ETV Bharat / state

'इनकम घोटाला' में तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायती दस्तावेज सौंप चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग - COMPLAINT AGAINST TEJASHWI YADAV

जदयू के प्रवक्ता का प्रतिनिधि मंडल तेजस्वी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा और कहा कि इनकम घोटाला कर रहे तेजस्वी पर EC कारवाई करे.

तेजस्वी की शिकायत लेकर जेडीयू पहुंची चुनाव आयोग
तेजस्वी की शिकायत लेकर जेडीयू पहुंची चुनाव आयोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 6:53 PM IST

पटना : जदयू के प्रवक्ता प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उन्होंने इनकम घोटाला किया है. इस संदर्भ में प्रतिनिधि मंडल ने 700 पेज का एक दस्तावेज भी सौंपा है. दावा किया है कि तेजस्वी यादव अपनी सैलरी से ज्यादा लोगों को पैसा बांट रहे हैं. कल ही नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि नेता प्रतिपक्ष की सैलरी 11812 रुपए 50 पैसे है.

'तेजस्वी ने किया इनकम घोटाला' : नीरज कुमार ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव की जितनी सैलरी है, उससे कहीं ज्यादा वह लोगों को पैसा देते हैं. कल ही नीरज कुमार ने इसका खुलासा किया था. आज जदयू के प्रवक्ता का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और इसकी शिकायत की जदयू के प्रवक्ता ने साफ-साफ कहा कि 700 पृष्ठ का साक्ष्य भी हमने चुनाव आयोग को दिया है.

तेजस्वी के खिलाफ EC से शिकायत (ETV Bharat)

''जिस तरह से चुनाव आयोग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हलफनामा दिया है उसको भी देखना चाहिए और चुनाव आयोग को तत्क्षण इसको लेकर तेजस्वी यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

तेजस्वी के खिलाफ EC से शिकायत : उन्होंने इससे पहले कोर्ट के एक निर्णय का भी जिक्र किया और कहा कि इस निर्णय के तहत ऐसे लोगों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. इसीलिए हमारा कहना है कि चुनाव आयोग ऐसे मामले को गंभीरता से देखें और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उचित कार्रवाई करे.

कल की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस : कुल मिलाकर देखें तो जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कल ही तेजस्वी पर इनकम घोटाला करने का आरोप लगाया था और आज इस आप को लेकर के प्रवक्ता का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से शिकायत तक कर दिया है. अब देखना यह है कि जदयू के प्रवक्ताओं ने जो शिकायत चुनाव आयोग से किया है, उस पर चुनाव आयोग किस तरह का एक्शन लेता है.

ये भी पढ़ें-

पटना : जदयू के प्रवक्ता प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उन्होंने इनकम घोटाला किया है. इस संदर्भ में प्रतिनिधि मंडल ने 700 पेज का एक दस्तावेज भी सौंपा है. दावा किया है कि तेजस्वी यादव अपनी सैलरी से ज्यादा लोगों को पैसा बांट रहे हैं. कल ही नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि नेता प्रतिपक्ष की सैलरी 11812 रुपए 50 पैसे है.

'तेजस्वी ने किया इनकम घोटाला' : नीरज कुमार ने साफ-साफ कहा कि तेजस्वी यादव की जितनी सैलरी है, उससे कहीं ज्यादा वह लोगों को पैसा देते हैं. कल ही नीरज कुमार ने इसका खुलासा किया था. आज जदयू के प्रवक्ता का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और इसकी शिकायत की जदयू के प्रवक्ता ने साफ-साफ कहा कि 700 पृष्ठ का साक्ष्य भी हमने चुनाव आयोग को दिया है.

तेजस्वी के खिलाफ EC से शिकायत (ETV Bharat)

''जिस तरह से चुनाव आयोग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हलफनामा दिया है उसको भी देखना चाहिए और चुनाव आयोग को तत्क्षण इसको लेकर तेजस्वी यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

तेजस्वी के खिलाफ EC से शिकायत : उन्होंने इससे पहले कोर्ट के एक निर्णय का भी जिक्र किया और कहा कि इस निर्णय के तहत ऐसे लोगों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. इसीलिए हमारा कहना है कि चुनाव आयोग ऐसे मामले को गंभीरता से देखें और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उचित कार्रवाई करे.

कल की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस : कुल मिलाकर देखें तो जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कल ही तेजस्वी पर इनकम घोटाला करने का आरोप लगाया था और आज इस आप को लेकर के प्रवक्ता का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से शिकायत तक कर दिया है. अब देखना यह है कि जदयू के प्रवक्ताओं ने जो शिकायत चुनाव आयोग से किया है, उस पर चुनाव आयोग किस तरह का एक्शन लेता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.