देहरादून: राजधानी के ओएनजीसी चौक पर भीषण इनोवा कार हादसे की वजह से 6 युवाओं की जान चली गई थी. कार एक्सीडेंट में घायल युवक सिद्धेश का देहरादून के बड़े अस्पताल में उपचार चल रहा है. डॉक्टर अब उसकी हालत पहले से बेहतर बता रहे हैं.
इनोवा हादसे में घायल सिद्धेश की हालत में सुधार: इस भयानक सड़क हादसे के कारणों के बारे में कार में सवार रहा केवल सिद्धेश ही बेहतर बता सकता है. इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए युवक सिद्धेश का इलाज बल्लूपुर चौक के निकट स्थित सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. सिनर्जी अस्पताल के एमडी डॉ कमल गर्ग के मुताबिक इस हादसे में सिद्धेश बुरी तरह से घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और अब उसकी हालत में सुधार है.
आंखों से प्रतिक्रिया दे रहा सिद्धेश: फिलहाल सिद्धेश को वेंटिलेटर पर रखा गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में घायल सिद्धेश के चेहरे और दोनों हाथों में फ्रैक्चर है. इस सड़क दुर्घटना में उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि उसकी हालत में पहले से सुधार है और डॉक्टरों की बातों को सुनकर अपनी आंखों से प्रतिक्रिया कर रहा है. डॉक्टर कमल गर्ग के मुताबिक उसकी जरूरी सर्जरी की जा चुकी है.
इनोवा कार हादसे में सिद्धेश के 6 साथियों की मौत हुई: गौरतलब है कि देहरादून के ओएनजीसी चौक पर एक दर्दनाक हादसे में 6 युवाओं की मौत हो गई थी. सात युवाओं को ले जा रही कार एक कंटेनर से टकरा गई थी. इस भीषण हादसे में नई इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए थे. इस सड़क हादसे में एकमात्र बचे युवक सिद्धेश का इलाज सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
- देहरादून इनोवा हादसा: टोयोटा टेक्निकल टीम ने एक्सीडेंट के 2 कारण बताए, ब्रेक के नीचे फंसी वाटर बोटल, ओवरस्पीड
- देहरादून में 6 छात्रों की जान लेने वाले कंटेनर का फिटनेस सर्टिफिकेट 2013 में ही हो गया था खत्म, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- देहरादून सड़क हादसा: पार्टी करने के बाद सुरूर में इनोवा से लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे छात्र
- देहरादून कार एक्सीडेंट में एक झटके में खत्म हुई थी 6 जिंदगियां, साल भर के हादसों की जांच के लिए समिति गठित
- देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 3 युवक-3 युवतियों की दर्दनाक मौत
- उत्तराखंड में सड़क हादसों में कई छात्र गंवा चुके हैं जान, देश के 'भविष्य' पर लापरवाही पड़ रही भारी
- देहरादून एक्सीडेंट ग्राउंड रिपोर्ट: कंपा देने वाला था दुर्घटनास्थल का मंजर, पुलिस के भी उड़ गए थे होश
- देहरादून हादसे के बाद बीयर बार और पबों पर रात में छापेमारी, 11 बजे बाद भी परोसी जा रही थी शराब