ETV Bharat / state

दून पुलिस ने तोड़ी कोबरा गैंग की कमर, विदेशी ड्रग पैडलर जॉन बाबा गिरफ्तार, पूछताछ में किये बड़े खुलासे - drug peddler john baba arrested - DRUG PEDDLER JOHN BABA ARRESTED

Drug peddler Cobra gang in Dehradun, Drug peddler john baba arrested दून पुलिस ने कोबरा गैंग के विदेशी पैडलर को गिरफ्तार किया है. विदेशी पैडलर की पहचान जॉन बाबा के नाम से हुई है. जॉन बाबा तंजानिया देश की नागरिक है. डिमांड के मुताबिक वो देश के अलग-अलग हिस्सों में कोकीन सप्लाई का काम करता था. ये सप्लाई एजेंट्स और पेडलर्स को होती थी.

drug peddler john baba arrested
विदेशी ड्रग पैडलर जॉन बाबा गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट @DehradunPolice)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 4:32 PM IST

विदेशी ड्रग पैडलर जॉन बाबा गिरफ्तार (ETV Bharat)

देहरादून: दिल्ली से देहरादून तक कोबरा गैंग के कोकीन सप्लाई करने वाला मुख्य विदेशी पैडलर जॉन बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पैडलर जॉन बाबा को राजपुर पुलिस ने धोरण पुल कैनाल रोड के पास से 31 लाख रुपए की 44.50 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है. आरोपी कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. वो मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है. जॉन बाबा अक्सर टूरिस्ट वीजा पर तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है.

बड़ी पार्टी का मिला था ऑर्डर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर देहरादून में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है. जिस पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से एक विदेशी नागरिक PASCAl JOHN को 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

कोबरा गैंग के दो पेडलर हो चुके हैं गिरफ्तार: पहले भी राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के 2 विदेशी पैडलर्स सहित कई अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. वो मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है. आरोपी डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पेडलर्स को कोकीन सप्लाई करता है. देहरादून में भी वह बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य जगहों पर कोकीन की सप्लाई करता है. उन्होंने बताया देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बड़ी पार्टी होनी थी, जिसके लिए उसे कोकीन सप्लाई करने को कहा गया. वह कोकीन लेकर देहरादून आया था. इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ं- कोकीन तस्करी में गिरफ्तार कोबरा गैंग की विदेशी महिला को बिना जानकारी के ठहराया, होटल संचालक पर केस दर्ज

विदेशी ड्रग पैडलर जॉन बाबा गिरफ्तार (ETV Bharat)

देहरादून: दिल्ली से देहरादून तक कोबरा गैंग के कोकीन सप्लाई करने वाला मुख्य विदेशी पैडलर जॉन बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पैडलर जॉन बाबा को राजपुर पुलिस ने धोरण पुल कैनाल रोड के पास से 31 लाख रुपए की 44.50 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है. आरोपी कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. वो मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है. जॉन बाबा अक्सर टूरिस्ट वीजा पर तंजानिया से दिल्ली आता जाता रहता है.

बड़ी पार्टी का मिला था ऑर्डर: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर थाना राजपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली की कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर देहरादून में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है. जिस पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धोरण पुल कैनाल रोड के पास से एक विदेशी नागरिक PASCAl JOHN को 44.50 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

कोबरा गैंग के दो पेडलर हो चुके हैं गिरफ्तार: पहले भी राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के 2 विदेशी पैडलर्स सहित कई अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है. वो मूल रूप से तंजानिया देश की नागरिक है. आरोपी डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पेडलर्स को कोकीन सप्लाई करता है. देहरादून में भी वह बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य जगहों पर कोकीन की सप्लाई करता है. उन्होंने बताया देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले बड़ी पार्टी होनी थी, जिसके लिए उसे कोकीन सप्लाई करने को कहा गया. वह कोकीन लेकर देहरादून आया था. इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ं- कोकीन तस्करी में गिरफ्तार कोबरा गैंग की विदेशी महिला को बिना जानकारी के ठहराया, होटल संचालक पर केस दर्ज

Last Updated : Aug 14, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.