पंचकूला: हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण व घने कोहरे और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर GRAP-4 पर पहुंचने के चलते प्रदेश के बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो गई है. स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के 7 जिलों के प्राइमरी स्कूलों को बंद करना पड़ा है. हालांकि पांचवी कक्षा तक के इन सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों की भौतिक (फिजिकली) उपस्थिति रोकी गई है, लेकिन छात्रों की पढ़ाई अब ऑनलाइन होगी. इसके लिए सभी जिलों के स्कूल प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा चुकी है.
इन 7 जिलों के स्कूल बंद: प्रदेश के जिन जिलों के स्कूल बंद किए गए हैं, उनमें रोहतक, सोनीपत, नूंह, झज्जर, पानीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद शामिल हैं, जो सभी दिल्ली-NCR में आते हैं. हरियाणा के 14 जिले दिल्ली एनसीआर में आते हैं, जिनमें GRAP-4 लागू किया गया है.
अटेंडेंस भी लगेगी ऑनलाइन: उक्त जिलों के प्राइमरी स्कूल बंद करने से पहले ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी स्कूल प्रबंधन अपने-अपने स्तर पर सामान्य दिनों की तरह बच्चों को रोजाना ऑनलाइन माध्यम से घर से ही पढ़ाई करवाएंगे. इसके लिए अध्यापक ड्यूटी रोस्टर के अनुसार पढ़ाई करवाएंगे. अध्यापकों द्वारा सभी छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन ही दर्ज की जाएगी.
एयर क्वालिटी में सुधार पर खुलेंगे स्कूल: प्रदेश में वायु प्रदूषण और घने कोहरे में सुधार होने पर स्कूल शिक्षा निदेशालय के अलावा सभी जिला उपायुक्तों की ओर से प्राइमरी स्कूलों को पुनः खोलने बारे आदेश जारी किए जाएंगे. क्योंकि वर्तमान में जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि छात्रों की ऑनलाइन कक्षा अगले आदेशों तक जारी रहेगी.
1-15 जनवरी तक होते हैं शीतकालीन अवकाश: हरियाणा में शीतकालीन अवकाश हर साल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किए जाते हैं. बच्चों के सर्द मौसम से बचाव के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा यह आदेश जारी किए जाते हैं. लेकिन इस बार प्रदेश में घने कोहरे के अलावा वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के चलते प्राइमरी स्कूलों को फिजकली रूप से पहले बंद करना पड़ा है.
हरियाणा में गिरा पारा: प्रदेश के कई जिलों में वायु प्रदूषण और धुंध के कारण स्मॉग की स्थिति बनी हुई है. इससे विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रह गई है और वाहनों की हेडलाइट भी अधिक मददगार साबित नहीं हो पा रही है.
नूंह में आज से 22 तक स्कूल बंद : नूंह के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदूषण को देखते हुए आज से 22 नवंबर तक पांचवी तक के स्कूल बंद किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए मान्य होंगे.
शिक्षा मंत्री बोले- इसमें नया कुछ नहीं है : वहीं, हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भी स्कूल बंद किए जाने के मुद्दे पर कहा कि एनसीआर में प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद किया गया है. हर बार जब भी प्रदूषण बढ़ता है, तो सरकार इस तरह की कदम उठाती है इसमें नया कुछ नहीं है. बुजुर्गों और बच्चों की सेहत का ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में प्रदूषण के चलते स्कूल होंगे बंद, नायब सरकार ने ले डाला ये बड़ा फैसला