ETV Bharat / state

हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की हुई पहचान; दोनों ने मेरठ में 2 ज्वेलर्स से खरीदी थी ज्वेलरी - COMEDIAN SUNIL PAL KIDNAPPING CASE

SUNIL PAL KIDNAPPING CASE: मेरठ के कंकरखेड़ा के एक ढाबे से सुनील पाल का हुआ था अपहरण, ज्वेलरी खरीदने वाले बिजनौर के बताए जा रहे.

Etv Bharat
हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरणकर्ताओं की हुई पहचान. (Photo Credit; UP Police Media Cell)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 9:40 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 1:05 PM IST

मेरठ: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में मेरठ पुलिस अब गुनहगारों के बेहद करीब पहुंच गई है. मेरठ के दो ज्वेलर्स के यहां से सुनील पाल के नाम पर ज्वेलरी खरीदने वाले दोनों बदमाश एक ही थे. अब इस मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.

मुंबई से इवेंट के बहाने बुलाकर और फिर अपहरण कर मेरठ में 24 घंटे बंधक बनाए गए हास्य कलाकर कॉमेडियन सुनील पाल के पैसे से जो ज्वेलरी खरीदी गई थी, उसके सहारे अब मेरठ पुलिस उन तक पहुंचने में सफल होती दिखाई दे रही है.

सोमवार को पूरे दिन मेरठ के दो अलग-अलग ज्वेलर्स की सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस ने बेगमपुल और लालकुर्ती इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसके बाद मेरठ पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि दोनों ज्वेलर्स के यहां जिन लोगों ने कॉमेडियन सुनील पाल से फिरौती के रूप में वसूली गई रकम से आभूषण खरीदे थे वह दो ही लोग थे. दोनों जगह यही दोनों बदमाश गए थे. पुलिस की मानें तो दोनों बदमाश बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान कर ली गई है. हालांकि, अभी तक वह पकड़े नहीं गए हैं.

बता दें कि मेरठ के सर्राफा व्यापारियों के खाते जब फ्रीज हुए तो यह पूरा मामला संज्ञान में आया, जिसके बाद मेरठ पुलिस लगातार गंभीरता से पड़ताल में जुट गई है. इतना ही नहीं दिल्ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्सी चालक को भी पुलिस ने खोज लिया है. पुलिस उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हालांकि उसका यह कहना है कि जब वह ढाबे पर था तो सुनील पाल कुछ देर में वापस आने की बात कहकर कहीं गए थे. लेकिन, फिर लौटे ही नहीं. अब पुलिस उस ढाबे तक भी पहुंच चुकी है, जिस ढाबे से सुनील पाल अगवा किए गए थे.

इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है. सोमवार को पुलिस ने कुल 10 टीम लगाकर दिल्ली-देहरादून हाईवे से लेकर मेरठ शहर के बेगमपुल तक जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज खंगालने का काम किया है. मेरठ के दो आभूषण विक्रेताओं राधेश्याम ज्वेलर्स और आकाश गंगा ज्वेलर्स से ज्वेलरी खरीदने वाले दोनों बदमाश एक ही थे, अब तक यह बात स्पष्ट हो चुका है.

फिलहाल, अभी तक पुलिस को इस मामले में ज्वेलरी खरीदने वालों की तलाश है, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर सुनील पाल कई बार इस पूरी घटना को लेकर सूचना दे चुके हैं. उनका कहना है कि ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन होना चाहिए. क्योंकि, वह पूरी तरह से तनाव में आ गए थे, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे उनका क्या होगा.

सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया है कि जो बदमाश उन्हें अगवा किए थे, वह मेरठ बिजनौर की भाषा बोल रहे थे. वह ज्यादा समय तक उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर रखते थे. उनके पास हथियार थे. उन्हें उनकी सुपारी मिली है, डराने के लिए बार-बार ऐसा बोलते थे.

कॉमेडियन सुनील पाल का कहना है कि ऐसे लोगों को कम से कम 20 साल कैद की सजा होनी चाहिए, क्योंकि जिस किसी को इस तरह से रास्ते में आतंकित किया जाता है, उसकी मनोदशा को कोई नहीं समझ सकता, वह अभी तक उस अवसाद से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

हास्य कलाकर सुनील पाल ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह भी जानकारी दी थी कि जो बदमाश उन्हें अगवा किए थे, उन्होंने उन्हें जब लगभग 22 घंटे बाद छोड़ा तो उन्हें किराए के लिए पैसे भी दिए. साथ ही कहा था, वह जानते हैं कि वे जो कर रहे हैं वह गलत है लेकिन, वो गलत लोग नहीं हैं. बेरोजगार हैं और बाद में उनके पैसे लौटा देंगे.

बता दें कि सुनील पाल एक दिसंबर को बिहार के मधुबनी महोत्सव में रात आठ बजे से दस बजे तक रहे थे. अगले दिन यानी 2 दिसंबर को साढ़े आठ बजे हरिद्वार जाने के लिए कुछ एडवांस पेमेंट और दरभंगा से दिल्ली के लिए फ्लाइट टिकट दी गई थी. दिल्ली से उन्हें एक इनोवा गाड़ी मिली थी, जिसमें वह वहां से हरिद्वार के लिए निकले थे. वाट्सएप पर फिर एक कॉल आई थी जिसमें हाईवे के एक ढाबे का फोटो शेयर किया गया था.

वहां नाश्ता करने के लिए इंतजाम करने की बात उनसे कही गई थी. उस ढाबे की भी जानकारी अब उन्होंने दे दी है. यह ढाबा मेरठ के कंकरखेड़ा बाइपास पर स्थित है, जिसका नाम रंगरूट ढाबा है. सुनील पाल के द्वारा सोशल मीडिया पर बताई गई आपबीती में उन्होंने खुलासा किया कि उस ढाबे पर कुछ देर बाद एक स्कार्पियो और एक स्विफ्ट कार में कुछ लोग आए थे.

कार से उतरकर एक युवक ने उन्हें अपना फैन बताया था, उसके बाद कार में बैठे दो लोगों से परिचय कराने के बहाने उन्हें वहां से अगवा कर लिया था. जिसके बाद फिर सिलसिलेवार ढंग से कॉमेडियन सुनील पाल से अगवा करने वाले बदमाशों ने लगभग आठ लाख रुपए की फिरौती वसूली. कॉमेडियन का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने अपने कुछ खास मित्रों से कॉल करके इंतजाम किया था.

इस मामले में मुंबई में कॉमेडियन की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था. अब मेरठ के साथ ही हास्य कलाकार के अपहरण के तार बिजनौर से भी जुड़ गए हैं. पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में गंभीरता से अपराधियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही गुनहगार पकड़े जाएंगे.

मेरठ पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया: महाराष्ट्र पुलिस ने हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण मामले में मेरठ पुलिस से संपर्क साधा है. मेरठ पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. महाराष्ट्र भी यहां से एक टीम गई हुई है.

ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामला; 24 घंटे मेरठ में बंधक बनाया, 8 लाख रुपए ऑनलाइन कराए ट्रांसफर

मेरठ: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में मेरठ पुलिस अब गुनहगारों के बेहद करीब पहुंच गई है. मेरठ के दो ज्वेलर्स के यहां से सुनील पाल के नाम पर ज्वेलरी खरीदने वाले दोनों बदमाश एक ही थे. अब इस मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.

मुंबई से इवेंट के बहाने बुलाकर और फिर अपहरण कर मेरठ में 24 घंटे बंधक बनाए गए हास्य कलाकर कॉमेडियन सुनील पाल के पैसे से जो ज्वेलरी खरीदी गई थी, उसके सहारे अब मेरठ पुलिस उन तक पहुंचने में सफल होती दिखाई दे रही है.

सोमवार को पूरे दिन मेरठ के दो अलग-अलग ज्वेलर्स की सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस ने बेगमपुल और लालकुर्ती इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. इसके बाद मेरठ पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई है कि दोनों ज्वेलर्स के यहां जिन लोगों ने कॉमेडियन सुनील पाल से फिरौती के रूप में वसूली गई रकम से आभूषण खरीदे थे वह दो ही लोग थे. दोनों जगह यही दोनों बदमाश गए थे. पुलिस की मानें तो दोनों बदमाश बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान कर ली गई है. हालांकि, अभी तक वह पकड़े नहीं गए हैं.

बता दें कि मेरठ के सर्राफा व्यापारियों के खाते जब फ्रीज हुए तो यह पूरा मामला संज्ञान में आया, जिसके बाद मेरठ पुलिस लगातार गंभीरता से पड़ताल में जुट गई है. इतना ही नहीं दिल्ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्सी चालक को भी पुलिस ने खोज लिया है. पुलिस उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

हालांकि उसका यह कहना है कि जब वह ढाबे पर था तो सुनील पाल कुछ देर में वापस आने की बात कहकर कहीं गए थे. लेकिन, फिर लौटे ही नहीं. अब पुलिस उस ढाबे तक भी पहुंच चुकी है, जिस ढाबे से सुनील पाल अगवा किए गए थे.

इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है. सोमवार को पुलिस ने कुल 10 टीम लगाकर दिल्ली-देहरादून हाईवे से लेकर मेरठ शहर के बेगमपुल तक जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनकी फुटेज खंगालने का काम किया है. मेरठ के दो आभूषण विक्रेताओं राधेश्याम ज्वेलर्स और आकाश गंगा ज्वेलर्स से ज्वेलरी खरीदने वाले दोनों बदमाश एक ही थे, अब तक यह बात स्पष्ट हो चुका है.

फिलहाल, अभी तक पुलिस को इस मामले में ज्वेलरी खरीदने वालों की तलाश है, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि सोशल मीडिया पर सुनील पाल कई बार इस पूरी घटना को लेकर सूचना दे चुके हैं. उनका कहना है कि ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन होना चाहिए. क्योंकि, वह पूरी तरह से तनाव में आ गए थे, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आगे उनका क्या होगा.

सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर यह भी बताया है कि जो बदमाश उन्हें अगवा किए थे, वह मेरठ बिजनौर की भाषा बोल रहे थे. वह ज्यादा समय तक उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर रखते थे. उनके पास हथियार थे. उन्हें उनकी सुपारी मिली है, डराने के लिए बार-बार ऐसा बोलते थे.

कॉमेडियन सुनील पाल का कहना है कि ऐसे लोगों को कम से कम 20 साल कैद की सजा होनी चाहिए, क्योंकि जिस किसी को इस तरह से रास्ते में आतंकित किया जाता है, उसकी मनोदशा को कोई नहीं समझ सकता, वह अभी तक उस अवसाद से बाहर नहीं निकल पाए हैं.

हास्य कलाकर सुनील पाल ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह भी जानकारी दी थी कि जो बदमाश उन्हें अगवा किए थे, उन्होंने उन्हें जब लगभग 22 घंटे बाद छोड़ा तो उन्हें किराए के लिए पैसे भी दिए. साथ ही कहा था, वह जानते हैं कि वे जो कर रहे हैं वह गलत है लेकिन, वो गलत लोग नहीं हैं. बेरोजगार हैं और बाद में उनके पैसे लौटा देंगे.

बता दें कि सुनील पाल एक दिसंबर को बिहार के मधुबनी महोत्सव में रात आठ बजे से दस बजे तक रहे थे. अगले दिन यानी 2 दिसंबर को साढ़े आठ बजे हरिद्वार जाने के लिए कुछ एडवांस पेमेंट और दरभंगा से दिल्ली के लिए फ्लाइट टिकट दी गई थी. दिल्ली से उन्हें एक इनोवा गाड़ी मिली थी, जिसमें वह वहां से हरिद्वार के लिए निकले थे. वाट्सएप पर फिर एक कॉल आई थी जिसमें हाईवे के एक ढाबे का फोटो शेयर किया गया था.

वहां नाश्ता करने के लिए इंतजाम करने की बात उनसे कही गई थी. उस ढाबे की भी जानकारी अब उन्होंने दे दी है. यह ढाबा मेरठ के कंकरखेड़ा बाइपास पर स्थित है, जिसका नाम रंगरूट ढाबा है. सुनील पाल के द्वारा सोशल मीडिया पर बताई गई आपबीती में उन्होंने खुलासा किया कि उस ढाबे पर कुछ देर बाद एक स्कार्पियो और एक स्विफ्ट कार में कुछ लोग आए थे.

कार से उतरकर एक युवक ने उन्हें अपना फैन बताया था, उसके बाद कार में बैठे दो लोगों से परिचय कराने के बहाने उन्हें वहां से अगवा कर लिया था. जिसके बाद फिर सिलसिलेवार ढंग से कॉमेडियन सुनील पाल से अगवा करने वाले बदमाशों ने लगभग आठ लाख रुपए की फिरौती वसूली. कॉमेडियन का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने अपने कुछ खास मित्रों से कॉल करके इंतजाम किया था.

इस मामले में मुंबई में कॉमेडियन की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था. अब मेरठ के साथ ही हास्य कलाकार के अपहरण के तार बिजनौर से भी जुड़ गए हैं. पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में गंभीरता से अपराधियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही गुनहगार पकड़े जाएंगे.

मेरठ पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया: महाराष्ट्र पुलिस ने हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण मामले में मेरठ पुलिस से संपर्क साधा है. मेरठ पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. महाराष्ट्र भी यहां से एक टीम गई हुई है.

ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामला; 24 घंटे मेरठ में बंधक बनाया, 8 लाख रुपए ऑनलाइन कराए ट्रांसफर

Last Updated : Dec 11, 2024, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.