ETV Bharat / state

बिहार के कई मतदान केंद्रों पर शेड और पानी की व्यवस्था नहीं, निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम को मिली शिकायत - voting in bihar - VOTING IN BIHAR

Voting In Bihar: बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम किए गए हैं. हालांकि कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी हैं, जहां पर शेड और पानी की व्यवस्था नहीं होने से मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मतदाताओं ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में की.

बिहार में मतदान
बिहार में मतदान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 2:46 PM IST

देखें वीडियो

पटना: बिहार हीट वेव की चपेट में है. इस भीषण गर्मी में लोकसभा का चुनाव होने के कारण मतदाता भी घरों से निकल रहे हैं और लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि बूथों पर गर्मी को देखते हुए तमाम इंतजाम किए गए हैं, लेकिन कई मतदान केंद्र ऐसें हैं, जहां पर मतदाताओं को ना तो टेंट की सुविधा मिली है और ना ही पीने का पानी.

मतदाताओं ने कंट्रोल रूम में की शिकायत: मतदान केंद्रों पर पानी और शेड की व्यवस्था नहीं होने से नाराज मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में फोन लगाकर इसकी शिकायत की. मतदाताओं ने कंट्रोल रूम में कॉल करके यहां तक कहा कि अगर पानी की व्यवस्था नहीं थी तो पहले बता देना चाहिए था, घर से पानी बोतल लेकर आते. शिकायत के बाद जिला अधिकारियों की नींद खुली और तुरंत पानी और गर्मी से बचने के लिए शेड का निर्माण करवाया.

शिकायत मिलने के बाद क्या बोले अधिकारी?: ईटीवी भारत की टीम ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के एडिशनल सीईओ आनंद शर्मा से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि यहां कमीशन की गाइडलाइन और निर्वाचन आयोग के तरफ से स्पष्ट रूप से सभी जिला को आदेश दिया गया है कि सभी बूथ पर पीने का पानी उपलब्ध होना चाहिए. हर मतदान केंद्र पर शेड, वेटिंग रूम रखने का निर्देश है. इसके बावजूद भी जहां कहीं से शिकायत आई है वहां पर तुरंत पानी और टेंट लगवाया गया है.

"सभी मतदान केंद्र पर इस तरह की व्यवस्था है. जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है धूप बढ़ते जा रही है. टेंट लगवाया गया है उसमें मतदाताओं की भीड़ बढ़ रही है . इसलिए कंट्रोल रूम में शिकायत मिलने के बाद वहां के अधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि जो लोग धूप में है उनको वेटिंग रूम में बैठाया जाए. जब भीड़ कम हो तो उनको लाइन में लगवाया जाए उसके बाद मतदान करवाया जाए."- आनंद शर्मा, एडिशनल सीईओ, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग

भागलपुर जिले के मतदाताओं ने की शिकायत: बता दें कि प्रदेश में धूप और लू का प्रकोप जारी है. गर्मी में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पानी की समस्या उत्पन्न हुई और धूप में खड़ा होकर मतदान करना पड़ रहा इसको लेकर के पांच लोकसभा के अलग-अलग बूथ से इसकी शिकायत कंट्रोल रूम को दी गई. भागलपुर से 6 शिकायत आई है. पानी और सेड नहीं होने वालाके कारण मतदाता परेशान रहे.

इन जिलों से भी मिली शिकायत: बांका से 7 मतदाताओं ने पानी और टेंट की शिकायत की. किशनगंज से चार पानी और टेंट की शिकायत है. पूर्णिया से तीन शिकायत आई और कटिहार से पांच शिकायत आई. यह सभी शिकायत मतदान केंद्रों पर पानी और टेंट नहीं होने को लेकर किया गया और ऐसे तमाम शिकायतों पर निर्वाचन आयोग की तरफ से संज्ञान लिया गया और तत्काल पानी मंगवाया गया और शेड भी लगवाया गया.

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया में 11 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग, पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा ने डाला वोट - Voting In Purnea

भागलपुर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़, 85 और 95 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट - voting in bhagalpur

बांका में 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान, BJP विधायक रामनारायण मंडल ने डाला वोट - Voting In Banka

देखें वीडियो

पटना: बिहार हीट वेव की चपेट में है. इस भीषण गर्मी में लोकसभा का चुनाव होने के कारण मतदाता भी घरों से निकल रहे हैं और लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि बूथों पर गर्मी को देखते हुए तमाम इंतजाम किए गए हैं, लेकिन कई मतदान केंद्र ऐसें हैं, जहां पर मतदाताओं को ना तो टेंट की सुविधा मिली है और ना ही पीने का पानी.

मतदाताओं ने कंट्रोल रूम में की शिकायत: मतदान केंद्रों पर पानी और शेड की व्यवस्था नहीं होने से नाराज मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग के कंट्रोल में फोन लगाकर इसकी शिकायत की. मतदाताओं ने कंट्रोल रूम में कॉल करके यहां तक कहा कि अगर पानी की व्यवस्था नहीं थी तो पहले बता देना चाहिए था, घर से पानी बोतल लेकर आते. शिकायत के बाद जिला अधिकारियों की नींद खुली और तुरंत पानी और गर्मी से बचने के लिए शेड का निर्माण करवाया.

शिकायत मिलने के बाद क्या बोले अधिकारी?: ईटीवी भारत की टीम ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के एडिशनल सीईओ आनंद शर्मा से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि यहां कमीशन की गाइडलाइन और निर्वाचन आयोग के तरफ से स्पष्ट रूप से सभी जिला को आदेश दिया गया है कि सभी बूथ पर पीने का पानी उपलब्ध होना चाहिए. हर मतदान केंद्र पर शेड, वेटिंग रूम रखने का निर्देश है. इसके बावजूद भी जहां कहीं से शिकायत आई है वहां पर तुरंत पानी और टेंट लगवाया गया है.

"सभी मतदान केंद्र पर इस तरह की व्यवस्था है. जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है धूप बढ़ते जा रही है. टेंट लगवाया गया है उसमें मतदाताओं की भीड़ बढ़ रही है . इसलिए कंट्रोल रूम में शिकायत मिलने के बाद वहां के अधिकारी को स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि जो लोग धूप में है उनको वेटिंग रूम में बैठाया जाए. जब भीड़ कम हो तो उनको लाइन में लगवाया जाए उसके बाद मतदान करवाया जाए."- आनंद शर्मा, एडिशनल सीईओ, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग

भागलपुर जिले के मतदाताओं ने की शिकायत: बता दें कि प्रदेश में धूप और लू का प्रकोप जारी है. गर्मी में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पानी की समस्या उत्पन्न हुई और धूप में खड़ा होकर मतदान करना पड़ रहा इसको लेकर के पांच लोकसभा के अलग-अलग बूथ से इसकी शिकायत कंट्रोल रूम को दी गई. भागलपुर से 6 शिकायत आई है. पानी और सेड नहीं होने वालाके कारण मतदाता परेशान रहे.

इन जिलों से भी मिली शिकायत: बांका से 7 मतदाताओं ने पानी और टेंट की शिकायत की. किशनगंज से चार पानी और टेंट की शिकायत है. पूर्णिया से तीन शिकायत आई और कटिहार से पांच शिकायत आई. यह सभी शिकायत मतदान केंद्रों पर पानी और टेंट नहीं होने को लेकर किया गया और ऐसे तमाम शिकायतों पर निर्वाचन आयोग की तरफ से संज्ञान लिया गया और तत्काल पानी मंगवाया गया और शेड भी लगवाया गया.

ये भी पढ़ें:

पूर्णिया में 11 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग, पप्पू यादव और संतोष कुशवाहा ने डाला वोट - Voting In Purnea

भागलपुर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़, 85 और 95 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट - voting in bhagalpur

बांका में 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान, BJP विधायक रामनारायण मंडल ने डाला वोट - Voting In Banka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.