सोनीपत: मुनाफे का लालच देकर तकरीबन सवा दो करोड़ रुपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त आरोपी करीब दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी पिछले दो साल से फरार था, जिसे आज सोनीपत क्राइम ब्रांच ने मथूरा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गौरव सोनीपत के रामपूरा का निवासी है.
ये था मामला : जानकारी के अनुसार 17 दिंसबर 2022 को वेदप्रकाश निवासी किंग्सबरी अपार्टमेंट कुण्डली ने कुण्डली थाने में शिकायत दी थी कि आरोपी गौरव ने उसे Mesh Fabric कपड़े का काम करने वाली मैसर्स कूलवेल इंटरनेशनल कम्पनी में हर ऑर्डर पर 20 फीसदी कमीशन देने का लालच दिया. वह उसके झांसे में आ गया. उसे विश्वास में लेकर आरोपी ने उससे कई बार काफी रुपए निवेश करवाए. उसने अपने रिश्तदारों व जानकारों के पैसे भी आरोपी के कहने पर निवेश कर दिए.
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज : पीड़ित ने आगे बताया था कि जब उसने साझेदारी के लेने-देनों के बारे में कहीं से जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी गौरव ने उसके साथ धोखा किया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी गौरव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया.
आरोपी को भेजा गया जेल : पुलिस पीआरओ ने बताया कि क्राइम युनिट 03 ठगी के मामले में आरोपी की खोजबीन कर रही थी. इस बीच आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज न्यायालय में पेशकर सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, ऐसे रची साजिश