ETV Bharat / state

रेलवे ड्राइवर के घर में निकला कोबरा से भी ज्यादा जहरीला सांप, सोते हुए लोगों को डस लेता है यह सांप - snake Rescue in kota

कोटा में एक रेलवे ड्राइवर के घर में कोबरा से भी ज्यादा जहरीला सांप निकला है. शहर की सरस्वती कॉलोनी में कॉमन करैत सांप का स्नेक कैचर ने रेस्क्यू किया है.

SNAKE RESCUE IN KOTA
SNAKE RESCUE IN KOTA (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 11:39 AM IST

रेलवे ड्राइवर के घर में निकला कोबरा से भी ज्यादा जहरीला सांप (VIDEO : ETV BHARAT)

कोटा. जहरीले सांपों का बिलों से बाहर निकलने का क्रम बारिश के सीजन में जारी है. ऐसे में भारत के सबसे जहरीले सांपों में शामिल कॉमन करैत स्नेक रंगपुर इलाके की सरस्वती कॉलोनी में रेलवे ड्राइवर संतोष मीणा के घर पहुंच गया. उसके घर में 6 सदस्य थे, लेकिन पलंग के नीचे बैठे हुए जहरीले सांप पर अचानक सदस्यों की नजर पड़ी तो सबके होश उड़ गए.

इसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित किया. गोविंद शर्मा करीब रात 3 बजे उनके घर पहुंचे. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. वन विभाग के भवानी सिंह जादौन को इस पूरी घटनाक्रम की सूचना दी गई. इसके बाद कॉमन करैत स्नेक को लाडपुरा रेंज के जंगल में रिलीज कर दिया है.

गोविंद शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किया गया सांप करीब चार फीट लंबा था. यह पूरी तरह से वयस्क सांप था. कॉमन करैत स्नेक भोजन की तलाश में रात को निकलता है. गोविंद शर्मा का कहना है कि करीब ढाई से 3:00 के आसपास ही यह रात को निकलता है. हमारे घरों के बिस्तर और गद्दों की गंध से खींचता हुआ चला आता है. अधिकांश सोते हुए लोगों को ही यह शिकार बना लेता है. यह कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है.

इसे भी पढ़ें : कहीं अजगर तो कहीं कोबरा का खौफ, ऐसी घटनाएं जिसे देख थम गईं सांसें - Snake News

रेलवे ड्राइवर संतोष मीणा के घर में 6 सदस्य थे और समय रहते ही उन्होंने सांप को देख लिया. अन्यथा यह सांप रात को सोते समय हलचल होने पर उनको काट सकता था और काफी जहरीला होने के चलते बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. यह सांप एक साथ दो से तीन लोगों को भी काट लेता है.

रेलवे ड्राइवर के घर में निकला कोबरा से भी ज्यादा जहरीला सांप (VIDEO : ETV BHARAT)

कोटा. जहरीले सांपों का बिलों से बाहर निकलने का क्रम बारिश के सीजन में जारी है. ऐसे में भारत के सबसे जहरीले सांपों में शामिल कॉमन करैत स्नेक रंगपुर इलाके की सरस्वती कॉलोनी में रेलवे ड्राइवर संतोष मीणा के घर पहुंच गया. उसके घर में 6 सदस्य थे, लेकिन पलंग के नीचे बैठे हुए जहरीले सांप पर अचानक सदस्यों की नजर पड़ी तो सबके होश उड़ गए.

इसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित किया. गोविंद शर्मा करीब रात 3 बजे उनके घर पहुंचे. जिसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया. वन विभाग के भवानी सिंह जादौन को इस पूरी घटनाक्रम की सूचना दी गई. इसके बाद कॉमन करैत स्नेक को लाडपुरा रेंज के जंगल में रिलीज कर दिया है.

गोविंद शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किया गया सांप करीब चार फीट लंबा था. यह पूरी तरह से वयस्क सांप था. कॉमन करैत स्नेक भोजन की तलाश में रात को निकलता है. गोविंद शर्मा का कहना है कि करीब ढाई से 3:00 के आसपास ही यह रात को निकलता है. हमारे घरों के बिस्तर और गद्दों की गंध से खींचता हुआ चला आता है. अधिकांश सोते हुए लोगों को ही यह शिकार बना लेता है. यह कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है.

इसे भी पढ़ें : कहीं अजगर तो कहीं कोबरा का खौफ, ऐसी घटनाएं जिसे देख थम गईं सांसें - Snake News

रेलवे ड्राइवर संतोष मीणा के घर में 6 सदस्य थे और समय रहते ही उन्होंने सांप को देख लिया. अन्यथा यह सांप रात को सोते समय हलचल होने पर उनको काट सकता था और काफी जहरीला होने के चलते बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. यह सांप एक साथ दो से तीन लोगों को भी काट लेता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.