पटना: जेडीयू नेता सौरभ हत्याकांड के बाद से पूरा इलाका संवेदनशील बना हुआ है. ऐसे में शनिवार को पुनपुन बाजार बंद करने का आह्वान किया गया. इस दौरान शोक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में किया गया.
24 घंटे का मिला अल्टीमेटम: दरअसल, पुनपुन में जदयू नेता सौरभ कुमार की हत्या के बाद एक ओर जहां सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं, पुलिस महकमा इन दिनों अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय से स्थानीय पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम मिला है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है. तकनीकी अनुसंधान की पूरी टीम काम कर रही है.
शोक सभा का आयोजन: ऐसे में शनिवार को पूरा पुनपुन बाजार के लोगों ने दिवगंत जदयु नेता सौरभ कुमार की याद में शोक सभा का आयोजन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. जहां जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी दलों के नेता, कार्यकर्ता और पुनपुन बाजार के सभी दुकानदार, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर देवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.
समाज को नई दिशा दे रहे थे: इस दौरान सभी ने कहा कि सौरभ कुमार एक उभरते हुए नेता थे. इनकी सामाजिक कार्यों में अभिरुचि रहती थी. हर छोटे-मोटे कार्यों में लगे हुए रहते थे. समाज को एक नई दिशा दे रहे थे. कम समय में काफी ख्याति प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. इनकी भरपाई करना मुश्किल होगा.
सौरभ ने एक संगठन बनाया था: सौरभ कुमार न केवल सामाजिक कार्यकर्ता थे बल्कि पुनपुन में इन्होंने एक टीम सौरभ संगठन बनाया था, जिसमें सैकड़ो बेरोजगार युवाओं को जोड़कर कई तरह के सामाजिक कार्यों में लगाए रहते थे. लोगों ने कहा कि आज उनका आसमय चले जाना पुनपुन के लिए काफी क्षति है.
"दिवगंत सौरभ कुमार की आत्मा की शांति को लेकर हम सभी शोक सभा कर रहे हैं. भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांतf मिले. साथ ही सरकार से मांग है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उसे फांसी की सजा दी जाए." - धीरेंद्र कुमार सिंह, पुनपुन
"सौरभ कुमार काफी शांत स्वभाव का युवक था. कम समय में काफी प्रसिद्ध हो गया था. यह लड़का समाज को एक नई दिशा दे रहा था, ऐसे में अपराधियों ने इसकी हत्या कर दी, जो काफी निंदनीय हैं. यह पुनपुन वासियों के लिए काफी अपुरणिय क्षति है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है." - अशोक सिंह, जिला अध्यक्ष, जदयू
इसे भी पढ़े- जदयू नेता सौरभ हत्याकांड मामले में एसआईटी गठित, 2 आरोपियों को टीम ने उठाया - JDU Leader Saurabh Murder Case