ETV Bharat / state

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों को थमाया नोटिस - COLLECTOR SURPRISE INSPECTION

महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण कर रहे हैं.बुधवार को कलेक्टर डीईओ दफ्तर पहुंचे थे.

employees in DEO office
कलेक्टर ने ली रजिस्टर से सभी की हाजिरी (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2025, 7:10 PM IST

महासमुंद : महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान कलेक्टर ने कार्यस्थल पर अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस दिया.आपको बता दें कि महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का शासकीय कार्यालयों में सतत् निरीक्षण जारी है. निरीक्षण के दौरान वो खुद 5 मिनट पहले किसी भी कार्यालय में पहुंच जाते है.इस दौरान वो कार्यालय में उपस्थित रजिस्टर लेकर अधिकारी कर्मचारियों की हाजिरी लेते हैं. कलेक्टर के इस तरह औचक और सतत् निरीक्षण से महासमुंद जिले के प्रशानिक कामकाज में कसावट और कार्यालयों में उपस्थिति देखने को मिल रही है.

employees in DEO office
कलेक्टर ने ली रजिस्टर से सभी की हाजिरी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

कार्यालय के समय से 5 मिनट पहुंचे कलेक्टर : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह बुधवार सुबह ठीक 9.55 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.जहां उन्होंने सभी की रजिस्टर से हाजिरी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

कौन-कौन कर्मचारी था अनुपस्थित : अनुपस्थित कर्मचारियों में मुख्य लिपिक एल.आर.तारम, वरिष्ठ लेखा परीक्षक एसजे कुरैशी, सहायक ग्रेड-एक चैन सिंह दीवान, सहायक ग्रेड-दो मनोज पुरी गोस्वामी, और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्याम लाल साहू शामिल हैं. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

एक दिन का वेतन काटने के दिए हैं निर्देश : इसके अलावा कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी बीआर.सावंत को निर्देश दिए कि कार्यालय में अनुशासन बनाए रखा जाए और सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें. कलेक्टर ने कहा कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं होगी. महासमुंद कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले भी अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. जहां कई कर्मचारियों को नोटिस थमाने के साथ-साथ कुछ कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए थे.

सर्व आदिवासी समाज की अनोखी पहल, आने वाले कल का संवार रहे भविष्य

विराट वीर मेला में दिखी आदिवासी परंपरा की झलक, मंच पर आगा देव ने दिए दर्शन

भिलाई में घूम रहा तेंदुआ, मैत्री बाग जू प्रबंधन के बाद अब वन विभाग लेपर्ड की तलाश में

महासमुंद : महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान कलेक्टर ने कार्यस्थल पर अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस दिया.आपको बता दें कि महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह का शासकीय कार्यालयों में सतत् निरीक्षण जारी है. निरीक्षण के दौरान वो खुद 5 मिनट पहले किसी भी कार्यालय में पहुंच जाते है.इस दौरान वो कार्यालय में उपस्थित रजिस्टर लेकर अधिकारी कर्मचारियों की हाजिरी लेते हैं. कलेक्टर के इस तरह औचक और सतत् निरीक्षण से महासमुंद जिले के प्रशानिक कामकाज में कसावट और कार्यालयों में उपस्थिति देखने को मिल रही है.

employees in DEO office
कलेक्टर ने ली रजिस्टर से सभी की हाजिरी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

कार्यालय के समय से 5 मिनट पहुंचे कलेक्टर : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह बुधवार सुबह ठीक 9.55 बजे जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.जहां उन्होंने सभी की रजिस्टर से हाजिरी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

कौन-कौन कर्मचारी था अनुपस्थित : अनुपस्थित कर्मचारियों में मुख्य लिपिक एल.आर.तारम, वरिष्ठ लेखा परीक्षक एसजे कुरैशी, सहायक ग्रेड-एक चैन सिंह दीवान, सहायक ग्रेड-दो मनोज पुरी गोस्वामी, और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्याम लाल साहू शामिल हैं. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

एक दिन का वेतन काटने के दिए हैं निर्देश : इसके अलावा कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी बीआर.सावंत को निर्देश दिए कि कार्यालय में अनुशासन बनाए रखा जाए और सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें. कलेक्टर ने कहा कि सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं होगी. महासमुंद कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले भी अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. जहां कई कर्मचारियों को नोटिस थमाने के साथ-साथ कुछ कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए थे.

सर्व आदिवासी समाज की अनोखी पहल, आने वाले कल का संवार रहे भविष्य

विराट वीर मेला में दिखी आदिवासी परंपरा की झलक, मंच पर आगा देव ने दिए दर्शन

भिलाई में घूम रहा तेंदुआ, मैत्री बाग जू प्रबंधन के बाद अब वन विभाग लेपर्ड की तलाश में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.