पटना: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है. इसके साथ ही कई जिलों का तापमान लुढक गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के बाद हवा की गति बढ़ने से 16 नवंबर से बिहार में तापमान में पहले से काफी ज्यादा गिरावट देखी जाएगी. विक्षोभ के गुरुवार को भारत के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंचने और शनिवार तक वहां से गुजरने की उम्मीद है.
तेज होगी हवा की रफ्तार: मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के रूप में एक बड़ा परिवर्तन उत्तर-पश्चिमी भारत में होगा. जैसा कि अनुमान था, इससे बड़े मौसम संबंधी बदलाव नहीं होंगे लेकिन वर्तमान में धीमी गति से चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाएं शनिवार के बाद रफ्तार पकड़ सकती हैं. जिससे आसमान साफ हो जाएगा, मौसम शुष्क हो रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/iKkX17O1W7
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 15, 2024
2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट: मौसम विभाग का यह भी कहाना है कि अगले तीन दिनों में प्रदेश केन्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. जबकि आने वाले सप्ताह में मौसम अधिकतर शुष्क रहने का अनुमान है. इस बीच, पटना, पूर्णिया, भागलपुर, सुपौल, गोपालगंज, बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, कटिहार और मुंगेर सहित बिहार के कई शहरों में नवंबर में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/9IjhEe1M1b
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 15, 2024
कम होने वाली है विजिबिलिटी: मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी तक सर्दी का अहसास न होने का कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का न होना है. जो कि इन इलाकों में अब तक कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ न आने के कारण हुआ है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में घने या मध्यम कोहरे के कारण सुबह के समय बिहार के उत्तरी भागों और आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी कम (1000 मीटर से कम) होने का भी अनुमान लगाया है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/qfPRRmFks3
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 15, 2024
मोसम की चेतावनीः मौसम ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार तक सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. वहीं बीते गुरुवार को इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था.
यह भी पढ़ेंः