लखनऊः मानसूत्र सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे तेवर में दिखाई दिए. समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों का सीएम योगी ने चुन-चुनकर जवाब दिया. सीएम ने सपा के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
समाजवादी पार्टी के समय में Pick & Choose होता था... pic.twitter.com/dmdvUrJKhO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
इस दौरान सीएम योगी ने सपाइयों के आपराधिक इतिहास का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं, जिसे खत्म करना ही होगा. इसके साथ ही स्पष्ट किया कि वे कहीं जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई भी जारी रखने की बात कही.
अयोध्या में नाबालिग से रेप का आरोपी सपा नेता: सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में अति पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप में समाजवादी पार्टी का नेता मोईन शामिल है, जो सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा भी है. लेकिन सपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. यही नहीं हरदोई की दुर्भाग्यपूर्ण एक घटना में समाजवादी पार्टी का पूर्व जिलाध्यक्ष वीरे उर्फ वीरेंद्र यादव है. उस पर 28 केस दर्ज हैं. ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे.
ऐसे अपराधियों को माला पहनाएंगे क्या?
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
ये अपराधी समाज के सबसे बड़े कलंक हैं, कोढ़ हैं और इस कोढ़ को जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी... pic.twitter.com/U0F6eKnXTu
लखनऊ के गोमतीनगर की घटना के आरोपियों के गिनाए नाम: लखनऊ के गोमतीनगर में बुधवार को बीच सड़क पर तेज बारिश के बीच महिला के साथ छेड़खानी करने वालों का नाम लेकर सीएम ने कहा कि इस घटना में भी पवन यादव, मोहम्मद अरबा जैसे आरोपी हैं. ये सद्भावना वाले लोग हैं. इनके लिए सद्बाभावना नहीं बुलेट ट्रेन चलाएंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है. जो भी व्यक्ति अराजकता पैदा करने की कोशिश करेगा वो खुद भुक्तभोगी होगा.
खटाखट-खटाखट, 2027 में 'सपा-चट' pic.twitter.com/ukhasprO0o
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
सपा सरकार में ओबीसी को 27 फीसदी भी नहीं मिलता था आरक्षण: सीएम ने कहा कि सपा के कार्यकाल में हुई भर्ती में ओबीसी को 27 फीसदी भी आरक्षण नहीं मिलता था. लोक सेवा आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि अब ओबीसी, एससी, एसटी को 60 फीसदी से अधिक आरक्षण मिला है. पिछली सरकार के कार्यकाल में सरकारी नौकरियों में पिक एंड चूज होता था. चाचा एवं भतीजा की कंपनी वसूली के लिए निकलती थी और पैसा लेकर लेखपालों की तैनाती होती थी.
मैं यहां नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं, कतई नहीं... pic.twitter.com/sLSevY2GRu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
2027 विधानसभा चुनाव में सपा सफाचट हो जाएगी: सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में खटाखट कहने वाले 2027 में सफाचट होने के लिए तैयार रहें. जिस कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान समाप्त करने को लेकर लोगों को गुमराह किया, उसके साथ उसकी गोद में सपा बैठी है. सपा बुलडोजर से डरती है. यह बुलडोजर अपराधियों पर चलता रहेगा और सरकार मजबूती के साथ चलती रहेगी.
गोमतीनगर की घटना को हमने गंभीरता से लिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
महिला सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा... pic.twitter.com/zatD9qTwUw
CM योगी- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं: सीएम योगी ने सदन में कहा कि मैं नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं. मुझे कोई प्रतिष्ठा नहीं चाहिए. प्रतिष्ठा तो मेरे मठ में प्राप्त हो जाती. मैं जनता की सेवा करने के लिए आया हूं और वह करता रहूंगा. सरकार मजबूती के साथ चलती रहेगी. सीएम योगी ने पंचतंत्र की एक कहानी का जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि 'काठ की हंडिया' बार-बार नहीं चढ़ेगी.