नई दिल्ली: राजधानी में बारिश के बाद प्रदूषण में कमी आई है. मौसम विभाग ने अनुसार, सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं सोमवार के लिए येलो एलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को 6:30 बजे तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहेगा और हवा छह किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा बारिश की भी संभावना जताई गई है.
वहीं फरीदाबाद में सुबह तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 14 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 16 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 16 सेल्सियस और नोएडा में भी 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार के बाद आसमान साफ हो जाएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान एक बार फिर चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और ठंड बढ़ सकती है. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान लगाया गया है.
दूसरी तरफ प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड दिल्ली में सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 217 रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जो कि खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई 154, गुरुग्राम का 209, गाजियाबाद का 131, ग्रेटर नोएडा का 202 और नोएडा का 169 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो मुंडका में एक्यूआई 306, आरके पुरम में 269, पंजाबी बाग में 274, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 239, नेहरू नगर में 276, द्वारका सेक्टर 8 में 235 और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 239 दर्ज किया गया.
वहीं अशोक विहार में 201, जेएलएन स्टेडियम में 287, नरेला में 241, ओखला फेज टू में 258, वजीरपुर में 296, बवाना में 292, श्री अरविंदो मार्ग में 255, पूसा में 241, आनंद विहार में 239, न्यू मोती बाग में 206 में अलीपुर में 183, शादीपुर में 185, एनएसआईटी द्वारका में 140, डीटीयू में 139, आईटीओ में 170, सिरी फोर्ट में 139, मथुरा मार्ग 150, लोधी रोड में 130, आईजीआई एयरपोर्ट में 189, पटपड़गंज में 156, रोहिणी में 151, नजफगढ़ में 183, इहबास दिलशाद गार्डन में 102 और लोधी रोड में एक्यूआई 102 रहा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में यमुना नदी के किनारे फिर बसाया गया बांसेरा पार्क, बेमिशाल है इसकी खूबसूरती