ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन, राजनीतिक दलों की बढ़ीं धड़कनें, जानिए कांग्रेस ने की क्या नई तैयारी ? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LS polls Results लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. छत्तीसगढ़ की ग्यारह सीटों के नतीजों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी की तरफ से वॉर रूम बनाया गया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
कांग्रेस का वॉर रूम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 8:35 PM IST

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों का सियासी रण चार जून को खत्म हो जाएगा. इस दिन नतीजों में यह पता चल जाएगा कि छत्तीसगढ़ का किला किसने फतह किया. देश में पांच चरण का चुनाव हो चुका है. दो चरण के चुनाव की भी तैयारी हो चुकी है. इसके बाद अब राजनीतिक दलों में काउंटिंग को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस ने काउंटिंग को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस वार रूम एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. जिसमें मतगणना के दौरान पार्टी प्रतिनिधियों को किन बातों का ख्याल रखना है ,कैसे नजर रखनी है ,कहीं भी मतगणना में गड़बड़ी होती है तो उस पर क्या करना है, इन सारी बातों की चर्चा की गई. साथ हर लोकसभा में मतगणना केंद्र में जाने वाले प्रतिनिधियों को कई टिप्स भी दिए गए.

कांग्रेस ने वॉर रुम की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी ट्रेनिंग: रायपुर में कांग्रेस ने वॉर रुम की बैठक में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस वॉर रुम के प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहां कि कांग्रेस की इस बैठक में सभी लोकसभा प्रभारी को बुलाया गया था. उनकी राय मतगमना को लेकर ली गई. इसके अलावा काउंटिंग को लेकर भी चर्चा की गई. कैसे निष्पक्ष मतदान को लेकर कार्ययोजना बनानी है इस पर भी चर्चा हुई.

"मतगणना एजेंट को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें इस बात की जानकारी दी गई है की किस तरह से मतगणना केंद्र में वोट का मिलान करना है. वीवीपैट और एवं उसमें पड़े फोटो की किस तरह से जानकारी हासिल करनी है. उनमें यदि किसी तरह का अंतर पाया जाता है तो उस पर विशेष नजर रखनी है. इसकी सूचना वॉर रूम को देनी है. हमारी कोशिश है कि सही तरीके से मतगणना हो. हमें विश्वास है कि यदि मतगणना निष्पक्ष रूप से हुई तो छत्तीसगढ़ में नहीं पूरे देश में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी": शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस वॉर रुम के प्रभारी

स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में जुटे हैं कांग्रेसी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मतगणना को लेकर तैयारी पर शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी जुटे थे. इस बार भी हमारे प्रत्याशी और कार्यकर्ता जहां जहां ईवीएम मशीने रखी गई है वहां नजर बनाए हुए हैं.

एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 7 सीटों का हाल, जो बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का समीकरण

एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी , संसद पहुंचने की रेस में किस पार्टी का पलड़ा भारी ?

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? क्या चलेगा भूपेश का जादू, एक क्लिक में जानिए

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग का काउंटडाउन (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों का सियासी रण चार जून को खत्म हो जाएगा. इस दिन नतीजों में यह पता चल जाएगा कि छत्तीसगढ़ का किला किसने फतह किया. देश में पांच चरण का चुनाव हो चुका है. दो चरण के चुनाव की भी तैयारी हो चुकी है. इसके बाद अब राजनीतिक दलों में काउंटिंग को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस ने काउंटिंग को लेकर तैयारी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस वार रूम एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. जिसमें मतगणना के दौरान पार्टी प्रतिनिधियों को किन बातों का ख्याल रखना है ,कैसे नजर रखनी है ,कहीं भी मतगणना में गड़बड़ी होती है तो उस पर क्या करना है, इन सारी बातों की चर्चा की गई. साथ हर लोकसभा में मतगणना केंद्र में जाने वाले प्रतिनिधियों को कई टिप्स भी दिए गए.

कांग्रेस ने वॉर रुम की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी ट्रेनिंग: रायपुर में कांग्रेस ने वॉर रुम की बैठक में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस वॉर रुम के प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहां कि कांग्रेस की इस बैठक में सभी लोकसभा प्रभारी को बुलाया गया था. उनकी राय मतगमना को लेकर ली गई. इसके अलावा काउंटिंग को लेकर भी चर्चा की गई. कैसे निष्पक्ष मतदान को लेकर कार्ययोजना बनानी है इस पर भी चर्चा हुई.

"मतगणना एजेंट को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें इस बात की जानकारी दी गई है की किस तरह से मतगणना केंद्र में वोट का मिलान करना है. वीवीपैट और एवं उसमें पड़े फोटो की किस तरह से जानकारी हासिल करनी है. उनमें यदि किसी तरह का अंतर पाया जाता है तो उस पर विशेष नजर रखनी है. इसकी सूचना वॉर रूम को देनी है. हमारी कोशिश है कि सही तरीके से मतगणना हो. हमें विश्वास है कि यदि मतगणना निष्पक्ष रूप से हुई तो छत्तीसगढ़ में नहीं पूरे देश में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी": शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस वॉर रुम के प्रभारी

स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में जुटे हैं कांग्रेसी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मतगणना को लेकर तैयारी पर शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी जुटे थे. इस बार भी हमारे प्रत्याशी और कार्यकर्ता जहां जहां ईवीएम मशीने रखी गई है वहां नजर बनाए हुए हैं.

एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 7 सीटों का हाल, जो बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का समीकरण

एक क्लिक में जानिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी , संसद पहुंचने की रेस में किस पार्टी का पलड़ा भारी ?

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चुनावी जंग में कौन मारेगा बाजी? क्या चलेगा भूपेश का जादू, एक क्लिक में जानिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.