ETV Bharat / state

विधानसभा में बुलडोजर जैसे एक्शन में CM योगी; पढ़िए- कैसे सपा पर चुन-चुनकर किया हमला, विरोधियों को भी दिखाया आईना - CM YOGI SPEECH - CM YOGI SPEECH

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन पूरे तेवर नजर में आए. इस दौरान सीएम ने समाजवादी पार्टी को चारों तरफ से घेरा. यहां पढ़ें सीएम योगी के भाषण की प्रमुख बातें.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 6:16 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 11:59 AM IST

लखनऊः मानसूत्र सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे तेवर में दिखाई दिए. समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों का सीएम योगी ने चुन-चुनकर जवाब दिया. सीएम ने सपा के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

इस दौरान सीएम योगी ने सपाइयों के आपराधिक इतिहास का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं, जिसे खत्म करना ही होगा. इसके साथ ही स्पष्ट किया कि वे कहीं जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई भी जारी रखने की बात कही.

अयोध्या में नाबालिग से रेप का आरोपी सपा नेता: सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में अति पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप में समाजवादी पार्टी का नेता मोईन शामिल है, जो सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा भी है. लेकिन सपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. यही नहीं हरदोई की दुर्भाग्यपूर्ण एक घटना में समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरे उर्फ वीरेंद्र यादव है. उस पर 28 केस दर्ज हैं. ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे.

लखनऊ के गोमतीनगर की घटना के आरोपियों के गिनाए नाम: लखनऊ के गोमतीनगर में बुधवार को बीच सड़क पर तेज बारिश के बीच महिला के साथ छेड़खानी करने वालों का नाम लेकर सीएम ने कहा कि इस घटना में भी पवन यादव, मोहम्मद अरबा जैसे आरोपी हैं. ये सद्भावना वाले लोग हैं. इनके लिए सद्बाभावना नहीं बुलेट ट्रेन चलाएंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है. जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा वो खुद भुक्तभोगी होगा.

सपा सरकार में ओबीसी को 27 फीसदी भी नहीं मिलता था आरक्षण: सीएम ने कहा कि सपा के कार्यकाल में हुई भर्ती में ओबीसी को 27 फीसदी भी आरक्षण नहीं मिलता था. लोक सेवा आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि अब ओबीसी, एससी, एसटी को 60 फीसदी से अधिक आरक्षण मिला है. पिछली सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों में पिक एंड चूज होता था. चाचा एवं भतीजा की कंपनी वसूली के लिए निकलती थी और पैसा लेकर लेखपालों की तैनाती होती थी.

2027 विधानसभा चुनाव में सपा सफाचट हो जाएगी: सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खटाखट कहने वाले 2027 में सफाचट होने के लिए तैयार रहें. जिस कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान समाप्त करने को लेकर लोगों को गुमराह किया, उसके साथ उसकी गोद में सपा बैठी है. सपा बुलडोजर से डरती है. यह बुलडोजर अपराधियों पर चलता रहेगा और सरकार मजबूती के साथ चलती रहेगी.

CM योगी- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं: सीएम योगी ने सदन में कहा कि मैं नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं. मुझे कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए. प्रतिष्ठा तो मेरे मठ में प्राप्त हो जाती. मैं जनता की सेवा करने के लिए आया हूं और वह करता रहूंगा. सरकार मजबूती के साथ चलती रहेगी. सीएम योगी ने पंचतंत्र की एक कहानी का जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि 'काठ की हंडिया' बार-बार नहीं चढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-CM योगी का सदन से सख्त संदेश; बोले-गोमती नगर घटना में पवन यादव-शाबाज आरोपी, इनपर सद्भावना नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी

लखनऊः मानसूत्र सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे तेवर में दिखाई दिए. समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों का सीएम योगी ने चुन-चुनकर जवाब दिया. सीएम ने सपा के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.

इस दौरान सीएम योगी ने सपाइयों के आपराधिक इतिहास का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं, जिसे खत्म करना ही होगा. इसके साथ ही स्पष्ट किया कि वे कहीं जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई भी जारी रखने की बात कही.

अयोध्या में नाबालिग से रेप का आरोपी सपा नेता: सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में अति पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप में समाजवादी पार्टी का नेता मोईन शामिल है, जो सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा भी है. लेकिन सपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. यही नहीं हरदोई की दुर्भाग्यपूर्ण एक घटना में समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरे उर्फ वीरेंद्र यादव है. उस पर 28 केस दर्ज हैं. ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे.

लखनऊ के गोमतीनगर की घटना के आरोपियों के गिनाए नाम: लखनऊ के गोमतीनगर में बुधवार को बीच सड़क पर तेज बारिश के बीच महिला के साथ छेड़खानी करने वालों का नाम लेकर सीएम ने कहा कि इस घटना में भी पवन यादव, मोहम्मद अरबा जैसे आरोपी हैं. ये सद्भावना वाले लोग हैं. इनके लिए सद्बाभावना नहीं बुलेट ट्रेन चलाएंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है. जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा वो खुद भुक्तभोगी होगा.

सपा सरकार में ओबीसी को 27 फीसदी भी नहीं मिलता था आरक्षण: सीएम ने कहा कि सपा के कार्यकाल में हुई भर्ती में ओबीसी को 27 फीसदी भी आरक्षण नहीं मिलता था. लोक सेवा आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि अब ओबीसी, एससी, एसटी को 60 फीसदी से अधिक आरक्षण मिला है. पिछली सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों में पिक एंड चूज होता था. चाचा एवं भतीजा की कंपनी वसूली के लिए निकलती थी और पैसा लेकर लेखपालों की तैनाती होती थी.

2027 विधानसभा चुनाव में सपा सफाचट हो जाएगी: सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खटाखट कहने वाले 2027 में सफाचट होने के लिए तैयार रहें. जिस कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान समाप्त करने को लेकर लोगों को गुमराह किया, उसके साथ उसकी गोद में सपा बैठी है. सपा बुलडोजर से डरती है. यह बुलडोजर अपराधियों पर चलता रहेगा और सरकार मजबूती के साथ चलती रहेगी.

CM योगी- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं: सीएम योगी ने सदन में कहा कि मैं नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं. मुझे कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए. प्रतिष्ठा तो मेरे मठ में प्राप्त हो जाती. मैं जनता की सेवा करने के लिए आया हूं और वह करता रहूंगा. सरकार मजबूती के साथ चलती रहेगी. सीएम योगी ने पंचतंत्र की एक कहानी का जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि 'काठ की हंडिया' बार-बार नहीं चढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-CM योगी का सदन से सख्त संदेश; बोले-गोमती नगर घटना में पवन यादव-शाबाज आरोपी, इनपर सद्भावना नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी

Last Updated : Aug 2, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.