बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चारों ओर छेरछेरा पर्व की धूम है. इसी कड़ी में बलौदाबाजार के पलारी स्थित शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अनोखे तरीके से छोरछेरा पर्व मनाया. छेरछेरा के माध्यम से बच्चों ने पुस्तकें एकत्रित की और अनोखे तरीके से छेरछेरा पर्व मनाया. यह पुस्तकें लाइब्रेरी में रखी जाएंगी, जो जरूरतमंद विद्यार्थियों के काम आएंगी.
छेरछेरा के माध्यम से पुस्तकें एकत्रित: पलारी के ग्राम वटगन स्थित शासकीय महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व छेरछेरा अनोखे तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय लाइब्रेरी और IQAC सेल के तत्वाधान में छेरछेरा के माध्यम से पुस्तकें एकत्रित की हैं. विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकों, समाज सेवकों, गणमान्य नागरिकों से महत्वपूर्ण पुस्तकें एकत्रित कर महाविद्यालय की लाइब्रेरी में जमा किया है.
विद्यार्थियों में पठन-पाठन के प्रति बढ़ेगी रुचि: इस संदर्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे ने छेरछेरा के अवसर पर छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक पुस्तक एकत्रित कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पुस्तकों के महत्व के बारे में अवगत कराया. IQAC सेल के प्रभारी शैलेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने छेरछेरा पर्व मनाया है. महाविद्यालय के ग्रंथालय प्रभारी एवं सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग ने बताया कि जो किताबें महाविद्यालय को प्राप्त हुई, उन्हें अलग-अलग वर्ग में बांटकर विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए दिया जाएगा. जिससे उनमें पठन-पाठन के प्रति रुचि बढ़ेगी.