जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में शनिवार को विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया. भुइयांडीह क्षेत्र स्थित बाबूडीह छठ घाट के पास जमशेदपुर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
इस दौरान झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी, बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के विधायक और मोर्चा के झारखंड प्रदेश प्रभारी अरुण शंकर प्रसाद और ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव मौजूद रहे.
सम्मेलन में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, विश्वकमा योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, इज्जत घर, हर घर जल योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया.
पिछड़ा वर्ग के विकास को सरकार ने दिया बढ़ावा-अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने लगातार अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही कांग्रेस द्वारा वर्षों से उपेक्षित ओबीसी समुदाय के सम्मान और समग्र उत्थान का जो संकल्प नरेंद्र मोदी ने लिया था, वह आज पूरा हो रहा है. मोदी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में उनका उचित स्थान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर, जो शोषितों, दलितों, पिछड़ा और वंचित वर्गों के लिए जीवन भर संघर्षरत रहें और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, जिनका जीवन किसानों के हितों के लिए सतत संघर्ष में बीता. ऐसी महान विभूतियों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई. यह ओबीसी नायकों के सम्मान के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कांग्रेस के दशकों लंबे शासनकाल में ओबीसी समुदाय को कभी फायदा नहीं हुआ. कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी समुदाय के लिए काम नहीं किया.
'ओबीसी समाज के नायकों को किया गया सम्मानित'
झारखंड प्रदेश प्रभारी अरुण शंकर प्रसाद ने ओबीसी समुदाय के लिए मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर ओबीसी समाज के नायकों को सम्मानित किया है जबकि पिछली कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इसके बारे में सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीट में ओबीसी के लिए आरक्षण की व्यवस्था की और कई शैक्षणिक संस्थानों में भी आरक्षण दिया. पहली बार ओबीसी समुदाय से 27 जन प्रतिनिधियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई.
यह भी पढ़ें: झारखंड में जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस और राजद मुखर, पर दुविधा में दिख रहा है झामुमो !
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में भाजपा की जेडीयू के अलावा अति पिछड़ा और ओबीसी वोट बैंक पर नजर