यमुनानगर: मौसम विभाग ने हरियाणा के 17 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर, कैथल, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, हिसार, रोहतक, जींद और झज्जर जिला शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल सूबे में मौसम ड्राई बना हुआ है. आने वाले दिनों में हरियाणा में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है. फिलहाल उत्तर भारत समेत हरियाणा के 17 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 7.8 डिग्री रहा. जो सामान्य के आसपास है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. अभी हरियाणा का तापमान सामान्य बना हुआ है. इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के मुताबिक फिलहाल बारिश को कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही. अगले हफ्ते भी हरियाणा का मौसम शुष्क रहेगा.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 20-11-2024 pic.twitter.com/vwMvr9nkuW
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 20, 2024
हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 21 नवंबर 2024 की सुबह 7 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 रहा. इसके अलावा भिवानी का 179, बल्लभगढ़ का 276, बहादुरगढ़ का 386, चरखी दादरी का 340, फरीदाबाद का 237, फतेहाबाद का 213, गुरुग्राम का 328, हिसार का 229, जींद का 265, कुरुक्षेत्र का 234, करनाल का 165, कैथल का 255, मानेसर का 314, नारनौल का, 204, पंचकूला का 157, पलवल का 92, रोहतक का 307, सिरसा का 302, सोनीपत का 262 और यमुनानगर का एक्यूआई 193 रहा.
गुरुग्राम प्रसासन हुआ सख्त: दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के 14 जिले आते हैं. लिहाजा 14 जिलों में ग्रैप-4 लागू है. मतलब 14 जिलों में डीजल के ट्रकों, खनन और निर्माण कार्यों पर बैन है. गुरुग्राम नगर निगम ने प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए टीमें गठित की हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. जो प्रदूषण फैला रहे हैं या फिर ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नगर निगम की तरफ से लगभग 550 से ज्यादा चालान काटे गए हैं.