ETV Bharat / state

कोबरा से सावधान, घर में 8 फीट ऊंचे पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने, उड़ गए लोगों के होश - Cobra in Home of Fatehabad - COBRA IN HOME OF FATEHABAD

Cobra entered the house in Fatehabad : सोचिए क्या हो जब कोबरा आपको सरप्राइज़ देते हुए आपके घर में घुस जाए और फुंफकारने लगे. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के फतेहाबाद में जहां पर ढिंगसरा गांव में कोबरा एक घर में घुस गया और दरवाजे पर लगे पर्दे वाले पाइप पर चढ़कर फुंफकारने लगा. कोबरा को अपने सामने देख घर के लोगों की हालत ख़राब हो गई. उन्होंने फौरन स्नैक कैचर को बुलाया और फिर कोबरा का रेस्क्यू किया गया. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Cobra entered the house in Fatehabad Haryana Video Surfaced rescued and released into the forest
फतेहाबाद के घर में कोबरा घुसने से सनसनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 21, 2024, 4:03 PM IST

कोबरा से सावधान, घर के पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने (Etv Bharat)

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद के घर में कोबरा घुसने से सनसनी फैल गई. फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव में कोबरा घर में घुसने के बाद पर्दे वाले पाइप पर चढ़कर बैठ गया और फुंफकारने लगाा. कोबरा को देखकर घर के लोगों की हालत खराब हो गई. स्नैक कैचर को कोबरा के बारे में ख़बर दी गई जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर कोबरा का रेस्क्यू करते हुए उसे घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

घर में पर्दे वाले पाइप पर चढ़ा कोबरा : फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव में आज एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिवार के लोगों ने 8 फीट ऊंचे लगे पर्दे के पाइप पर कोबरा को बैठे हुए देखा. कोबरा वहां बैठकर फुंफकार रहा था. तस्वीर देख घर के लोगों के होश फाख्ता हो गए. लोग किसी तरह घर से बाहर निकले और जीव रक्षा दल के सदस्य और स्नैक कैचर पवन जोगपाल को मामले की ख़बर दी.

घर में घुसे कोबरा का रेस्क्यू : पवन जोगपाल जब मौके पर पहुंचा तो उस वक्त भी कोबरा पर्दे के पाइप पर बैठकर फुंफकार रहा था. पवन जोगपाल भी कोबरा को देखकर हैरान था कि वो आखिर इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंच गया क्योंकि आमतौर पर सांप जमीन पर ही छुपने की जगह ढूंढता है. पवन जोगपाल ने बड़ी सावधानी के साथ कोबरा का रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ा. आपको बता दें कि कोबरा सांप काफी ज्यादा जहरीला होता है और अगर ये किसी इंसान को डस ले तो वक्त पर ट्रीटमेंट ना मिलने के चलते उसकी मौत भी हो सकती है.

Cobra entered the house in Fatehabad Haryana Video Surfaced rescued and released into the forest
कोबरा का रेस्क्यू (Etv Bharat)

भारत में सांपों की 250 से ज्यादा प्रजाति : भारत में सांपों की 250 से ज्यादा प्रजातियां है. इनमें से 4 से 5 प्रजातियों को सबसे ज्यादा घातक माना जाता है जिसमें कोबरा भी आता है. बताया जाता है कि जहरीले सांप के काटने पर 2 दांत के निशान बनते हैं, वहीं गैर जहरीले सांप के काटने पर कई छोटे-छोटे निशान बन जाते हैं.

world dangerous snake list see details
दुनिया के सबसे ख़तरनाक सांप (Etv Bharat)

सांप घर में घुस जाए तो क्या करें ? : अगर आपके घर में भी सांप घुस जाए तो डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है. फौरन ऐसे हालात में सांप से दूरी बना लें और वन विभाग या स्नैक कैचर को मामले की ख़बर दें. वहीं अगर सांप किसी को काट लें तो फौरन काटने की जगह को साबुन और साफ पानी से धोना चाहिए. साथ ही उस पर साफ कपड़े से घाव का ड्रेसिंग कर देना चाहिए. देखिए ध्यान रहें कि ड्रेसिंग इस तरह से हो कि ब्लड की सप्लाई ना रुकें और जितनी जल्दी हो सके अस्पताल जाकर डॉक्टर से ट्रीटमेंट लें.

examples of Snake Bite
काटने वाला सांप जहरीला है या नहीं (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें : आ गया लाल आंखों वाली बीमारी कंजंक्टिवाइटिस का मौसम, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

कोबरा से सावधान, घर के पर्दे पर चढ़ लगा फुंफकारने (Etv Bharat)

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद के घर में कोबरा घुसने से सनसनी फैल गई. फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव में कोबरा घर में घुसने के बाद पर्दे वाले पाइप पर चढ़कर बैठ गया और फुंफकारने लगाा. कोबरा को देखकर घर के लोगों की हालत खराब हो गई. स्नैक कैचर को कोबरा के बारे में ख़बर दी गई जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर कोबरा का रेस्क्यू करते हुए उसे घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

घर में पर्दे वाले पाइप पर चढ़ा कोबरा : फतेहाबाद के ढिंगसरा गांव में आज एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिवार के लोगों ने 8 फीट ऊंचे लगे पर्दे के पाइप पर कोबरा को बैठे हुए देखा. कोबरा वहां बैठकर फुंफकार रहा था. तस्वीर देख घर के लोगों के होश फाख्ता हो गए. लोग किसी तरह घर से बाहर निकले और जीव रक्षा दल के सदस्य और स्नैक कैचर पवन जोगपाल को मामले की ख़बर दी.

घर में घुसे कोबरा का रेस्क्यू : पवन जोगपाल जब मौके पर पहुंचा तो उस वक्त भी कोबरा पर्दे के पाइप पर बैठकर फुंफकार रहा था. पवन जोगपाल भी कोबरा को देखकर हैरान था कि वो आखिर इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंच गया क्योंकि आमतौर पर सांप जमीन पर ही छुपने की जगह ढूंढता है. पवन जोगपाल ने बड़ी सावधानी के साथ कोबरा का रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ा. आपको बता दें कि कोबरा सांप काफी ज्यादा जहरीला होता है और अगर ये किसी इंसान को डस ले तो वक्त पर ट्रीटमेंट ना मिलने के चलते उसकी मौत भी हो सकती है.

Cobra entered the house in Fatehabad Haryana Video Surfaced rescued and released into the forest
कोबरा का रेस्क्यू (Etv Bharat)

भारत में सांपों की 250 से ज्यादा प्रजाति : भारत में सांपों की 250 से ज्यादा प्रजातियां है. इनमें से 4 से 5 प्रजातियों को सबसे ज्यादा घातक माना जाता है जिसमें कोबरा भी आता है. बताया जाता है कि जहरीले सांप के काटने पर 2 दांत के निशान बनते हैं, वहीं गैर जहरीले सांप के काटने पर कई छोटे-छोटे निशान बन जाते हैं.

world dangerous snake list see details
दुनिया के सबसे ख़तरनाक सांप (Etv Bharat)

सांप घर में घुस जाए तो क्या करें ? : अगर आपके घर में भी सांप घुस जाए तो डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है. फौरन ऐसे हालात में सांप से दूरी बना लें और वन विभाग या स्नैक कैचर को मामले की ख़बर दें. वहीं अगर सांप किसी को काट लें तो फौरन काटने की जगह को साबुन और साफ पानी से धोना चाहिए. साथ ही उस पर साफ कपड़े से घाव का ड्रेसिंग कर देना चाहिए. देखिए ध्यान रहें कि ड्रेसिंग इस तरह से हो कि ब्लड की सप्लाई ना रुकें और जितनी जल्दी हो सके अस्पताल जाकर डॉक्टर से ट्रीटमेंट लें.

examples of Snake Bite
काटने वाला सांप जहरीला है या नहीं (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : IPS ऑफिसर बताकर Instagram पर दोस्ती, होटल में रेप के बाद खेलता रहा "ब्लैकमेलिंग" का गंदा खेल

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, 3 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें : आ गया लाल आंखों वाली बीमारी कंजंक्टिवाइटिस का मौसम, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.