दौरान सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ डॉ. राजेश शर्मा भी नजर आए.

अभी कुछ दिनों पहले ही डॉ राजेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान इनकी तबीयत भी खराब हो गई थी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बातचीत के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी लिया था, लेकिन आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. राजेश शर्मा को मनाने में कामयाब रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीएम सुक्खू डॉ. राजेश शर्मा को अपनी ही गाड़ी में लेकर पहुंचे. अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि डॉ राजेश शर्मा आजाद उम्मीदवार के रुप मे चुनाव नहीं लडेंगे. ऐसे में अब देहरा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही असली चुनावी जंग होगी. डॉ. राजेश शर्मा के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में कूद गई है.

वहीं, भाजपा के उम्मीदवार होशयार सिंह के नामांकन के समय पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे. नामांकने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पिछले पांच सालों में देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रखी है. एसडीएम कार्यालय के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़ से ये साफ हो गया है कि भाजपा की जीत पक्की है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि देहरा विधानसभा का चुनाव भी पिछले उपचुनाव के साथ करवाए जा सकते थे, लेकिन न जाने क्यों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उस समय चुनाव नही होने दिए. अब जब देहरा में उपचुनाव होने जा रहे हैं इसमें भी हजारों रुपये खर्च होंगे, जिसका सीधा असर गरीब आदमी की जेब पर पड़ेगा. इसके लिए सीएम सुक्खू जिम्मेवार हैं.

ये भी पढ़ें: झूठ, फरेब और छलकपट की राजनीति में माहिर सीएम सुक्खू, विधायकों को जलील करना CM का एजेंडा: राजेंद्र राणा

देहरा में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे नामांकन (ईटीवी भारत)

कांगड़ा: देहरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को भाजपा के प्रत्यशी होशयार सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर के नामांकन के दौरान सीएम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ डॉ. राजेश शर्मा भी नजर आए.

अभी कुछ दिनों पहले ही डॉ राजेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. इस दौरान इनकी तबीयत भी खराब हो गई थी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बातचीत के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला भी लिया था, लेकिन आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. राजेश शर्मा को मनाने में कामयाब रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीएम सुक्खू डॉ. राजेश शर्मा को अपनी ही गाड़ी में लेकर पहुंचे. अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि डॉ राजेश शर्मा आजाद उम्मीदवार के रुप मे चुनाव नहीं लडेंगे. ऐसे में अब देहरा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही असली चुनावी जंग होगी. डॉ. राजेश शर्मा के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में कूद गई है.

वहीं, भाजपा के उम्मीदवार होशयार सिंह के नामांकन के समय पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे. नामांकने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पिछले पांच सालों में देहरा के विकास में कोई कमी नहीं रखी है. एसडीएम कार्यालय के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़ से ये साफ हो गया है कि भाजपा की जीत पक्की है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि देहरा विधानसभा का चुनाव भी पिछले उपचुनाव के साथ करवाए जा सकते थे, लेकिन न जाने क्यों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उस समय चुनाव नही होने दिए. अब जब देहरा में उपचुनाव होने जा रहे हैं इसमें भी हजारों रुपये खर्च होंगे, जिसका सीधा असर गरीब आदमी की जेब पर पड़ेगा. इसके लिए सीएम सुक्खू जिम्मेवार हैं.

ये भी पढ़ें: झूठ, फरेब और छलकपट की राजनीति में माहिर सीएम सुक्खू, विधायकों को जलील करना CM का एजेंडा: राजेंद्र राणा

Last Updated : Jun 21, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.