नई दिल्ली/नोएडाः UP के बुलंदशहर में तैनात जीएसटी विभाग के सीटीओ (कॉमर्शियल टैक्स अफसर) ने शनिवार आधी रात सेक्टर-41 स्थित घर पर आत्महत्या कर ली. उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एटा के पोंडरी निवासी 55 वर्षीय अनिल माथुर बुलंदशहर में जीएसटी विभाग में कॉमर्शियल टैक्स अफसर के रूप में तैनात थे. वह अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-41 में रहते थे. शनिवार/रविवार आधी रात को पारिवारिक विवाद के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में पहले से आपस में झगड़ा चल रहा था. शराब पीने को लेकर विवाद होता था. शनिवार रात को अनिल माथुर जब घर आए तो परिवार के लोगों ने कुछ कह दिया. इस पर विवाद हो गया और उन्होंने अपने कमरे में जाकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिवार में मातम है. रविवार को उनके पैतृक गांव व बुलंदशहर ऑफिस के लोग नोएडा पहुंचे. अंतिम संस्कार के बाद परिवार के लोगों से पूछताछ की जाएगी.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. दाह संस्कार के बाद से परिवार से पूछताछ की जाएगी. वहीं, आसपड़ोस के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी की जाएगी. फिलहाल परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करने में जुटी है.