ETV Bharat / state

स्कूलों में कलेक्टर मैडम की क्लास, शिक्षा स्तर सुधारने की पहल, स्टूडेंट्स को दे रही टिप्स

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं आने के बाद से जीपीएम कलेक्टर बच्चों के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए प्रयास कर रही हैं.

gaurela Pendra Marwahi
कलेक्टर का स्टूडेंट्स से सीधा संवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्रदेश का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर खेल कूद में आगे रहा है. लेकिन बीते एक दो सालों में जिले का परीक्षा परिणाम लगातार अच्छा नहीं रहा है. जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इसे गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने जिले के स्कूलों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

परीक्षा परिणाम सुधारने कर रही प्रयास : बीते शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहा. जिसके बाद से ही जिले की जीपीएम कलेक्टर लगातार स्कूलों में शैक्षणिक स्तर बढ़ाने और बच्चों के परीक्षा परिणाम सुधारने का प्रयास कर रही हैं. कलेक्टर एक तरफ स्कूलों में छात्रों से सीधे संवाद कर उन्हें कैरियर गाइडेंस दे रही हैं. वहीं दूसरी ओर लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसने और लगातार निगरानी करने के लिए प्रशासनिक प्रयास कर रही हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर का बयान (ETV Bharat)

आज जिला प्रशासन की टीम मेरे साथ स्कूल में आई है तो उसका उद्देश्य यह है कि तिमाही परीक्षा में बच्चों का रिजलेट कैसा रहा, बच्चों ने कैसे परफार्म किया, उनकी क्या समस्याएं हैं और आगे उनको हम कैसे बेहतर प्रदर्शनो के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इसलिए संकुल स्तर पर बच्चों से संवाद का एक कार्यक्रम रखा गया था : लीना कमलेश मंडावी, कलेक्टर, जीपीएम

छात्र छात्राओं से कलेक्टर का सीधा संवाद : अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद कलेक्टर ने संकुल स्तर पर निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं से सीधे संवाद किया. जिला प्रशासन की टीम के साथ कलेक्टर तीनों विकास खंडों के अलग अलग संकुलों का दौरा कर रही है. इन संकुलों के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी विद्यालयों के टॉप 3 स्टूडेंट्स से सीधे संवाद कर उन्हें बेहतर रिजल्ट लाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

टाइम मैनेजमेंट का दे रही टिप्स : कलेक्टर बच्चों से संवाद के दौरान उनके प्रश्नों के जवाब के साथ साथ उन्हें कैरियर गाइडेंस दे रही हैं. साथ ही टाइम मैनेजमेंट और सही तरीके से पढ़ाई करने के टिप्स भी दे रही हैं. कलेक्टर ने पूरा फोकस पढ़ाई पर करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रेरित किया है.

संकुल स्तर पर जितने भी हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे हैं, उनके बीच हम जावने वाले हैं. आज तीन संकुलो को कवर कर हमने शुरुआत की है. अगले हफ्ते का भी कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें 10वीं और 12वीं के बच्चों के साथ संवाद करना जारी रहेगा : लीना कमलेश मंडावी, कलेक्टर, जीपीएम

लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई : कलेक्टर नियमित रूप से किसी न किसी स्कूल में दौरा कर वहां के छात्र छात्राओं से सीधे संवाद कर रही हैं. सबसे पहले कलेक्टर ने शिक्षण कार्य में अपना शत प्रतिशत देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया. इसके साथ ही लापरवाह शिक्षकों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही हैं. कलेक्टर ने सभी समस्याओं को ठीक करने का आश्वासन स्टूडेंट्स को दिया है. यहां तक कि कलेक्टर ने अपने कार्यक्रम में किसी भी तरह की औपचारिकताएं न करने की हिदायत बीईओ से लेकर डीईओ और संबंधित प्राचार्यों को दी है.

छात्र छात्राओं में दिख रहा उत्साह : कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्र छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. कलेक्टर की यह कवायत जिले के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाकर बेहतर परिणाम लाने के लिए है. अपने हर दौरे में स्टूडेंट्स से मुलाकात कर कलेक्टर उनसे स्कूलों की समस्याओं से भी अवगत हो रही और उनका निराकरण भी कर रही है.

रविशंकर वर्मा CGPSC टॉपर: गांव के सरकारी स्कूल से शुरू हुई पढ़ाई, आज सफलता के शिखर पर
छोटे किसान के बेटे की CGPSC में बड़ी कामयाबी, दुर्ग के पुनीत राम को मिली 9वीं रैंक
CGPSC में कबीरधाम के युवाओं ने मारी बाजी, शशांक को 8वां रेंक, जानिए कैसे मिली कामयाबी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्रदेश का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर खेल कूद में आगे रहा है. लेकिन बीते एक दो सालों में जिले का परीक्षा परिणाम लगातार अच्छा नहीं रहा है. जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इसे गंभीरता से लिया है. कलेक्टर ने जिले के स्कूलों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

परीक्षा परिणाम सुधारने कर रही प्रयास : बीते शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहा. जिसके बाद से ही जिले की जीपीएम कलेक्टर लगातार स्कूलों में शैक्षणिक स्तर बढ़ाने और बच्चों के परीक्षा परिणाम सुधारने का प्रयास कर रही हैं. कलेक्टर एक तरफ स्कूलों में छात्रों से सीधे संवाद कर उन्हें कैरियर गाइडेंस दे रही हैं. वहीं दूसरी ओर लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसने और लगातार निगरानी करने के लिए प्रशासनिक प्रयास कर रही हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर का बयान (ETV Bharat)

आज जिला प्रशासन की टीम मेरे साथ स्कूल में आई है तो उसका उद्देश्य यह है कि तिमाही परीक्षा में बच्चों का रिजलेट कैसा रहा, बच्चों ने कैसे परफार्म किया, उनकी क्या समस्याएं हैं और आगे उनको हम कैसे बेहतर प्रदर्शनो के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इसलिए संकुल स्तर पर बच्चों से संवाद का एक कार्यक्रम रखा गया था : लीना कमलेश मंडावी, कलेक्टर, जीपीएम

छात्र छात्राओं से कलेक्टर का सीधा संवाद : अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद कलेक्टर ने संकुल स्तर पर निजी और सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं से सीधे संवाद किया. जिला प्रशासन की टीम के साथ कलेक्टर तीनों विकास खंडों के अलग अलग संकुलों का दौरा कर रही है. इन संकुलों के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी विद्यालयों के टॉप 3 स्टूडेंट्स से सीधे संवाद कर उन्हें बेहतर रिजल्ट लाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

टाइम मैनेजमेंट का दे रही टिप्स : कलेक्टर बच्चों से संवाद के दौरान उनके प्रश्नों के जवाब के साथ साथ उन्हें कैरियर गाइडेंस दे रही हैं. साथ ही टाइम मैनेजमेंट और सही तरीके से पढ़ाई करने के टिप्स भी दे रही हैं. कलेक्टर ने पूरा फोकस पढ़ाई पर करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रेरित किया है.

संकुल स्तर पर जितने भी हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे हैं, उनके बीच हम जावने वाले हैं. आज तीन संकुलो को कवर कर हमने शुरुआत की है. अगले हफ्ते का भी कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें 10वीं और 12वीं के बच्चों के साथ संवाद करना जारी रहेगा : लीना कमलेश मंडावी, कलेक्टर, जीपीएम

लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई : कलेक्टर नियमित रूप से किसी न किसी स्कूल में दौरा कर वहां के छात्र छात्राओं से सीधे संवाद कर रही हैं. सबसे पहले कलेक्टर ने शिक्षण कार्य में अपना शत प्रतिशत देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया. इसके साथ ही लापरवाह शिक्षकों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही हैं. कलेक्टर ने सभी समस्याओं को ठीक करने का आश्वासन स्टूडेंट्स को दिया है. यहां तक कि कलेक्टर ने अपने कार्यक्रम में किसी भी तरह की औपचारिकताएं न करने की हिदायत बीईओ से लेकर डीईओ और संबंधित प्राचार्यों को दी है.

छात्र छात्राओं में दिख रहा उत्साह : कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्र छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. कलेक्टर की यह कवायत जिले के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाकर बेहतर परिणाम लाने के लिए है. अपने हर दौरे में स्टूडेंट्स से मुलाकात कर कलेक्टर उनसे स्कूलों की समस्याओं से भी अवगत हो रही और उनका निराकरण भी कर रही है.

रविशंकर वर्मा CGPSC टॉपर: गांव के सरकारी स्कूल से शुरू हुई पढ़ाई, आज सफलता के शिखर पर
छोटे किसान के बेटे की CGPSC में बड़ी कामयाबी, दुर्ग के पुनीत राम को मिली 9वीं रैंक
CGPSC में कबीरधाम के युवाओं ने मारी बाजी, शशांक को 8वां रेंक, जानिए कैसे मिली कामयाबी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.