अयोध्या: बारिश के बाद रामपथ में हुए गड्ढे को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब पूरे निर्माण को लेकर एक जांच शुरू कर दी गई है. इसके लिए विभागीय कमेटी गठित की गयी है, जो अगले माह पूरे कार्य योजना की रिपोर्ट सौंपेंगे. तो वहीं, मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने कमेटी का गठन करते हुए दावा किया है, कि यह निर्माण कार्य पूरे मानकों और गुणवत्ता के अनुसार हुआ है. लेकिन, शासन के मानसा के अनुरूप इस कार्य की जांच कराई जा रही है.
मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया, कि रामपथ लगभग 13 किलोमीटर लंबा बना हुआ है. जिसका निर्माण मानको और गुणवत्ताओं के साथ किया गया है. इस पथ में कुछ क्षेत्रों में सिविल लाइन डाली गई थी. वहां पर कंस्ट्रक्शन कम्पेक्ट की वजह से गड्ढे हो गए थे. रामपथ में आ रही दिक्कतों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. इसमें सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं.
मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया, कि अयोध्या में पिछले दो वर्षो से साढे 5000 चैंबर बनाए गए हैं. लेकिन, इन दिनों अत्यधिक वर्षा हुई है. उन्होंने बताया, कि वर्षा ऋतु के मानक से 30% अधिक वर्षा मात्र 2 दिन में हो गई है. उन्होंने बताया कि रामपत निर्माण में एक वर्ष की डिफेक्ट लायबिलिटी कॉन्टैक्टर की है. और 4 साल तक मेंटेनेंस की गारंटी भी है. जिससे कोई भी समस्या आने पर तत्काल मरम्मत की जा रही है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी की टीम भी लगाई गई है.
यह भी पढ़े-सीएम सिटी में गड्ढा मुक्ति अभियान पर ग्रहण, ठेकेदारों ने रोका काम