देहरादून: दिल्ली से देहरादून तक कोबरा गैंग के कोकीन सप्लाई करने वाला मुख्य विदेशी पैडलर जॉन बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पैडलर जॉन बाबा को राजपुर पुलिस ने धोरण पुल कैनाल रोड के पास से 31 लाख रुपए की 44.50 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है. आरोपी कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. वो मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है. जॉन बाबा अक्सर टूरिस्ट वीजा पर तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है.
बड़ी पार्टी का मिला था ऑर्डर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर देहरादून में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है. जिस पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से एक विदेशी नागरिक PASCAl JOHN को 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
🚨31 लाख रू0 कीमत की 44.50 ग्राम कोकिन के साथ कोबरा गैंग का शातिर विदेशी पैडलर (PASCAl JOHN निवासी तंज़ानिया) गिरफ्तार🔗
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) August 14, 2024
🚨पूर्व में कोबरा गैंग के दो विदेशी महिला तस्करो सहित 06 अभियुक्तो को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार#Uttrakhandpolice #Crime pic.twitter.com/gUo40qPKkW
कोबरा गैंग के दो पेडलर हो चुके हैं गिरफ्तार: पहले भी राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के 2 विदेशी पैडलर्स सहित कई अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. वो मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है. आरोपी डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पेडलर्स को कोकीन सप्लाई करता है. देहरादून में भी वह बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य जगहों पर कोकीन की सप्लाई करता है. उन्होंने बताया देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बड़ी पार्टी होनी थी, जिसके लिए उसे कोकीन सप्लाई करने को कहा गया. वह कोकीन लेकर देहरादून आया था. इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.