धनबादः कोयलांचल के बीसीसीएल लोदना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी के देवप्रभा आउटसोर्सिंग में फायरिंग हुई है. यहां पर बाइक से बोरे में भरकर कोयला ले जा रहे लोगों को रोकना सीआईएसएफ टीम को महंगा पड़ गया. कोयला ले जा रहे बाइक को सीआईएसएफ टीम के द्वारा रोके जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंच गयीं.
इन महिलाओं ने सीआईएसएफ टीम को चारों ओर से घेर लिया. इसी बीच महिलाओं ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. महिलाओं के बीच घिरी सीआईएसएफ की टीम अपनी जान बचाने के लिए उनको कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग करने के बाद सीआईएसएफ की टीम जान बचाकर भागी. इसी बीच स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
सीआईएसएफ कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को डिप्टी कमांडेंट विवेक चौधरी के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे. माइंस के अंदर कोयला चोरी कर ले जाते देख सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान मौके से कोयला चोरों को भगाने लगे. इस दौरान बाइक से ले जा रहे दो कोयला चोर को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ लिया. जिसके बाद पास के बालूगद्दा से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पंहुच गए और सीआईएसएफ के जवानों को चारों ओर से घेर लिया और पत्थरबाजी करने लगे.
सीआईएसएफ की टीम ने अपने आप को बचाने के लिए 8 राउंड हवाई फायरिंग की. इस पत्थरबाजी में 8 सीआईएसएफ जवान को चोट आई है. जिसमें दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना में कई महिलाएं भी घायल हुई हैं. घटना को लेकर सीआईएसएफ की ओर से घनुवाडीह थाना में लिखित शिकायत की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- दुस्साहस: आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर सीसीएल गार्ड पर जानलेवा हमला, संगठित अपराधियों की करतूत - Attack on CCL guard
इसे भी पढ़ें- कोयला लदा ठेला जब्त किये जाने के विरोध में छात्र सड़क पर उतरे, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, रोड जाम - Student protest for coal
इसे भी पढ़ें- दुमका में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने दर्जनों अवैध कोयला खदानों और सुरंगों को किया ध्वस्त