पाकुड़: जिला में घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शिकायत कोषांग का गठन किया है. ये सेल 24 घंटा कार्यरत रहेगा और प्रशासन ने कई नंबर भी जारी किये हैं. जिससे लोग इस पर शिकायत दर्ज करा सकें. ये जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के हवाले से दी गयी है.
पाकुड़ जिला जनसंपर्क कार्यालय से दी गयी जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिला के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अगर कोई भी अवैध रूप से विदेशी नागरिक घुसपैठ करते हैं तो इसकी जानकारी प्रशासन द्वारा जारी नंबर पर सूचना दे सकते हैं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने टेलीफोन नंबर 06435-222064/1950 और मोबाइल नंबर 9262216191 जारी किया है. जिस पर कोई भी नागरिक शिकायत दर्ज करा सकता है. जानकारी के मुताबिक शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को बनाया गया है. नोडल पदाधिकारी प्राप्त शिकायतों को अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे ताकि समय पर उन शिकायतों की जांच की जा सके.
बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल की बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा पूरे प्रदेश में छाया हुआ है. इसको लेकर भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठ को न केवल राजनीतिक मुद्दा बनाया है बल्कि विधानसभा और लोकसभा में इस मामले जोरशोर से उठाते हुए देश में बांग्लादेशी घुसपैठ को चिन्हित कर उसे देश से बाहर करने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने संथाल परगना के खासकर साहिबगंज और पाकुड़ जिला में बांग्लादेशी घुसपैठ की संख्या में काफी वृद्धि होने का भी आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग एवं राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ हिंसा के पीड़ित परिवार और घायलों से मिलेंगे मिलेंगे सीएम हेमंत सोरेन, 18 अगस्त को कार्यक्रम तय